Successful Blogger kaise bane 2023 [ पूरी जानकारी हिंदी में ]

Spread the love : )

हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नए पोस्ट में, जिसमें हम जानेंगे कि एक successful blogger kaise bane. इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी.

इस पोस्ट के मुख्य विषय : Blogger kya hai, Blogging kya hai, Blogging kaise kare, ( ब्लॉगर क्या हैं, ब्लॉगिंग क्या हैं, ब्लॉगिंग कैसे करें )

ब्लॉगिंग की दुनिया में आपका स्वागत है. आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं मतलब आप भी एक ब्लॉगर बनना चाहते हैं. यानी आप इंटरनेट के जरिए अपनी आवाज लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना चाहते है मैंने सही कहाना 😄😄.

तो आप सही जगह पर आए हैं. आज मैं इस आर्टिकल में इसके बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूं. जिसमें आपको ब्लॉगर कैसे बने, ब्लॉग क्या है, ब्लॉगिंग कैसे करें और ब्लॉग वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी.

अगर सच कहे तो blogger बनने के लिये सबसे पहले आपको एक blog बनाना होगा. और उसे अपने हिसाब से डिजाइन करना होगा. और अपनी दिल की बात लोगों तक पहुंचने के लिये एक अच्छासा पोस्ट लिखकर पोस्ट करना होगा. अगर आपके द्वारा लिखें गए पोस्ट पर ट्रैफिक आना शुरू होजाये तो अपने blog को monetize करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो.

यह बहुत आसान है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह जितना आसान दिखता है उतना है नहीं. ब्लॉगिंग में बहुत मेहनत लगती है. एक सफल ब्लॉगर वही बनता है जो शुरुआत में मेहनत करता है. इसका मतलब यह नहीं है कि आप सफल होने के बढ़ मेहनत करना बंद कर देंगे.😜

लगता हैं मैंने आपका बोहत समय ख़राब करदिया इसके लिये माफ़ी चाहूंगा. तो चलिए बिना वक़्त गवाएं इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हैं.

Ek safal blogger kaise bane

ब्लॉग क्या होता हैं ? ( What is a blog )

दोस्तों Blogger kaise bane जानने से पहले हमें blog kya hota hai के बारे में जानना होगा. Blog का मतलब एक ऐसी वेबसाइट से है, जिसमें आप इंटरनेट की मदद से अपने विचारों को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं. जैसे मैंने इस पोस्ट को शेयर किया है. इस प्रकार से किये गये कार्य को ब्लॉग कहते हैं.

लेकिन एक blog बनाने के लिये आपको दो चीजों की जरुरत पडती हैं और वह हैं एक domain name दूसरा hosting. और हां इसके लिये आपके जेब से कुछ पैसे भी खर्च होंगे 😂. अब आप सोंच रहे होंगे की आखिर यह domain और hosting kya हैं. असल में आपका वेबसाइट का नाम ही domain hota हैं. जैसे मेरे वेबसाइट का domain हैं desijankari.com. hosting यानि एक प्लेटफार्म जिसकी मदत से आप अपने विचार लोगो को शेयर करते हैं. मुझे उम्मीद है कि आप समाज गए होंगे 😊

ब्लॉगर क्या होता है ? ( What is blogger )

blogger kya hota hai 🤔🫣 शायद मैं आपको इस बारे में पहले ही बता चुका हूं. अगर नहीं बताया तो चलिए अब बता देते हैं. जो व्यक्ति वेबसाइट या ब्लॉग चलाता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है, जैसे की मैं, उदाहरण: desijankari.com का मालिक salman हैं, और पोस्ट भी salman ही लिख रहा हैं. तो salman एक blogger हैं. 😜

एक बात और अगर कोई व्यक्ति या आपका कोई दोस्त भी आपकी वेबसाइट पर काम कर रहा है तो वह भी ब्लॉगर ही कहलाएगा. इसे कहते हैं टीम वर्क.

