(Top 10 tarike) Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye 2023 – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

Spread the love : )

Bina paise ke paise kaise kamaye : आज के समय internet हार कोई इस सवाल का जवाब तलाश रहा है. जैसा की हम सभी जानते है कोई भी काम करने के लिये पैसे लगाना पड़ता है. लेकिन बिना पैसे लगाए भी पैसे कमाने के कुछ तरीके है जो बहुत ही कम लोग जानते हैं.

इस digital दुनिया में ऐसे बोहत से तरीके है जिसकी मदत से आप बिना पैसे लगाए अपने घर से ही लाखों रूपे कमा सकते है. और ऐसा नहीं है की इससे आपकी कमाई कभी ना कभी रुक जाएगी. यह हमेश चलने वाला  बिज़नेस है भाई फ्यूचर में सभी इसी पर डिपेंड होने वाले है.

इसलिए आज हमने इस पोस्ट को लिखने का फैसला लिया है. जिसमे आपको online bina paise ke paise kaise kamaye के साथ साथ और भी बोहत कुछ बताएँगे. तो दोस्तों इस जानकारी को जानने के लिये हमारे साथ इस article के अंत तक बने रहे……… ✍️

Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye 2023

Bina paise ke paise kaise kamaye – बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?

यदि आपके पास कोई काम करने के लिये पैसे नहीं है इसका मतलब यह नहीं की आप पैसे कमा नहीं सकते. अभी के समय एक से बढकर एक ऐसे तरीके मौजूद है जिसमे बिना पैसे लगाए आप एक अच्छा income जनरटे कर सकते है. बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के तरीके हमने निचे बताया है.

Youtube से बिना पैसे लगाए पैसे कमाए

Youtube बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका है. जी हां दोस्तों यहाँ पर आप बिना पैसे लगाए एक अच्छा खासा income जनरेट कर सकते है. आपकी जानकारी के लिये बतादे की बोहत से लोग इसी तरह पैसे कमा रहे है. इसके लिये आपको एक  smart phone की जरुरत पड़ेगी जिसकी वीडियो क्वालिटी अच्छी हो.

आज के ज़माने में तो हार किसी के पास अपना खुद का smartphone है. उसी तरह आपका भी अपना खुद का samrtphone होगा. तो फिर आप भी अपना खुद का youtube चैनल खोलिये और अपना टैलेंट दुनिया को दिखाईये. Youtube चैनल बनाना बिलकुल मुफ्त और बोहत ही आसान होता है.



अगर अपने अपना youtube चैनल create कर लिया है तो उसके बढ़ आपको एक अच्छी सी category select करना होगा जैसे Tech जानकारी जिसमे आप टेक्नोलॉजी से जुडी वीडियो बना सकते है गाजट रिव्यु कर सकते है उसी तरह food vlog जिसमे आप food से जुडी वीडियो बना सकते है ईटिंग कॉम्पीटिशन का वीडियो बना सकते है. और भी अन्य category है जिसका उपयोग आप कर सकते है.


अब आपके मन में एक सवाल आरहा होगा की इसमें भी DSLR, MIC, LIGHTING etc के लिये पैसे लगाना पड़ता है ऐसे में यह भीना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने वाला तरीका कैसे हो सकता है. लेकिन आपकी जानकारी के लिये बतादे की ऐसे बोहत से youtubers है जो अपनी शुरूआती समय में सिर्फ अपने mobile से वीडियो बनाते थे और कुछ अभी भी बना रहे है. तो फिर आप क्यों नहीं बना सकते.

Bina paise ke paise kaise kamaye

अपना खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए

अगर आप blog या blogging के बारे में नहीं जानते तो सबसे पहले हम आपको इसके बारे में बतादेना चाहते है. उदाहरण अब आप जिस पोस्ट को पढ़ रहे है उसे blog कहा जाता है और इस blog का नाम DESI JANKARI है. जिसे लोग अक्सर वेबसाइट के नाम से जानते है. अब आपको blog क्या होता है इसके बारे में समाज आगया होगा, तो चलिए अब blogging क्या होता है के बारे में जानते है.

