ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 | ब्लॉगिंग से कितना पैसा मिलता है | blogging se paise kaise kamaye ( Best 7 तरीके )

Spread the love : )

ब्लॉगिंग क्या है, ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें, ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जासकता है, blogging se paise kaise kamaye ब्लॉगिंग के तरीके क्या है, blogging kya hai, blogging kaise kare, blogging se paise kaise kamaye, Blogging, free blogging kaise kare, blogging se paise kaise kamaye,

blogging se paise kaise kamaye : हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट के जरिये बात करने वाले है की Blogging Se Paise Kaise kamaye tarike के बारे में. अगर आप अभी नये है और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें के बारे में सोंच रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है.

आप blogging करने की सोंच रहे है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की इससे कितनी income, या कमाई हो सकती है. क्यूंकि आज जो भी ब्लॉगिंग कर रहा है वह सिर्फ paise kamane ke लिए ही कर रहा है. आज हम ब्लॉगिंग से कमाई कैसे होती है या Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है और किस तरह कमाया जा सकता है से जुडी पूरी जानकारी हिंदी में बताएँगे.

इसके लिए किसी भी विषय में रुचि होना बहुत जरूरी है और साथी में बहुत धैर्य और समर्पण होना चाहिए. तभी आप अपना ब्लॉग बना पाएंगे और ब्लॉग पर ट्रैफिक ला पाएंगे. इसमें नए ब्लॉगर्स को शुरुआत में काफी मेहनत करनी पड़ती है. इस वजह से उन्हें पैसा कमाने में समय लगता है। कुछ ब्लॉगर बीच में ही छोड़ देते हैं और ब्लॉगिंग बंद कर देते हैं. वहीँ जो पहले से ही ब्लॉग्गिंग कर रहे हैं उन्हें पैसे कमाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है.

blogging se paise kaise kamaye 2023
blogging se paise kaise kamaye 2023

ब्लॉगिंग क्या है – Blogging kya hai

ब्लॉगिंग क्या है: ब्लॉगिंग एक व्यक्ति या एक समूह के साथ की जाती है. जिसमें वह अपने विचार, अनुभव और जानकारी को लेख के रूप में प्रस्तुत करते हैं. ब्लॉगिंग इंटरनेट पर साझा करने का एक माध्यम है.

ब्लॉगिंग का मुख्य लक्ष्य अपने विचारों और ज्ञान को दूसरों के साथ साझा करना और उनके साथ बातचीत करना है. ब्लॉगिंग का उपयोग अक्सर लोगों को नई जानकारी और सूचना के साथ संवाद करने के लिए किया जाता है.

अगर अपने अभी तक ब्लॉग नहीं बनाया है तो हमारा article mobile se blog kaise banaye पढ़े

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

दोस्तों blog या blogging शुरू करना बोहत ही आसान है. इस डिजिटल दुनिया ने सबकुछ आसान कर दिया है. इसे आप घर बैठे अपने mobile se शुरुआत कर सकते है.


इसमें 2 खिसम के blogging है एक free वाला दूसरा paid वाला. अगर आप free में करना कहते है तो आप blogger.com का इस्तेमाल कर सकते है अगर आप paid करना चाहते है तो wordpress का इस्तेमाल कर सकते है.

Wordpess पर blog बनाने के लिए आपको domain यानि आपके website का नाम और Hosting लेना होता है. Domain आप godaddy से ले सकते है hosting को hostinger से. Hostinger नये bloggers के बजट में भी आजायेगा.

इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी नहीं है.  इसे आप अपने स्मार्ट मोबाइल से भी बना सकते हैं.  अगर आप फ्री ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो इससे भी पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन इससे ब्लॉगिंग में कई तरह की दिक्कतें आती हैं.

ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए जरूरी चीजें क्या है


जब मैंने ब्लॉग्गिंग शुरू की थी तो मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि ब्लॉगिंग कैसे करते हैं और ब्लॉग्गिंग के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है.  मैंने अपने अनुभव से नीचे कुछ पॉइंट्स दिए हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.