ब्लॉग्गिंग क्या होता हैं ? ( what is blogging )

ब्लॉग्गिंग क्या होता है: ये बहुत ही आसान सवाल हैं, जो व्यक्ति अपने ब्लॉग पर मेहनत करता है, इस काम को ब्लॉगिंग कहते हैं. जैसा कि मैं अभी इस पोस्ट को लिखने के लिए कर रहा हूं. Ex: मान लीजिए कि आपने एक ब्लॉग बनाया है और आप उस ब्लॉग पर हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं, ऐसे में अगर कोई आकर आपसे पूछता है कि आप क्या काम करते हैं. ऐसे में आप उसे बता सकते हैं कि मैं एक ब्लॉगर हूं और ब्लॉगिंग करता हूं.

चलिए अब असली मुद्दे की और चलते हैं ” blogger kaise bane ” ✍️

ब्लॉग कैसे बनाये ? ( how to make a blog )

वैसे तो मैंने इस पर एक आर्टिकल लिखा हुआ हैं ” Mobile se blog kaise banaye ” आप चाहे तो इस आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं. जिसमे step by step जानकारी बताई गयी हैं. ( अभी मत जाओ यार इस आर्टिकल को पूरा तो पढ़ लो )😅.

खुद का एक ब्लॉग बनाये ( create your own blog )

” एक सफल Blogger kaise bane ” Blogger बनने के लिये सबसे पहला पड़ाव हैं की आपको अपना खुद का एक blog बनाना होगा. वह कैसे बनाएंगे वह भी मैं ही बताऊंगा 😊. Blog बनाने के 2 तरीके हैं . Free blog जिसमे आपको एक भी रूपया लगाने की जरुरत नहीं हैं. 2. Paid blog अगर आप एक student हो तो शायद आपकी पूरी जेब खाली हो सकती हैं😅. तो आइए जानते हैं, इन दोनों में से कौन सा तरीका आपके लिए सही रहेगा.

ब्लॉग बनाने का फ्री तरीका क्या हैं ( What is the free way to create a blog )

Free blog बनाने के लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर, या लोपटॉप का browser open करके Blogger.com सर्च करना होगा. अब आपके सामने create your blog का option दिखेगा उसपर click करे इसके बढ़ अपने gmail account से लॉगिन करें. अब आपका blog बन गया हैं. ( Official information ) लेकिन यह पूरी तरीके से तैयार नहीं हैं. इसे edit करके अच्छे से customize करना होगा.

ब्लॉग बनाने का paid तरीका क्या हैं ( what is the paid way to create a blog )

अब बारी है जेब खाली करने की 😜.  अगर आप एक अच्छा ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको domain यानी अपनी वेबसाइट का नाम खरीदना होगा.  domain खरीदने के लिए आप Godaddy का इस्तेमाल कर सकते हैं.  इसके अलावा आपको hosting खरीदनी पड़ेगी.  इसके लिए आप होस्टिंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं.  क्योंकि यह सस्ता भी है और अच्छा भी.  बाकी आपकी पसंद है.

Domain और Hosting लेने के अलावा आपको एक काम और करना होगा. अब होस्टिंग में वर्डप्रेस इनस्टॉल करना है. ऐसा कैसे करें 🤔 शायद मैंने इसके बारे में कोई article नहीं लिखा है लेकिन बहुत जल्द लिखूंगा😊. हाँ, ” Mobile se blog kaise banaye ” article में आपको कुछ जानकारी मिल जाएगी.

अपने ब्लॉग को डिज़ाइन करें ( customize your blog )

वैसे तो वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है.  इतना आसान कि मुझ जैसा व्यक्ति भी अपनी वेबसाइट बना सकता है.  इसमें अधिकतम 30 से 40 मिनट का समय लगता है.  लेकिन वेबसाइट डिजाइन करने में काफी समय लगता है.  जैसे अपनी वेबसाइट का logo बनाना, About us, Contact us, जैसे 4 या 5 पेज बनाना होता है.  और आपको अपने Blog को अच्छी तरह से Design करना है, और भी बहुत सी चीजें हैं जो आप धीरे-धीरे सीखेंगे.

