नमस्कार दोस्तों ! हमारे ब्लॉग Desijankari के एक नए लेख में आपका स्वागत है. आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि Auto Blogging Kya Hai, Auto Blogging Kaise Kare, Auto Blogging के फायदे और नुकसान क्या हैं.
दोस्तों ! अक्सर लोग ब्लॉगिंग करना चाहते हैं, लेकिन समाज को नहीं पते कि Blog में क्या लिखा जाए. ऐसे लोगों के लिए Auto Blogging एक जरिया बन सकता है. Auto Blogging start करने के बाद आपको कोई article लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि सभी लेख अपने आप प्रकाशित हो जाते हैं.
auto blogging सामान्य blogging से थोड़ी अलग है. इसलिए कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि auto blogging एडसेंस स्वीकृत होगा या नई. स्वीकृत होने पर भी क्या यह Google सर्च इंजन पर रैंक करेगा, kya auto blogging kya genuine hai. मैं इस लेख के माध्यम से आपके इन सवालों का जवाब देने जा रहा हूं. दोस्तों इस जानकारी के लिए लेख के अंत तक बने रहें.
Auto Blogging Kya Hai ?

Auto Blogging इसके नाम से ही पता चलता है की यह एक AI आधारित सिस्टम है. मतलब की Automatic तरीके से ब्लॉग्गिंग करना. auto blogging एक ऐसा process है जिसमे आप new blog बनाकर Automatic उस पर Article publish करवा सकते है. इसके लिए आपको Auto Blogging का सेटअप करना होता है.
Auto Blogging Kya Hai : auto blogging में आपको किसी दूसरी website का RSS FEED use करके अपने blog पर content publish करवाना होता है. इसमें होता यह है. अपने जिस website से RSS FEED को लिया है उस ब्लॉग पर जब भी कोई नई पोस्ट पब्लिश करता है. तब आपके ब्लॉग पर भी वह पोस्ट automatically पब्लिश होजोएगी.
ऑटो ब्लॉगिंग की खासियत यह है कि आपको कंटेंट को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी. यहां कॉपीराइट मिलने की संभावना भी बोहत कॉम है. क्योंकि आपके ब्लॉग पर प्रकाशित वेबसाइट का क्रेडिट भी अपने आप जुड़ जाता है. लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको SEO करना होगा.
दोस्तों Auto Blogging Kya Hai यह थो आप समाज गए होंगे. अब हम auto blogging करने के लिए क्या चाहिए इसके बारे में बात करते है.
Auto Blogging के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?
Auto blogging के लिए आपको निचे दिये गए चीजों की जरुरत होती है.
1. Blog ( चाहे वह Google का free Blogger.Com हो या फिर paid wordpress आप किसी पर भी बना सकते है.
2. आपको उस blog या website का RSS Feed URL use करना है जिसे आप अपने Blog पर पब्लिश करना चाहते हैं.
3. Automatic plugin इसकी मदत से ही आप आटोमेटिक पोस्ट अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर सकते है.
Auto blogging kaise kare ?
चलिए अब जानते हैं Blogger और WordPress ब्लॉग पर Auto Blogging कैसे करें
- आपको सबसे पहले एक नई email id बनाना है.
- Adsence account create करना है.
- Blogger.com या फिर wordpress पर अपना ब्लॉग क्रिएट करना है.
- अपने ब्लॉग पर आटोमेटिक प्लगइन इनस्टॉल करे.
- आपको जिस साइट की पोस्ट कॉपी करना है उस ब्लॉग का Feed Url को प्लगइन पर सेट कीजिये.
दोस्तों अगर आपके पास पहले से ही ब्लॉग है थो आप auto blogging के लिए अलग से email id और नया adsence account बनाये. क्यों की वह ID ब्लॉक होने पर आपके अन्य ब्लॉग पर इसका असर नहीं पड़ेगा.
Free Blogger पर Auto blogging kaise kare ?
अगर आप blogger पर auto blogging करना कहते है थो आप IFTTT वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिया आपको Blogger.com पर एक ब्लॉग create करना होगा. Blog क्रिएट करने के बढ़ आपको IFTTT वेबसाइट पर जाकर sing up करना है.
Sing up करने के बढ़ आपको उस website का rss feed यहा setup करना है जिसे आप अपने ब्लॉग पर auto blog करना कहते है. इसतरह आप अपने ब्लॉग के साथ कनेक्ट करके Auto Blogging कर सकते हैं.