Blogging यह सवाल मुझ से जुडा हुआ है. वह कैसे अभी बताता हूं. मैं desijankari.com blog का लेखक हु यानि मुझे blogger कहा जाता है और मैं यहाँ अपने आर्टिकल लिख कर पोस्ट करते रहता हूं. यानि मेरे द्वारा लिख कर पोस्ट किये जाने वाले इस काम को blogging कहते है.

Blogging करने के लिये आपके पास 2 तरीके है 1. Free blogging 2. Paid blogging तो आज हम without investment ke paise kaise kamaye के बारे में बात कर रहे है तो इस पोस्ट में blogger.com के बारे में बताएँगे. यह google के द्वार दिया गया एक free सर्विस है जिसका इस्तेमाल करके आप अपना blog बना सकते है.

अगर आप अपना खुदका blog बनाना चाहते हो और बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कामना चाहते हो तो इसके बारे में हमने एक पोस्ट लिखा है जिसमे blogging से जुडी पूरी जानकारी मौजूद है. इसे पढ़ने के लिये निचे दिए गए link पर click करें.

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये 2023 स्टेप बाई स्टेप जानकारी हिंदी में

Blogger kaise bane 2023 [ पूरी जानकारी हिंदी में ]

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 | ब्लॉगिंग से कितना पैसा मिलता है | blogging se paise kaise kamaye ( Best 7 तरीके )

Bina paise ke paise kaise kamaye

Affiliate Marketing से बिना पैसे के पैसे कमाए

अगर आप ऊपर बताये गए 2 तरीको में से किसी एक भी तरीके को follow करते हो तो Affiliate Marketing आपके लिये बोहत फायदेमंद हो सकता है. यह एक ऐसा तरीका है जिसे youtube या website के माध्यम से आपको एक प्रोडक्ट का link देकर उस प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है. अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए link से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो बदले में आपको भी कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है.

आज के समय में बोहत से ऐसे लोग है जो blogging, और youtube के मदत से affiliate marketing करके अच्छा खासा income जनरेट कर रहे है. यानि उनको वेबसाइट से भी पैसे मिल रहे है, youtube से भी पैसे मिल रहे है और affiliate से तो और भी ज्यादा पैसे मिल रहे है.

Youtube और website दोनों का होना बोहत ही फियदे का तरीका है जिससे आप अपने यूजरस को एक प्लेटफार्म से अपने दूसरे प्लेटफार्म पर भेज सकते है और अपनी income को दुगनी कर सकते है. और इसमें affiliate भी शामिल होजायेगा तो आपकी तो निकल पड़ेगी. पैसा ही पैसा होगा बाबू भाईया पैसा ही पैसा. 🤑

Content Writer बनकर बिना पैसे के पैसे कमाए

कंटेंट लिखना अपने आप में एक बोहत बड़ी कला है जिसमे लेखक अपने विचारों को शब्द का रूप देता है और दूसरों तक पहुँचता है. और बोहत से लोग इसी कला का इस्तेमाल कर के घर बैठे online paise kama रहे है.

अब आप यही सोच रहे होंगे की Content Writing करके Online Paise Kamaya जा सकता है, तो आपकी जानकारी के लिये बता दें की यह मुंकिन है. कंटेंट लिखकर पैसे कामना कोई बहुत बङी बात नही है यह काम आप बहुत ही आराम से कर सकते हैं.

लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कंटेंट लिखने की कला होने के बाद भी इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि ऐसा भी कोई काम होता है. अगर आप इसतरह का काम करके पैसे कामना चाहते है तो आपको कंटेंट कैसे लिखते है पता होना बोहत जरुरी है.

क्यों की अगर कोई भी व्यक्ति आपको कंटेंट लिखने के पैसे देरहा है तो जाहिर सी बात है की उसे उस article में क्वालिटी चाहिए. बिना क्वालिटी का वह आर्टिकल किस काम का, तब तो आपको उस आर्टिकल के पैसे भी नहीं मिलेंगे. इसलिए आपको क्वालिटी कंटेंट लिखना आना चाहिए.

अगर आप लिखने में माहिर हो तो आप Guest post लिख सकते हो, यानि किसी और blog के लिये कंटेंट लिखकर उसे बेच सकते हो. इसके लिये आप सोशल मीडिया का यूज़ कर सकते हो जहा ऐसे कई ब्लॉगर्स होते है जो कंटेंट राइटर की तलाश करते रहते है.

