5G Kya hai.और ये इंडिया मे कब तक आएगा?
5g kya hai :-5g Network, से रिलेटेड काफी सरे सवाल आपके मन में आरहे होंगे,की यह 5g technology क्या है. और यह कैसे काम करता है. और यह कब तक india में आएगा.
( 5g kya hai )इन सभी बातों को हम निचे step by step, आपको समझनेकी कोशिश करेंगे.

क्या आप जानते है 5g technology क्या है और यह कैसे काम करता hai? क्या 4g से 5g बेहतर रहेगा ? अगर आप इन सवालों का जवाब जानना चाहते है थो आपको यह post जरूर पड़नी चाहिए.
पहले लोग basic phones इस्तेमाल करते थे. लेकिन अभी के genration के लोग smart phones का इस्तेमाल कर रहे है.
पहले के फ़ोन्स में wire से charging करते थे,लेकिन अभी के टाइम में wireless charging से काम चला रहे है.
जिस तरहr मोबाइल internet का सफर भी 1g से लेकर 4g तक तय करचुका है.और इसमें आने वाली नयी पीढ़ी को 5g का नाम दिया गया है.
अगर हम पिछले कुछ साल को देखे थो, यह हर 10 years में 1 genration की बढ़ोतरी मोबाइल टेक्नोलॉजी के field में होरही है.जैसे सब से पहले का genration की शुरुवात निचे देखे.
Generation (1G) सन 1980s में.
(2G) सन 1990s में.
(3G) सन 2000s में.
(4G) सन 2010s में.
(5G) अब अगली इसकी बरी है.
समय के साथ साथ हम भी smarter technology के और कदम बडा रहे है. आज हम 5G क्या है. और यह कैसे काम करता है. इन्ही विषयों पर जानकारी देंगे.थो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है.
5g kya hai ?– 5G Technology in Hindi
Internet के युग में 5G को आने वाली एक नई पीढ़ी कहा जासकता है. इसका speed हमारे मौजूदा 4g speed से 100 गुना तेज होगा. यानि अभी 4g में 100mbps की स्पीड मिल रही है,
वही 5G में 1GB की speed देखनेको मिलेगी.
5g network में कम समय में अधिक डेटा संचारित करने में सक्षम होगा.
मोबाइल नेटवर्क की यह आने वाली नई generation पीढ़ी,नई तकनीकों की श्रृंखला का समर्धन करेगा. जो अभी ठीक तरह से available नहीं है.
2023 तक यह भारत में high speed internet से धमाका मचने की उम्मीद की जा सकती है.
2012 में airtel द्वारा 4g network को सबसे पहले india में लॉन्च किया गया था,4G और 5G में अंतर यह है, की 4g network सिर्फ क्षमता पर केंद्रित होती है, वही 5g क्षमता और speed पर दोनों पर केंद्रित होगा.
भारत में अभी 4g चल रहा. लेकिन टेलिकॉम कंपेनिस नेक्स्ट जनरेशन को लाने की तैयारी में है.
5G network के features:-
(5g kya hai)
5G Technology के कुछ विशेष features हम अभी जानते है.5G technology में ऐसा क्या है,जो अभी के मौजूदा 4G के technology में नहीं है.चलिए जानते है.
इसमें Up to 10Gbps data rate का होना. इसके साथ 10 to 100x की rate में network improvement होना 4G और 4.5G networks की तुलना में.
millisecond latency का होना
इसमें 1000x bandwidth per unit area का होना
इसमें हम Up to 100x number के connected devices per unit area (अगर हम 4G LTE के साथ तुलना करें) तक connect कर सकते हैं
energy save करने में काफी मदद करता है. जिसके चलते ये लगभग 90% तक network energy usage कम करने में मदद करता है
इसके अलावा ये 100% coverage प्रदान करता है
इसमें आप low power LOT DEVICES की करीब 10 सालों तक आपको power प्रदान कर सकती है का इस्तमाल कर सकते हैं
इसमें infrastructural development करने में काफी कम लागत लगती है
5G कैसे काम करता है ?
- 4G में longer distence को cover करने के लिए,high -power cell towers की जरुरत होती है.वही 5g में wireless signals को transmit करने के लिए बहुत सरे small cell stations की जरुरत पड़ती है.
- Wireless network में cell sites होते है.इनको sectors में अलग करदिया जाता है.
- यह sectors radio waves की मदत से डाटा को सेंड करते है.
- 5g का foundation Fourth Generation 4G wireless technology ने ही किया था.
- यहाँ पर multiple small cells का इस्तमाल इसलिए होता है.
- क्यूंकि ये millimeter wave spectrum में — band of spectrum हमेशा 30 GHz से 300 GHz के भीतर ही होती है
- यह सिर्फ शार्ट distence पर ही काम करता है.
- यदि हम पहले generations के wireless technology की बात करें तब इसमें spectrum की lower-frequency bands का इस्तमाल होता था.
- इसके साथ millimeter wave challenges जिससे की distance और interference ज्यादा होती है.
- इससे जूझने के लिए wireless industry ने 5G networks में lower-frequency spectrum का इस्तमाल करने का सोचा है.
- जिससे Network operators उस spectrum का इस्तमाल कर सकें जो की उनके पास पहले से ही मेह्जुद है.
भारत में 5g कब lounch होगा ?
- DOT ने 2022 के अंत तक भारत के 13 शहरों में 5G नेटवर्क की स्थापना की पुष्टि की है.
- जिसमें मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, गुरुग्राम, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जामनगर, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ और गांधीनगर जैसे शहर शामिल हैं.
- रिपोर्टों के अनुसार, Jio, Airtel और यहां तक कि Vodafone ने पहले ही 13 शहरों में अपनी परीक्षण साइटें स्थापित कर ली हैं.
- जिन्हें 5G सेवाएं मिलने की उम्मीद है। रिपोर्टों के अनुसार,
- एयरटेल और जियो ने भारत में 5जी सेवाओं को शुरू करने वाले पहले ऑपरेटर होने का दावा किया है.
यह भी देखें :-
Redmi 11 prime serice price and specifications