ब्लॉग वायरल कैसे करें 2023 (Blog Viral Kaise Kare) पूरी जानकारी हिंदी में.

Spread the love : )

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग के एक और नए पोस्ट में आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि ब्लॉग को वायरल कैसे करें. ( Blog Viral Kaise Kare ).  अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है.  क्योंकि जब तक आपका पोस्ट वायरल नहीं होगा तब तक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आएगा.  तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

जिस तरह से इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ रही है उसी तरह ब्लॉगर्स की संख्या भी बढ़ रही है. पिछले कुछ सालों की तुलना में आज Blogging में बहुत ज्यादा कम्पटीशन बढ़ गया है. ऐसे में जो नए blogger होते हैं उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ पाता और वे निराश होकर ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं.

इस तरह से हार मान लेना गलत है, शुरुआत में सभी ब्लॉगर्स के साथ ऐसा होता है. अगर हमने किसी चीज को कम करने का सोचा है तो उसे पूरा करके दिखाना चाहिए. इसलिए शुरुआत में आपको पैसो के लिये नहीं अपने ट्रैफिक को बढ़ाने के लिये कम करना चाहिए. क्योंकि शुरुआती समय में न तो ट्रैफिक आता है और न ही कमाई होती है.

अगर आप लंबे समय तक अपने ब्लॉग पर काम करते हैं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आएगा और आपकी अच्छी खासी कमाई होगी. इसके लिए आपको धैर्य और कड़ी मेहनत करनी होगी.

तो आज इस पोस्ट में हम आपको ब्लॉग को वायरल करने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं. तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते हैं Blog ko viral kaise kare.

ब्लॉग वायरल कैसे करें, ब्लॉग पोस्ट वायरल कैसे करें, पोस्ट वायरल कैसे करें, ब्लॉग पोस्ट वायरल करने का तरीका, blog viral kaise kare 2023, blog post viral kaise kare 2023, post viral kaise kare 2023

Blog viral kaise kare, ब्लॉग वायरल कैसे करें.

ब्लॉग वायरल कैसे करे ? ( Blog viral kaise kare )

आज के समय में ब्लॉगिंग बहुत लोकप्रिय होता जारहा है. क्यूंकि पैसे कमाने के लिये हार कोई blogging करना चाहता है. ऐसे में अपने blog को viral करना थोड़ा मुश्किल होजाता है. लेकिन इसके बावजूद भी आज के समय में बहुत से नए और सटीक तरीके हैं जिससे हम आज के समय में अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं.

अपने blog को viral करने के लिये आपको शुरुआत में हिम्मत से कम करना होगा. जैसे-जैसे आप अपने ब्लॉग पर डेली कम करेंगे वैसे-वैसे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ेगा. Blogging से अच्छी खासी कमाई करने में आपको 1 साल या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है. इसलिए थोड़ा धैर्य रखें.

मैंने इसके बारे में विस्तार से बताया है जिसकी मदद से आप ब्लॉग को वायरल करने के सभी तरीके जान पाएंगे. और उन तरीकों को अपनाकर आप अपने ब्लॉग को वायरल कर पाएंगे. एक और जरूरी बात, इसके लिए आपका ब्लॉग Google Search Console में index होना चाहिए तभी आपका ब्लॉग वायरल हो सकता है.

#1. Social media से ब्लॉग को वायरल करें.

इस डिजिटल वर्ल्ड में लगभग सभी के पास एक स्मार्ट फ़ोन है. और सभी के पास किसी ना किसी सोशल मिडिया का अकाउंट होता है. ऐसे में आप अपने blog के post को सोशल मिडिया के मदत से post कर सकते है. इससे आपको 2 फायदे होंगे, एक तो आपके सोशल मीडिया अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ेंगे और दूसरा आप उन फॉलोअर्स को ब्लॉग पर भी भेज सकेंगे

हां, शुरुआत में समय लग सकता है. लेकिन आपको तब तक काम करते रहना चाहिए जब तक आप सफल न हो जाएं. एक बार जब आपका सोशल मीडिया अकाउंट ग्रो हो जाता है तो आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के फॉलोअर्स को लंबे समय तक ब्लॉग पर भेजकर ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं और ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं.

अगर आप अपनी मेहनत और समय बचाना चाहते हैं तो उन लोगों से संपर्क करें जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं ताकि वे आपके ब्लॉग का प्रचार कर सकें. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वह आपके ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए आपसे पैसे ले सकता है.

#2. Quora से ब्लॉग को वायरल कीजिए.

अगर आप अभी ब्लॉगिंग की दुनिया में नए हैं. तो आप Quora का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्यूंकि Quora में रोजाना लाखों लोग अपने सवाल पूछते हैं ऐसे में अगर आप अपने Quora प्रोफाइल के जरिए सभी सवालों का जवाब दे सकते हैं. और अंत में आप उस विषय से संबंधित अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक नीचे दे सकते हैं. और यह ब्लॉग को वायरल करने का एक आसान तरीका है.

इस तरह सवालों के सही जवाब देने से आपके Quora प्रोफाइल के फॉलोअर्स बढ़ेंगे. और जब भी किसी जानकारी की जरूरत होगी तो वो सीधे आपके ब्लॉग का नाम Google पर सर्च करेंगे. इस तरह आपके ब्लॉग की ट्रैफिक और रैंकिंग भी बढ़ेगी.

Quora अकाउंट कैसे बनाते है ?