Meesho से बिना पैसे के पैसे कमाए

Meesho app भारत का सबसे बड़ा reselling paltform है जहा पर आपको सभी प्रोडक्ट बोहत ही सस्ते प्राइस में मिलते है. लेकिन अब सवाल यह आता है की इससे bina paise lagaye paise kaise kamaye, यह तो ऑनलाइन शॉपिंग site है. चिंता ना करें इसकी जानकारी भी हम आपको बताने वाले है.

मान लीजिए आप मीशो का कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं और उस प्रोडक्ट का प्राइस rs:- 300/- रूपे है लेकिन आपको तो उस प्रोडक्ट को बेच कर पैसे कामना है तो आपको उस प्रोडक्ट पर होना मार्जिन लगाना होगा. यानि 300 के प्रोडक्ट को 400 करना होगा. यानि 100 रूपे आपका प्रॉफिट होगा.

इतना करने पर आपका income तो होगा नहीं इसके लिये आपको उस प्रोडक्ट का link अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना होगा. इससे कस्टमर मिलने के चान्सेस बढ़ जाते है.

आपके द्वार शेयर किये गए link से कस्टमर को उसका original प्राइस नहीं दिखेगा अपने जो प्राइस रखा है वही दिखेगा. जब कोई कस्टमर उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है तो वह आपसे सम्पर्क करेगा तब आपको उससे उसका address लेना है और उस प्रोडक्ट को cash on delivery सेलेक्ट करके उस address पर आर्डर प्लेस करदेना है

जब delivery boy delivery देने जायेगा तोवह उस प्रोडक्ट के पैसे ले लेगा, और meesho team आपका मार्जिन आपके account में transfer करदेगी.

Bina paise ke paise kaise kamaye online

Instagram से बिना पैसे के पैसे कमाए

बिना पैसे लगाए instagram से पैसे कामये, जी हां दोस्तों यह बिलकुल सच है. आज के समय में बोहत से लोग instagram का इस्तेमाल करते है जिनमे से ज्यादा तर लोग reels scroll करने के लिये करते है वही कुछ लोग ऐसे भी है जो instagram का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिये करते है. इसपर मैंने एक पूरा आर्टिकल लिखा है आप चाहे तो निचे दिए गए link पर click करके पढ़ सकते है.

बिना investment के instagram से पैसे कैसे कमाए

Bina paise ke instagram se paise kaise kamaye

Facebook से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाए

आज के समय में इंटरनेट से पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है और बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के लिए Facebook एक बहुत अच्छा माध्यम है. लगभग इसका concept भी youtube की तरह ही है बस इन दोनों में अंतर यह है की youtube पर आप सिर्फ वीडियो बनाकर शेयर कर सकते है जबकि फेसबुक पर आप फोटो, वीडियो, टेक्स्ट और अन्य कम भी कर सकते है.

Facebook से पैसे कमाने के लिए कुछ लोगों के लिए यह काफी मुश्किल काम हो सकता है, लेकिन यदि आप इसे सही तरीके से करते हैं तो यह आपके लिए पैसे कमाने का माध्यम बन सकता है. निचे हमने फेसबुक से पैसे कमाने के कुछ तरीके बताये है जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं.

सबसे पहले अपने facebook account पर एक पेज बनाये और और एक category select करें. ज्यादातर लोगों को एंटरटेनमेंट वाले वीडियो पसंद आते है इसलिए आप comedy वीडियो को select कर सकते है. आपकी वीडियो क्वालिटी और कंटेंट में दम होना चाहिए तभी आप grow कर सकते है.

जब आपके facebook पेज पर 10,000 और 60,000 मिनट का watch time कम्प्लीट करते है तो आपके चैनल मोनेटाइजेशन के लिये एलिजिबल हो जाता है. जिसपर आप ads लगाकर पैसे कमा सकते है.

freelancing से बिना पैसे लगाए पैसे कमाए

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं. यहाँ कुछ ऐसे तरीके दिए गए हैं, जो आपको शुरुआत के लिए मदद कर सकते है.