Tips :

  • ✅️Blog बनाने के बाद आपको एक अच्छा सा logo create करना हैं ( मेरा logo ख़राब हैं उसपर ध्यान मत दो 😅 )
  • ✅️अपने blog के लिये एक अच्छा सा theme select करो. ( मेरे blog का theme genratepress हैं )
  • ✅️अब बारी हैं पेजेज बनाने की जिसमे AboutUs, ContactUs, PrivacyPolicy का होना बोहत जरुरी हैं. ( page बनाने के लिये आप जनरटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google के सर्च बार मे page जनरेटर लिख कर सर्च करें )
  • ✅️Blog के लिये सोशल मिडिया page बनाना बोहत जरुरी हैं इससे आपके blog पर ट्रैफिक अनेकी सम्भावना बढ़ जाती हैं.
  • ✅️अपने blog मे कभी भी किसी का पोस्ट copy करके पोस्ट मत करें. ( हां मुझे पता हैं तुम क्या सोंच रहे हो, लेकिन तुम उसे अपने अदाज़ मे लिख सकते हो. इतना टैलेंट तो हैं ना तुम्हारे पास 😜 )

नोट : माफ़ करना सबसे जरुरी बात बताना तो भूल ही गया. Blog बनाने से पहले आपको niche का चुनाव करना होगा. Niche यानि topic जैसे tech, food, health, लेकिन शुरुआत मे multiniche पर काम करना बेवकूफी होंगी.

अपने ब्लॉग पर article लिखें

अब खेल यहीं से शुरू होता है यानी लेख लिखने से. क्यूंकि article ही एक ऐसा जरिया है जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है.  आर्टिकल लिखने से पहले आपको एक अच्छे टॉपिक का चुनाव करना होगा.  और उस विषय पर शोध करना होता है.  अगर आपका पोस्ट रैंक करेगा तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा.

  • ✅️आपका article सबसे Unique होना चाहिए. किसी के वेबसाइट से copy किया हुआ नहीं होना चाहिए. ( दरअसल कॉपी तो सभी करते हैं लेकिन उस article को अपने अदाज़ मे लिखते हैं. )
  • ✅️अपने आर्टिकल को हमेशा बड़ा लिखो इससे रैंक होने के चान्सेस बढ़ जाते हैं.
  • ✅️आर्टिकल लिखते समय seo का ध्यान जरूर रखे. ( समाज गया इसके बारे मे निचे बात करेंगे. )
  • ✅️याद रखे अपने article मे हमेशा एक इमेज या वीडियो add करें. Seo के लिये यह बोहत जरुरी हैं.
  • ✅️आप कितने भी व्यस्त क्यों न हों, हमेशा अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने का प्रयास करें.  (इससे google आपकी मेहनत से खुश होकर आपके पोस्ट को रैंक करेगा 😜)
  • ✅️Headings और sub headings का प्रयोग करें.

SEO का प्रयोग करें ( Use SEO )

यही सवाल था ना आपका seo क्या हैं, Seo यानि Search Engine Optimization हैं जिसकी मदत से आप अपने वेबसाइट को सबसे ऊपर रैंक कर सकते हो. मतलब अगर आप seo का सही इस्तेमाल करते हो तो आपका पोस्ट रैंक करेगा, रैंक करेगा तो ट्रैफिक भी बढ़ेगा.

Seo tips :

  • ✅️आपका वेबसाइट अच्छे से डिजाइन किया हुआ होना चाहिए.
  • ✅️वेबसाइट के लिए सही कीवर्ड का चुनाव बोहत जरुरी हैं. यही keyword आपके पोस्ट का heading होगा.
  • ✅️एक अच्छा कंटेंट जो उपयोगी हो, इससे यूजर ज्यादा समय तक आपके पोस्ट पर रुकते हैं, नहीं तो बाउंस रेट ज्यादा होजायेगा, ऐसा होना गूगल के नजर मे सही नहीं हैं.
  • ✅️अपने blog पर सही plugins का इस्तेमाल करिये.
  • ✅️वेबसाइट के लिए बैकलिंक्स बनाइये.
  • ✅️अपने पोस्ट का url हमेशा छोटा रखे. इसके लिये आप हमारा यह पोस्ट पढ़ सकते हैं. ” seo friendly url kaise banaye
  • ✅️अपने keyword से मिलते जुलते keywords का इस्तेमाल करें. जैसे Blogger kaise bane, Blogger kaise ban sakte hai, blogger banne ka tarika

अपने blog को प्रमोट करो ( Promote your blog )

अपने ब्लॉग का प्रचार करें. ये भी seo का एक हिस्सा है. Blog को Promote करने के लिए आप दोस्तों के साथ इस पर विचार कर सकते हैं. और उनके द्वारा दी गई जानकारी को फॉलो कर सकते है.