WordPress par Auto blogging kaise kare ?
WordPress par Auto Blogging kaise kare: इसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी. इस डोमेन को होस्टिंग से जोड़कर आपको अपना ब्लॉग सेट करना होगा. वर्डप्रेस पर ऑटो ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको एक प्लगइन इनस्टॉल करना होगा. प्लगइन का नाम wp Automatic है. यह एक प्रिमियम प्लगइन है इसलिए आपको इसे अलग से खरीदना होगा.
Auto blogging kaise kare, Auto blogging kaise kare, Auto blogging kaise kare, Auto blogging kaise kare
दोस्तों ! Wp automatic plugin आपको wordpress पर देखने को नहीं लिलेगा. क्यूंकि यह एक third party plugin है. आप इसे google per serch करके इसका GPL version ख़रीदे के इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बढ़ आपको अपने wordpress डैशबोर्ड पर जाना है. वहा plugin के section को click करना है. यहा आपको uploade प्लगिन का ऑप्शन दिखेगा वहा click करके इस प्लगइन को uploade करना है.
Plugin को setup करने के बढ़ आपको इसमें एक नई campaign create करना होता है. जिसमे आपको उस website का Rss Feed लिंक करना है जिस ब्लॉग के पोस्ट अपने ब्लॉग में पब्लिश करना चाहते हैं. इसके बढ़ जो भी जरुरी setting करनी है वह करके Publish Campaign पर क्लिक कर देना है. ऐसे आपका Auto Blogging का सेटअप कम्पलीट हो जायेगा.
” दोस्तों यहा तक आप समाज गए होंगे की Auto blogging kaise kare अब हम इसके फैयदे और नुकसान के बारे में बताएँगे. “
Auto blogging के फैयदे क्या है ?
Auto blogging करने के फियदे :
- Wp plogin को setup करने के बढ़ आपको पोस्ट लिखने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
- अगर आपके पस पोस्ट लिकने का समय नहीं है थो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.
- आप इससे पैसे भी कमा सकते है.
- और अगर आप अपने ब्लॉग पर traffic बढ़ाना चाहते है थो इसे सोशल मिडिया पर शेर भी कर सकते है.
Auto blogging के नुकसान क्या है ?
- Auto blogging में आपके पोस्ट किसी और website से publish होने के कारन यह यह copy content माना जायेगा.
- इसके लिए google आपके blog को Penalize भी कर सकता है.
- Copy content होने के कारन आपके ब्लॉग पर copy right claim का खतरा बना रहता है.
- सही तरह स्व SEO ना करने की वजह से आपका पोस्ट google के सर्च इंजन पर रैंक नहीं करेगा.
- Auto blogging में adsence का approval nahi मिलता. ( आपको पहले अपने blog को adsence approval करके auto blogging करना है )
” वैसे थो मैं auto blogging करने की सलाह नहीं दूंगा. यह आप सोंच विचार करके कीजियेग “
FAQ (सवाल और जवाब )
1. क्या Auto Blogging से ब्लॉग को Rank करवा सकते हैं?
Auto Blogging करके ब्लॉग को rank करवाना बहुत मुश्किल टास्क है, क्योंकि गूगल कॉपी कंटेंट को कभी अच्छी रैंकिंग नहीं देता है.
2. Blogger में Auto Blogging करने के लिए किस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें?
ब्लॉगर में आप IFTTT वेबसाइट की मदद से ऑटो ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं.
3. WordPress पर Auto Blogging करने के लिए बेस्ट प्लगइन कौन सा है?
WordPress par Auto Blogging करने के लिए आप Wp Automatic Plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक प्रीमियम प्लगइन है जो ऑटो ब्लॉग्गिंग के लिए बेस्ट है.
क्या Auto Blogging लीगल है?
जी हाँ Auto Blogging लीगल है, कई सारे ब्लॉगर जिनके पास आर्टिकल लिखने का समय नहीं होता है वह भी ऑटो ब्लॉग्गिंग करते हैं. लेकिन गूगल के नजरिये से ऑटो ब्लॉग्गिंग लीगल नहीं है. इसमें गूगल कभी भी आपके ब्लॉग को Penalize कर सकता है.
Salman
Publisher of Desijankari
यहाँ इस ब्लॉग पर हम Blogging, Computer, Tech, इंटरनेट और पैसे कमाए से सम्बन्धित लेख साझा करते है.