Article Writing: अगर आप अच्छी तरह से लेख लिख सकते हैं, तो आप लेख लेखन के जरिए फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं. आप अलग अलग category पर लेख लिख सकते हैं, जैसे कि स्वास्थ्य, खेल, पार्टी, तकनीक आदि

Virtual Assistant: अगर आप अच्छी तरह से वर्टुअल असिस्टेंट बन सकते हैं, तो आप इसके जरिए भी Freelancing से पैसे कमा सकते हैं. आप किसी व्यापारी को इस तरह की सेवा प्रदान कर सकते हैं, जैसे कि ईमेल प्रबंधन, संगठन, डेटा एंट्री आदि.

Web Design: अगर आप वेब डिजाइनिंग करने में माहिर हैं, तो आप इसके जरिए फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं. आप अलग अलग Platforms के लिए वेबसाइट बना सकते हैं और उन्हें develop कर सकते हैं.

Video Editing: आप वीडियो एडिटिंग का काम करके लोगों से पैसे कमा सकते हैं.

Social Media Marketing: आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर मार्केटिंग का काम करके लोगों से पैसे कमा सकते हैं.

Data Entry and Typing: आप ऑनलाइन डेटा एंट्री और टाइपिंग का काम करके लोगों से पैसे कमा सकते हैं.

Freelancing se bina paise lagaye paise kaise kamaye

बिना paise लगाए game से paise कमाए

Bina paise lagaye game se paise kaise kamaye जानकारी बताने वाले है. दोस्तों play store पर कुछ ऐसे भी apps मौजूद है जिसकी मदत से आप bina paise lagaye paise कमा सकते है.

बिना पैसे के पैसे कमाने का एक विकल्प ऑनलाइन surveys का है. अलग अलग वेबसाइट जो ऑनलाइन surveys के लिए उपलब्ध हैं, जो आपको उत्पादों, सेवाओं और अन्य विषयों पर अपनी राय देने के लिए प्रश्न पूछते हैं. इन surveys को पूरा करने के बाद, आपको वेबसाइट के माध्यम से भुगतान किया जाता है. उदाहरण : Google surveys

इसके अलावा एक और विकल्प है ऑनलाइन competitions में भाग लेना. कुछ वेबसाइट ऐसे competitions का आयोजन करती हैं जो खेल या अन्य आकर्षक विषयों से संबंधित होते हैं. इन competitions में भाग लेने के लिए आपको अक्सर नि: शुल्क पंजीकरण करना होगा और फिर आप विभिन्न विजेताओं के लिए पुरस्कार प्राप्त करने के लिए competitions में भाग ले सकते हैं.

मैंने इसपर अलग से आर्टिकल लिखा हुआ है अगर आप चाहे तो पढ़ सकते है.

Google से पैसे कमाए

Google से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। नीचे उल्लिखित कुछ तरीके हैं जिनके माध्यम से आप Google से पैसे कमा सकते हैं:

  1. Google AdSense: यह Google का एक विज्ञापन प्रोग्राम है जो वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाने के माध्यम से पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें आपको एक विज्ञापन नेटवर्क से जुड़ने की आवश्यकता होती है और उनके विज्ञापन अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित करने होते हैं। आपको जो विज्ञापन प्रदर्शित करने होंगे, उनके अनुसार आपको पैसे मिलते हैं।
  2. YouTube: आप YouTube पर वीडियो बना सकते हैं और इन वीडियों पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको YouTube Partner Program से जुड़ना होगा जो आपको विज्ञापन नेटवर्क से जोड़ेगा.
FAQ : सवाल और जवाब 

Daily 1000 Rs Kaise Kamaye | ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

ब्लॉग शुरू करके प्रति दिन 1000 रुपये कमाएँ …
यूट्यूब से हर दिन 1000 रुपए कमाए …
सर्वेक्षण करके कमाएं …
अमेज़न के लिए डिलीवरी करें और पैसे कमाए …
कंटेंट राइटर बनें …
फ्रीलांसर के रूप में काम करें …
किताब या ई-बुक बेचें …
वेबसाइटें खरीदे और बेचे

तुरंत पैसे कैसे कमाए?

तुरत पैसे कैसे कमाए की बात करें तो आप पेंटिंग का काम कर सकते हैं लेकिन इसमें भी आपको पेंटिंग के बारे में थोड़ा सीखना होगा तभी आप बेहतर तरीके से पेंटिंग कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।


Spread the love : )

Leave a Comment