aadhar card par kitne sim chalu hai, ek adhar par kitne sim hai, aadhar se kitne sim hai, apne aadhar card se kitne sim hai, aadhar card se kitne sim chalu hai kaise pata kare.
Aadhar card par kitne sim chalu hai kaise pata kare : नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे इस blogpost पर. आज हम इस article के जरिये बताने वाले है की आपके Aadhar card पर कितने sim chalu है, तो दोस्तों इस जानकारी के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहे.
दोस्तों, क्या आप यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आपके आधार कार्ड में कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं? तब आप सही जगह पर आए हैं. आज हम इससे जुड़ी सारी जानकारी बताने जा रहे हैं.
आज हम इस article में आपको बतायेंगे की आपके aadhar card par kitne sim chalu hai. तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है.
आज के समय में मोबाइल का इस्तेमाल हर कोई करता है चाहे वो बच्चा हो या बड़ा, और इसे चलाने के लिए सिम का इस्तेमाल किया जाता है. बिना सिम के हम न तो किसी को कॉल कर सकते हैं और न ही अपने मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जैसे-जैसे तकनीक बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसके इस्तेमाल के तरीके और भी आसान होते जा रहे हैं. इसी तरह सिम की जगह ई-सिम की भी सुविधा बहुत जल्द देखने को मिलेगी. लेकिन इस ई-सिम को चलाने के लिए भी आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल देनी होगी. यानी हमें खरीदने के लिए आधार कार्ड की जरूरत है.
वैसे दोस्तों आधार कार्ड का इस्तेमाल कई जगह होता है. हम भारत में जहां भी जाते हैं, हमसे हमारा आधार कार्ड मांगा जाता है. जैसे स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या किसी सरकारी या निजी काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हम सभी उन्हें अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी देते हैं.
ऐसे में हमारे द्वारा दी गई जानकारी को कुछ गलत हाथों में जाने की संभावना बहुत बढ़ जाती है. इससे वह इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है. आज हम इस नुकसान से बचने का उपाय बताने जा रहे हैं. जिससे आप पता लगा सकते हैं कि आपके Aadhar Card से कितने SIM चालू है. तो चलिए जानते है.
aadhar card par kitne sim chalu hai कैसे पता करे.

दोस्तों अगर आप आपके aadhar card par kitne sim chalu hai जानने के लिए निचे बताये गये सभी steps को follow करना होगा.
- सबसे पहले आपको tafcop.dgtelecom.gov.in website जाना होगा. यहा आप अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल सिम के बारे में पता कर सकते है.
- Website को open करने के बढ़ आपको एक ENTER YOUR MOBILE NUMBER का option दिखाई देगा.
- अपना मोबाइल नंबर डालकर request OTP पर CLICK करे.

- अब आपके द्वारा दिये गये नंबर पर एक OTP आएगा. इस otp को वहा डालकर validate पर click करे.

- अब आपके सामने एक नया पेज open होगा, जिसमे आपके aadhar card पर जितने में sim acive है वह सभी आपको यहा दिख जायेंगे. अगर यहा कोई नंबर ऐसा है जो आपका नहीं है तो आप यहा से तुरंत बंद करवा सकते है.

- आपके द्वारा दिये गये request ” This Is Not My Number ” के बढ़ आपके aadhar से link हुए उस नंबर को रिव्यु करने के बाद वो नंबर आपके aadhar से अनलिंक कर दिया जाएगा.
इस तरह से आप अपने aadhar card पर कितने mobile numbers active है जान सकते है. और उसे रोक भी सकते है.
आपके नाम से लिए गये सिम का होसकता है गलत इस्तेमाल
जी हां दोस्तों ! अगर आपके नाम से लिए गयी sim किसी गलत व्यक्ति के हाथों लगती है तो वह उस sim का गलत इस्तेमाल कर सकता है.
अगर ऐसा होता है तो सबसे पहले police आपको हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी. इसलिए आपको पता होना चाइये की आपके आधार कार्ड से कौन-कौन से नंबर चालू हैं.
Aadhar card को अपने मोबाइल नंबर से link करें.
Aadhar card पर लिए गये Sim की संख्या को जानने के लिए आपको अपने mobile number को aadhar से लिंक करना है. इसके लिए आप aadhar के official website UIDAI पर जाकर Get Aadhaar ऑप्शन का चुनाव कर Download Aadhar करना है.
अब screen पर आपको view more पर click करना है जिससे Aadhaar online services खुलेगा. यहा आपको capcha type करना है. इसके बढ़ आपको मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन करने को कहा जाएगा इसे verify करते ही आपके स्क्रीन पर आधार से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी.
सवाल और जवाब FAQ
मेरे नाम से कितनी सिम है कैसे पता करें?
सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट tafcop.dgtelecom.gov.in को ओपन करना है. इसके पश्चात होम स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है और उसके नीचे Request OTP पर क्लिक करना है. आप अपना ओटीपी डालकर Validate पर क्लिक करना है. इसके बाद आप के आधार कार्ड से जितने भी सिम लिए हुए हैं, उन सभी के नंबर स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
आधार कार्ड से कितने Sim Card Activate करवा सकते हैं?
Trai- Telecom Regulatory Authority of India के अनुसार एक व्यक्ति अपने आधार कार्ड से सिर्फ 9 Sim Activate करवा सकते हैं