ब्लॉगिंग विषय चुने : अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की आप किस विषय पर अपना blog लिखेंगे. यदि आप कम कंपटीशन वाले ब्लॉगिंग नीचे को चुनेंगे तो जल्दी ग्रोथ होगी और कमाई भी जल्दी होगी

होस्टिंग : ब्लॉग्गिंग के लिए एक अच्छी होस्टिंग लेना बहुत जरुरी होता है.  क्योंकि होस्टिंग के जरिए ही हमारा डाटा ऑनलाइन स्टोर होता है और लाइव रहता है.  अगर होस्टिंग अच्छी नहीं है तो आपका डाटा ऑफलाइन हो सकता है.  अगर आप मुझ पर विश्वास करते हैं तो मैं होस्टिंगर का सुझाव दूंगा.  क्योंकि यह सस्ता और शुरू करने के लिए अच्छा है.

थीम :आपको अपनी वेबसाइट पर लाइटवेट थीम का उपयोग करना होगा जो आपके पेज के लोडिंग समय को कम करता है. अगर आपके पेज की स्पीड अच्छी होगी तो रैंकिंग भी जल्दी होगी. अभी हमारी वेबसाइट की थीम जेनरेटप्रेस है. आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाएं: अगर आप अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाना चाहते हैं तो उसे मोबाइल फ्रेंडली बनाएं क्योंकि 70% से 80% ट्रैफिक मोबाइल से ही आता है आपकी वेबसाइट यूजर के लिए जितनी मोबाइल फ्रेंडली होगी, आपको यहां उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा.

गुड क्वालिटी कंटेंट : आपको अपने Blog पर हमेशा अच्छी Quality Content लिखना है जिसे User को समझने में आसानी हो. अगर आपको आर्टिकल लिखने में दिक्कत आ रही है या इसके लिए समय नहीं मिल रहा है तो आप किसी राइटर की मदद ले सकते हैं.

SEO knowledge: अगर आपने ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा है तो आपको seo का ज्ञान होना भी जरूरी है।. Seo kya hai, आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि seo सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन है जो आपकी वेबसाइट रैंकिंग को बेहतर बनाने में आपकी सबसे ज्यादा मदद करता है. आप इसे करते करते सीख जायेंगे.

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए 2023 – blogging se paise kaise kamaye 2023

blogging se paise kaise kamaye के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए. जिस पर थोड़ा बोहोत ट्रैफिक होना चाहिए तभी आप ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं. अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है तो आपको ब्लॉगिंग में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.

Google AdSense लगाकर पैसे कमाए :

सभी ब्लॉगर पैसे कमाने के लिए Google adsense का इस्तेमाल करते हैं. Google Adsense Google का ही एक उत्पाद है. इसकी मदद से हम अपने ब्लॉग को monetize कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमा सकते हैं.

एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 15 से 20 पोस्ट लिखने होंगे उसके बाद ही आपको एडसेंस के अप्रूवल के लिए अप्लाई करना होगा. इससे आपको एडसेंस अप्रूवल मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

आपको अपने Adsense Account में सभी जानकारी सही सही लिखनी है. और आपकी बैंक डिटेल भी डालनी होगी. क्यूंकि जब आपके पास Adsense में $100 हो जाते हैं तो वो $100 Google की तरफ से आपके Bank Account में Transfer कर दिए जाते हैं.

Affiliate Marketing करके पैसे कमाए :

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Affiliate Marketing के बारे में थोड़ा बहुत पता होगा. आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप Affiliate Marketing से पैसे भी कमा सकते हैं.

इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के जरिए कुछ अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग में Amazon, Flipkart, Myntra जैसी कई कंपनियां शामिल हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार उनके Affiliate Program में शामिल होकर कुछ अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं.