इसके अलावा आप सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर के अपनी पोस्ट शेयर कर सकते हैं. या आप किसी अन्य वेबसाइट के लिए पोस्ट लिख सकते हैं और अपनी वेबसाइट का नाम नीचे दर्ज कर सकते हैं. इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आने लगेगा.

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाएं ( drive traffic to your blog )

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना यह पढ़ने में बहुत आसान लगता है. लेकिन ऐसी कोई ट्रिक नहीं है, जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पर रातों-रात ट्रैफिक ला सकें. क्या हुआ मूड ऑफ होगया 😔. यदि आप पूरी लगन से काम करेंगे तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी. हां, इसमें थोड़ा समय लग सकता है लेकिन हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.

अगर आप सच में ब्लॉगिंग की इस दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह इंटरनेट का जमाना है इसलिए यहां कॉम्पिटिशन भी काफी ज्यादा होगा. अगर आप इस तरह से अपना समय बर्बाद करेंगे तो आप ब्लॉग्गिंग की इस दौड़ में बहुत पीछे रह जायेंगे.

अपने ब्लॉग से पैसे कमाएं ( make money from your blog )

क्या बात है पैसे का नाम देख कर चेहरे🤑 पर खुशी छा गई. जाहिर सी बात है कि पैसा एक ऐसी चीज है जो रोते हुए व्यक्ति के चेहरे पर भी मुस्कान ला सकता है. (हां, मैं जानता हूं कि यह हार सिचुएशन में फिट नहीं होती) अगर आप ऊपर बताए गए टिप्स को ठीक से फॉलो करेंगे तो आप भी एक सफल ब्लॉगर बन जाएंगे. और आप अपने ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा कमा पाएंगे.

नोट : ब्लॉग से पैसे कमाने के लिये सबसे पहले उस ब्लॉग को Google adsence से approve करना होता हैं. या फिर आप दूसरे तरीकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

वैसे तो ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जैसे एफिलिएट मार्केटिंग इसमें आपको किसी प्रोडक्ट का लिंक देना होता है अगर आपके दिए गए लिंक से कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो बदले में आपको कमीशन मिलता है. अधिक जानकारी के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं. ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023

दोस्तों आज के इस post मे बस इतना ही. अगर आपको हमारे यह post पसंद आया हैं तो कमेंट के जरिये बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. 😊

इस post मे क्या था : blogger kaise bane, Blogger kaise bane, Blogger kaise bane 2023, Blogger kaise bane hindi me, blogger kaise bane, Blogger kaise bane, Blogger kaise bane 2023, Blogger kaise bane hindi me, blogger kaise bane, Blogger kaise bane, Blogger kaise bane 2023, Blogger kaise bane hindi me, blogger kya hota hai,blogger kya hota hai 2023,blogger kya hota hai in hindi,blogger kya hota hai hindi me, ब्लॉगिंग क्या होता हैं,ब्लॉगिंग क्या होता हैं 2023,ब्लॉगिंग क्या होता हैं हिंदी मे,

FAQ : सवाल और जवाब 

ब्लॉगर कौन बन सकता है?

blogger बनने के लिये आपको एक पेशेवर लेखक या वेब डेवलपर होने की की जरुरत नहीं हैं, या फिर किसी डिग्री की, blogger कोई भी बन सकता हैं

ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?

Blogging एक ऐसा Online Business है जिसमें बहुत से कामयाब लोग ऐसे हैं जो हर महीने लाखों रूपए यानी 1000 से 1500 डॉलर कमा रहे हैं. वहीँ दुसरे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने पूरे महीने में भी 100 डॉलर नहीं कमा पाते. इसके पीछे एक Reason है, और वो है Traffic का. Traffic भी Organic वाला जो सीधा Search Engines से मिलता है


Spread the love : )

Leave a Comment