Best Snapdragon 8 Gen 1 Smartphones in India 2022

Snapdragon 8 Gen 1 Smartphones पहली बार Dec 2021 मे लॉन्च हुआ था. भारत में इस समय बेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 Smartphone की list मे कई सरे phones आचुके है.


यह Qualcomm का लेटेस्ट चिपसेट है. ये 4nm Fabrication Processor पर आधारित एक powerful chipset है. जो लगभाग इस साल launch हुए सभी flagship smartphones में देखा जा सकता है.

भारत में इस समय बेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 Smartphone की list मे कई सरे phones आचुके है.

इसमें एक Cortex-X2 prime core है, जिसकी clock speed 3.0 GHz तक है, 3 Cortex-A710 performance core हैं, जो 2.5GHz की clock speed पर चलती हैं. और 4 Cortex-A510 Efficiency cores speed 1.8GHz है.

इस chipset मे पिछले के मुकाबले new nomenclature है. और यह Snapdragon 888 से 4 गुना तेज़ है. साथी 25% power भी save करता है. इसमें Snapdragon 888 के मुकाबले यहां 20% बेहतर CPU और 30% बेहतर GPU performance देखने को मिलता है. इसके अलावा कैमरा परफॉरमेंस भी यहां काफी बेहतर किया गया है.

इस साल काफी सरे smartphones लॉन्च हुए है. जिनमे कुछ smartphone को Flagship Chipset के साथ देख सकते है. जिनकी performance काफी अच्छी है. यह smartphones आपको features के मामले मे निराश नहीं करेंगे.

आप भी एक ऐसा flagship phone तलाश रहे हैं.थो आप एक बार हमारी यह Snapdragon 8 Gen 1 smartphone वाली लिस्ट को ज़रूर देख लें. शायद इस दिवाली के अफसर पर आपको कॉम प्राइस मे मिलजाए.

थो चलिए शुरू करते है हमारा ये Snapdragon 8 Gen 1 Smartphone की list

Top 8 Best Snapdragon 8 Gen 1 Smartphones 2022

सबसे पहले नंबर पर आता है motorola का moto edge 30 Pro

1.moto edge 30 Pro

Snapdragon 8 Gen 1 Smartphones
moto edge 30 Pro

अगर हम Motorola Edge 30 Pro की बात करे थो यह काफी अच्छा flagship mobile है.जिसकी कीमत अभी  Flipkart पर Rs.42,999 रूपए से शुरू है.

Perfomance :

इस फ़ोन के पर्फोमन्स की बात करे थो इसमें Snapdragon 8 Gen 1 chipset के साथ 12GB तक की RAM, 256GB तक की storage है..

Battery :

इस मोबाइल मे आपको 68W fast charging support के साथ 5000mAh Battery देखने को मिलती है.

Display :

moto edge 30 pro में 6.7-inch full HD + AMOLED display,, 144Hz refresh rate, 576Hz Twitch sampling rate and HDR10+ support और HDR10+ Support के साथ मिलता है

Front camera :

अगर हम इस mobile के front camera की बात करे थो इस में 60MP काselfie camera इसी display के बीचों-बीच punch hole cutout मिलता है.

Main camera

रियर पैनल पर आपको 50+50+2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.

2. Realme GT 2 Pro

Snapdragon 8 Gen 1 Smartphones
Realme GT 2Pro

इस साल Realme ने Snapdragon 8 Gen 1 के साथ Realme GT 2 pro को launch किया है. Flipkart पर इसकी price भी 50,000 से कम ही है. अगर हम इसकी feutures की बात करे थो कुछ इस तरह है.

Perfomance :

इसमें Snapdragon 8 Gen 1 chipset (3 GHz, Single Core + 2.5 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core) के साथ 8GB Ram का storage देखने को मिलता है.

Display

इस phone मे आपको 6.7-इंच की LTPO AMOLED Display, QHD+ resolution, और 120Hz refresh rate support, के साथ मिलता है. HDR10+ सपोर्ट भी मौजूद है. यह mobile Android 12 पर आधारित है.

Front camera

इस mobile के front camera मे  32 MP Wide Angle Lens के साथ Full HD @ 30 fps Video Recording को support करता है.

Main camera :

Main camera में आपको triple rear sensor मिलेंगे, जिनमें 50MP का primary sensor, 50MP का ultra-wide lens है.और एक 8MP का telephoto lens शामिल हैं.

Battery

इस मोबाइल मे आपको 65W fast charging support के साथ 5000mAh की Battery और USB port C शामिल है.

3.Xiaomi 12 Pro

Snapdragon 8 Gen 1 Smartphones
Xiaomi 12 Pro

Snapdragon 8 Gen 1 स्मार्टफ़ोन्स में Xiaomi का Xiaomi 12 pro शामिल है. यह एक premium device है.

Perfomance :

इसमें Snapdragon 8 Gen 1 Octa core chipset और 8 Gb ram है.

Display

इस mobile में 6.73-इंच की बड़ी QHD+ LTPO OLED display, HDR 10+, 120Hz refresh rate, Gorilla glass protection. Bezel-less punch-hole display देखने को मिलता है.