इसके लिए आपको Partner Affiliate Program से जुड़ना होगा और उनके उत्पाद का लिंक अपनी वेबसाइट पर डालना होगा. जब कोई विजिटर आपके दिए गए लिंक से कोई उत्पाद खरीदता है, तो आपको बदले में कुछ प्रतिशत कमीशन का भुगतान किया जाएगा. ब्लॉगिंग से कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए यह तारिका सबसे अच्छी तारिका है.

Sponsor Post से पैसे कमाए :

आपने इसके बारे में youtube के माध्यम से कई बार सुना होगा. अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं. अगर आपका कोई पोस्ट किसी टॉपिक पर पहले नंबर पर रैंक कर रहा है तो उससे संबंधित कोई ना कोई कंपनी आपसे कांटेक्ट करेंगी.

आपके द्वारा लिखें गए उस पोस्ट पर अपने कंपनी का कोई प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिये आपसे कह सकती है. अगर आपके और कंपनी के बिच डील होजाती है तो इसके बदले आपको कंपनी पैसे देती है. इसलिए आपको अपने वेबसाइट पर अपने बारे में बताते हुए about us का page बनाना है इसी की मदत से कोई ना कोई आपसे कांटेक्ट करेगा.

Digital Product को बेच कर पैसे कमाए :


आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग से आने वाले ट्रैफिक को कोई भी डिजिटल प्रोडक्ट जैसे प्लगइन, थीम, सॉफ्टवेयर, गैजेट बेच सकते हैं.

आज की डिजिटल दुनिया में डिजिटल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल काफी बढ़ने लगा है. आप इस प्रकार की डिजिटल मार्केटिंग भी कर सकते हैं या आप अपनी वेबसाइट पर उत्पाद की जानकारी और भुगतान गेटवे विकल्प डालकर सीधे अपने ग्राहक को उत्पाद बेचकर अपने ब्लॉग से पैसा कमा सकते हैं.


अपना Blog बेचकर पैसा कमाए :

जिस तरह से ब्लॉग बनाकर पैसे कमाया जाता है उसी तरह ब्लॉग बनाकर बेच कर भी पैसा कमाया जा सकता है. आप कई ब्लॉग बना सकते हैं और उन्हें अच्छी तरह से सेट कर सकते हैं और उन्हें फिलिपा जैसी वेबसाइट के जरिए बेच सकते हैं. आप ये ब्लॉग अलग-अलग विषयों पर बना सकते हैं.

ब्लॉग को बेचने के लिए आपका ब्लॉग एडसेंस अप्रूवल होना चाहिए तभी लोग आपके ब्लॉग को खरीदने में दिलचस्पी दिखाएंगे, और ज्यादा पैसे भी देंगे.

Course बनाकर पैसे कमाए :


आप अपने ब्लॉगिंग के विषय पर कोर्स बनाकर और उसे बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं. बहुत से लोग इस तरह से अपने कोर्स को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमाते हैं. अगर आप YouTube पर देखें तो ऐसे कई विज्ञापन चलते रहते हैं. इसके लिए आपको एक अच्छा वैल्युएबल कोर्स तैयार करना होगा ताकि लोग उसको खरीदने में अपना इंटरेस्ट दिखाएं.

या फिर आप अपने कोर्स को अपने वेबसाइट के माध्यम से अपने विजिटर को दिखाकर भी पैसे कमा सकते है. इसकेलिए आपको अपने कोर्स के डिटेल्स और पेमेंट गेटवे का ऑप्शन लगाना होगा.

Website पर बैनर ऐड लगा कर पैसे कमाए :

बड़े बड़े वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है. ऐसे में लोग अपनी कंपनी के बारे में या अपनी सेवा के बारे में विज्ञापन देना चाहते हैं. यह विज्ञापन ad बैनर के रूप में होता है. इसके लिए वह अच्छी खासी रकम देने को भी तैयार हैं.