  1. सबसे पहले www.quora.com पर जाये और फिर Quora Facebook या Google की मदद से साइन इन करें.
  2. साइन इन करने के बाद आपको कुछ कैटेगरी का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें से आपको अपनी कैटेगरी से संबंधित 5 टॉपिक्स को सेलेक्ट करना है और डन पर क्लिक करना है.
  3. आपकी Quora प्रोफाइल पूरी तरह से तैयार है, अब आपको सबसे ऊपर एक पेंसिल का आइकॉन मिलेगा, उस पर क्लिक करें, वहां आपको बहुत सारे सवाल मिलेंगे जिनका आप जवाब दे सकते हैं.

#3. Trending topic की मदद से ब्लॉग को वायरल कीजिए.

अगर आपका ब्लॉग खबरों से जुड़ा है तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. क्योंकि यहां आए दिन कोई न कोई खबर ट्रेंड करती रहती है. ऐसे में आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं.

टॉपिक ट्रेंड जब करती है जब सबसे ज्यादा लोगो उसे सर्च करते है. ऐसे में आप उस टॉपिक पर लिखते है तो आपका post भी viral या ट्रेंड हो सकता है.

ट्रेंडिंग टॉपिक कैसे पता करें. इसके लिए आप गूगल के गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको रियल टाइम ट्रेंडिंग टॉपिक मिलेगा. जिन Topics पर आप अपने Blog में Post लिख सकते हैं और अपने Blog को वायरल कर सकते हैं.

#4. Guest Post लिख कर ब्लॉग वायरल कीजिए.

गेस्ट पोस्ट की मदद से हम बैकलिंक लेकर अपने ब्लॉग को वायरल कर सकते हैं. और इसकी खास बात यह है कि हम किसी दूसरे ब्लॉग के विजिटर को भी अपने ब्लॉग की ओर आकर्षित करते हैं. इसतरह हमारे ब्लॉग का ट्रैफिक भी बढ़ेगा.

Guest Post कैसे करें :

गेस्ट पोस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसा ब्लॉग ढूंढना होगा जो आपके ब्लॉग की कैटेगरी का हो और किसी अन्य टॉपिक पर सबसे पहले रैंक कर रहा हो. उस वेबसाइट के मालिक को Guest Post के लिए संपर्क करना होता है.

अगर वह Guest Post के लिए हामी भर देता है तो आपको किसी Topic से संबंधित Blog Post उसके नियम और शर्तों के अनुसार लिखना होता है. और पोस्ट के अंत में आपको अपने बारे में लिखना है और अपने ब्लॉग का लिंक लगाना है.

ऐसा करने के अलावा आपको उस पोस्ट को उस ब्लॉग के मालिक को ईमेल के जरिए भेजना होगा. इस तरह Guest Post करके आप अपने Blog को वायरल कर सकते हैं.

#5. Web mention से ब्लॉग को वायरल कीजिए.

वेब मेंशन (Web Mention) एक ऐसा प्रोटोकॉल है जो एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट के लिए एक संदेश भेजता है. इसका उपयोग करके आप अपने ब्लॉग को ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं. निम्नलिखित कुछ टिप्स आपको वेब मेंशन के माध्यम से ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने में मदद कर सकते हैं:

सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग पोस्ट को साझा करें: यदि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर साझा करते हैं, तो आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए वेब मेंशन आकर्षित कर सकते हैं.

अन्य ब्लॉगरों को मेंशन करें: अपने ब्लॉग पोस्ट में अन्य ब्लॉगरों को मेंशन करें. यदि वे आपके पोस्ट को उनके अपने ब्लॉग पर साझा करते हैं, तो आपको वेब मेंशन मिलेगा.

गेस्ट पोस्टिंग करें: अन्य ब्लॉगरों के ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करने के माध्यम से आप उनके पाठकों के साथ अपने ब्लॉग को संबंधित कर सकते हैं.

समुदायों में भाग लें: अपने ब्लॉग के विषय से संबंधित समुदायों में भाग ले.

सवाल और जवाब 

Blog viral kaise kare

अगर आप एक नया ब्लॉग बनाते हैं और उसमे पूरी मेहनत के साथ अपना 100 प्रतिशत देकर अगर हम सही तरीके से काम करते हैं तो ब्लॉग धीरे धीरे वायरल होने लगता हैं और और ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आने लगता हैं

ब्लॉग को वायरल करने के लिए क्या backlink बनाना जरूरी है

ब्लॉग को वायरल करने के लिए Backlink बनाना इतना आवश्यक नहीं हैं किसी भी ब्लॉग को वायरल करने के लिए ब्लॉग का Content मायने रखता हैं न की backlink. इसीलिए ब्लॉग के backlink पर कम और ब्लॉग के Content पर ज्यादा ध्यान दीजिए

क्या Web mention एक अच्छा तरीका है? ब्लॉग को वायरल करने के लिए

जी हाँ वर्तमान मे किसी भी नए ब्लॉग को वायरल करने के लिए Web mention एक बहुत ही अच्छा तरीका हैं

फ्री में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

Blogger Par Free Blog Kaise Banaye
Step1. Blogger.com की वेबसाइट पर जाये …
Step 2. अपना ब्लॉग बनाए पर कि्लक करे …
Step 3. Gmail ID से www.blogger.com Login करे …
Step 4. अपने ब्लॉग का नाम डाले …
Step 5. अपने ब्लॉग का URL नाम डाले …
Step 6. अपने ब्लॉग का Display Name नाम डाले …
Step 7. आपका ब्लॉग बन चुका है


Spread the love : )

Leave a Comment