Front camera

Front camera की बात करे थो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है. जो Full HD @30 fps Video Recording कर सकता है.

Main Camera

इस मोबाइल के rear कैमरा की बाथ करे थो इसमें Triple Camera Setup है.
50 MP Wide Angle Primary Camera
50 MP Ultra-Wide Angle Camera
50 MP Telephoto Camera
Dual-color LED Flash8k @24fps Video Recording के sath मिलता है.

Battery

इसमें आपको 4600mAh की बैटरी मिलती है, जो मोबाइल के साथ आने वाले चार्जर से लगभग 30 मिनटों में फुल चार्ज हो जाती है.

4.Samsung galaxy S22 Series

Snapdragon 8 Gen 1 Smartphones
Samsung Galaxy S22

Samsung की लेटेस्ट S-series में भी यही चिपसेट है. और ये तीनों ही फ़ोन बेहद प्रीमियम हैं. Samsung हमेशा Exynos chipset use करता है. लेकिन इस बार इन तीनो phones मे latest snapdragon chipset ही आया है. जिन का नाम Galaxy S22, Galaxy S22+, Galaxy S22 Ultra है.

इनमे से Galaxy Note का अनुभव S22 ही देता है. और inbuilt S-Pen के साथ आता है. इसमें storage की बात करे थो 1TB तक का आपको मिलजाता है. और 6.8 Inch का display जो की 2k AMOLED display है. 108MP का कैमरा समेत चार रियर कैमरे जैसे फ़ीचर शामिल हैं.

इसके अलावा S22 और S22+ भी बेहतरीन डिवाइस है. इनमे भी Snapdragon 8 gen 1 chipset के साथ आपको 512GB तक की स्टोरेज और ट्रिपल रियर कैमरों के साथ खरीद सकते हैं.

5.IQOO 9 Pro

Snapdragon 8 Gen 1 Smartphones
IQoo 9 pro

iQOO 9 Pro भी best Snapdragon 8 Gen 1smartphone है. अगर इसकी features की बात करे थो कुछ इस तरह से है.

Perfomance

इस phone मे आपको snapdragon 8 Gen 1 के साथ  8Gb ram देखने को मिलता है.

Display

इस फ़ोन मे 6.78 inch 2K AMOLED display जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है.इसमें आपको Funtouch UIमिलेगी, जो Android 12 पर ही आधारित है.

Fron camera

Camera की बात करे थो इसमें 16 MP Selfi camera Wide Angle Lens के साथ Screen flash भी मिल जाता है और Full HD @30 fps Video Recording कर सकते है.

Rear camera

Triple Camera Setup
50 MP Wide Angle Primary Camera
50 MP Ultra-Wide Angle Camera
16 MP Telephoto (upto 30x Digital Zoom, upto 2.5x Optical Zoom) Camera
Dual LED Flash8k @30fps Video Recording के साथ आता है.

Battery

इसमें  120W का चार्जर बॉक्स में साथ आता है, जिससे इसकी 4700mAh की बैटरी 0 से 100% तक मात्र 20 मिनटों में चार्ज हो जाती है.

6.Oneplus 10 Pro

Snapdragon 8 Gen 1 Smartphones
ONEPLUS 10 PRO

OnePlus 10 Pro का डिज़ाइन भी काफी premium है. इस में Snapdragon 8 Gen 1 के अलावा कई Premium Feature हैं.

Perfomance

Snapdragon 8 Gen 1 chipset के साथ इसमें भी 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मौजूद है.

Display

OnePlus 10 Pro में 6.67-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ ही आती है

और साथी Gorilla Glass Protection के साथ Bezel-less with punch-hole display भी देखने को मिलता है.

Front camera

32 MP Selfi camera Wide Angle Lens के साथ Screen flash और Full HD @30 fps Video Recording देखने को मिलता है.

Rear camera

इस मे Triple Camera Setup है
48 MP Wide Angle Primary Camera
50 MP Ultra-Wide Angle Camera
8 MP Telephoto (upto 3.3x Optical Zoom) Camera
Dual LED Flash8k @24fps Video Recording के साथ देकने को मिलता है.

Battery

इस मोबाइल मे 5000 mAh की बैटरी और 80W Super Charging के sath USB Type-C port देखने को मिलता है.

7. VIVO X80 PRO

Snapdragon 8 Gen 1 Smartphones
Vivo x80 pro

Vivo x80 pro me apko snapdragon 8 gen 1 chipset के साथ 6.78 इंच की QHD+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले है. और 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है. फ़ोन में 50+ 48MP+ 12MP+ 8MP के चार रियर कैमरे हैं और सेल्फी के लिए यहां 32MP का सेंसर है.इसके अलावा इसमें आपको 80W चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी मिलती है.

8. Motorola edge 30 Ultra

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 के साथ Corning Gorilla Glass 5 protection के साथ 6.67 इंच की full hd + OLED डिस्प्ले और 144Hz का refresh rate के साथ और पीछे Velvet AG Glass लगा है.जो फ़ोन के अंदर 4610mAh battery है.50W wireless charging support के साथ आएगी.125W fast charging को support karta है.

(Infotechhindi.in)

Leave a Comment