अगर आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक है और आपकी वेबसाइट पॉपुलर हो गई है तो आपको भी ऐसा मौका मिल सकता है. जिसको भी आपके वेबसाइट पर बैनर लगवाना होगा आप से संपर्क करेगा. जिसे आप अपने वेबसाइट पर किसी भी एक जगह पर बैनर ऐड का ऑप्शन दे सकते है.

क्लाइंट आपसे संपर्क करने के लिये आपको अपने वेबसाइट पर about us का page बनाना है और उसमे अपनी सारी जानकारी और कांटेक्ट डिटेल्स डालना है. जब क्लाइंट आपसे संपर्क करेगा तब आप उसके बारे में सभी जानकारी बता सकते है की आप कितना चार्ज करोगे. अगर आपकी डील कन्फर्म होजाती है तो आप हर महीने केवल बैनर ऐड लगाकर अपनी वेबसाइट से पैसे कमा सकते है.

Blog से कितने पैसे मिलते हैं :

ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है : ब्लॉग बनाने का मुख्य उद्देश्य पैसा कामना होता है. इसके लिये हमें उस पर अच्छी अच्छी जानकारी साझा करना होता है. जब उस जानकारी को पड़ने के लिये विजिटर हमारे ब्लॉग पर आते है और यही विजिटर्स हमरी कमाई का जरिया होते है.

ब्लॉगिंग की दुनिया में ब्लॉगर्स की आय का मुख्य स्रोत Google Adsense है. शुरुआत में ब्लॉगर्स के लिए कमाई का यही एकमात्र जरिया है. इसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं. Google Adsense अपने विज्ञापनों को आपकी वेबसाइट पर दिखाता है.

जब भी कोई विजिटर आपके ब्लॉग पर दिखने वाले एड पर क्लिक करता है तो उसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं. इसका अर्थ है कि जितने अधिक लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे, उतने अधिक “क्लिक” होंगे. और आपके पास जितने अधिक “क्लिक” होंगे, आप उतने ही अधिक पैसे कमा सकेंगे. कहने का मतलब यह है की आपकी कमाई आपके ब्लॉग के ट्रैफिक पर निर्भर करती है.

तो दोस्तों ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए में बस इतना ही, अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों से शेयर कीजिये और जानकारी के लिये कमेंट कीजिये. तो चलिए next पोस्ट पर मिलते है धन्यवाद!

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023

Blogging se paise kaise kamaye, blog se paise kaise kamaye, blogging kya hai, Blogging se paise kaise kamaye in hindi, Blogging se paise kaise kamaye 2023, Blogging se paise kaise kamaye ke tarike, Blogging se paise kaise kamaye ki jankari, Blogging se paise kaise kamaye, online Blogging se paise kaise kamaye, ghar baite Blogging se paise kaise kamaye, Blogging se paise kaise kamaye tarika 2023,

सवाल और जवाब 

ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Blogging एक ऐसा Online Business है जिसमें बहुत से कामयाब लोग ऐसे हैं जो हर महीने लाखों रूपए यानी 1000 से 1500 डॉलर कमा रहे हैं. वहीँ दुसरे कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने पूरे महीने में भी 100 डॉलर नहीं कमा पाते. इसके पीछे एक Reason है, और वो है Traffic का. Traffic भी Organic वाला जो सीधा Search Engines से मिलता है.

क्या 2023 में ब्लॉगिंग से पैसा कमाना संभव है?

लेकिन जैसे-जैसे ब्लॉगिंग का परिदृश्य विकसित होता जा रहा है, एक सवाल बना हुआ है: क्या ब्लॉग 2023 में पैसा कमाते हैं? हाँ। हालाँकि एक ब्लॉग से पूर्णकालिक आय अर्जित करने के दिन लद गए हैं, फिर भी आपके ब्लॉग का मुद्रीकरण करने और कुछ अतिरिक्त नकदी अर्जित करने के बहुत सारे तरीके हैं


Spread the love : )

Leave a Comment