call forwarding ko kaise band kare : दोस्तों फिर एक बार स्वागत है आपका हमरे blog पर. तो आज हम इस आर्टिकल के मदत से आपको call forwarding को कैसे बंद करें की जानकारी देंगे. इस जानकारी के मदत से आप अपने मोबाइल में लगे call forwarding को deactivate कर सकते है.
आज मैं आपको जिस तरीके के बारे में बताने जा रहा हूं उससे आप अपने मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग को एक मिनट में हटा सकते हैं. चाहे आपके पास किसी भी कंपनी का सिम कार्ड हो.
कई बार अनजाने में हमारे नंबर पर call forwarding activate हो जाती है जिससे हमारे पास कॉल आना बंद हो जाती है और वह कॉल हमरे बजाय उस नंबर पर चली जाती है जो कॉल फॉरवर्डिंग में होता है.
एक बार मेरे दोस्त का मोबाइल फोन गलती से फॉरवर्ड हो गया और जब उसके घरवालों ने उसे फोन किया तो कॉल किसी और को डायवर्ट कर दी गई, तो उसके घरवाले बहुत परेशान हो गए. और मेरा दोस्त मैदान में खुशी से क्रिकेट खेल रहा था. और घर जाने पर उसे बहुत डांट पड़ी.😂😂
तो इसीलिए आज मैंने सोचा की मैं आपको Call Forwarding ko kaise Band Kare के बारे में जानकारी दूं. लेकिन उससे पहले हमें यह जानना होगा की Call Forwarding क्या है और इसे क्यों किया जाता है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
Call Forwarding को कैसे बंद करें 2023, Call Forwarding को कैसे बंद करें हिंदी में, Call Forwarding को कैसे बंद करें, Call Forwarding को कैसे बंद करें 2023 तरीके, Call Forwarding ko kaise Band Kare, Call Forwarding ko kaise Band Kare 2023, call forwarding band karne ka tarika, call forwarding band karne ka tarika 2023,

Table of Contents
Call Forwarding क्या है?
Call Forwarding kya hai : यदि किसी मोबाइल नंबर की इनकमिंग कॉल आपकी बजाय किसी और के पास जाती है, तो इस प्रक्रिया को कॉल फ़ॉरवर्डिंग कहा जाता है. इसे कॉल डाइवर्ट के नाम से भी जाना जाता है.
अगर हम इसे आसान भाषा में समझाएं तो मान लीजिए कि आपके मोबाइल में 2 सिम कार्ड हैं, मान लेते हैं कि उनमें से एक jio का सिम है और दूसरा airtel का. ऐसे में कॉल फॉरवर्डिंग की मदद से आप उन कॉल्स को अपने दूसरे नंबर पर भेज सकते हैं. और इसे कॉल फ़ॉरवर्डिंग कहा जाता है.
Call forwarding एक बहुत ही अच्छा feature है इसका इस्तेमाल कई लोग अपने फायदे के लिए करते हैं और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो गलती से ऐसा कर लेते हैं और उनका नुकसान हो जाता है.
अगर आपले मोबाइल में भी यह फीचर गलती से लग गया है या फिर आप ऐसे होने से बचना चाहते है तो आपको इसे यानि call forwarding ko band करदेना चाहिए. तो दोस्तों यहाँ तक आप समाज गए होंगे की call forwarding का मतलब क्या होता है. तो चलिए अब इसे बंद करने के तरीके के बारे में जानते है.
आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फोन call forwarding में है या नहीं?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Call Forwarding को बंद करने के लिए आपके नंबर पर call forwarding service active होनी चाहिए तभी आप इसे बंद कर सकते हैं. नहीं तो आपकी यह कोशिश बेकार जा सकती है.
ऐसे में सवाल आता है कि आपके मोबाइल नंबर पर Call Forwarding हो रहा है या नहीं तो सबसे पहले हम जानेंगे कि आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपका नंबर कॉल फॉरवर्डिंग पर है या नहीं.
आपके नंबर पर कॉल फ़ॉरवर्डिंग सक्रिय है या नहीं यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके का उपयोग कर सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में *#21# डायल करना है, इस कोड का इस्तेमाल उस नंबर पर करें जिस नंबर पर आप कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव है या नहीं चेक करना चाहते हैं, बेहतर होगा आप अपने दोनों नंबर पर चेक कर लें.
Step 2. यदि आपके मोबाइल पर call forwarding service active है, तो आपके मोबाइल पर सिग्नल टॉवर के बगल में एक और मोबाइल साइन दिखाई देगा जो नीचे दिए गए चित्र जैसा होगा.

Step 3. Call forwarding एक्टिव है या नहीं देखने के लिए आप अपनी मोबाइल सेटिंग का भी उपयोग कर सकते हैं. और आप अपने मोबाइल का Call Forwarding Status भी देख सकते है, जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी.
LCall Forwarding Kaise Hataye ( Call Forwarding को कैसे बंद करें )
दोस्तों कॉल फॉरवर्डिंग को हटाने के कई तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपने मोबाइल में कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो तरीके.
मोबाइल सेटिंग से कॉल फ़ॉरवर्डिंग कैसे हटाए?
- कॉल फॉरवर्डिंग को हटाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाएं.
- अब आपको कॉल सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
- यहां पर आपको 1. कॉल वेटिंग, 2. कॉल फॉरवर्डिंग, 3. कॉल बारिंग के विकल्प दिखाई देंगे, इनमें से आपको कॉल फॉरवर्डिंग का option चुनना होगा.
- अब आपको वह नंबर दिखाई देगा जिस पर कॉल फॉरवर्ड active है.
- इसे बंद करने के लिए मोबाइल नंबर पर क्लिक करके उसे disable कर दें.
- अब आपके मोबाइल नंबर की कॉल फॉरवर्डिंग हटा दी जाएगी.
USSD Code की मदत से call forwarding कैसे बंद करें.
आपके पास चाहे किसी भी कंपनी का सिम हो, आप कॉल फॉरवर्डिंग को आसानी से हटा सकते हैं, इसके लिये आपको एक डीएक्टिवेट code की जरुरत पड़ेगी. और वह Call Forwarding Deactivate Code ##002# है.
इस code को अपने मोबाइल पर डायल करने से आपका Call Forwarding Deactivate होजायेगा और आपके नंबर पर फिर से कॉल्स आना शुरू होजाएंगी.
यह भी पढ़े :
मोबाइल चोरी होने पर क्या करें 2023 ( Real Fact )
switch off phone ki location kaise pata kare 2023 ( हिंदी )
जिओ या एयरटेल कॉल फॉरवर्डिंग कैसे हटाए?
इस पोस्ट में मैंने इसके बारे में सारी जानकारी दी है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए.
एयरटेल का कॉल फॉरवर्ड कैसे हटाए?
Airtel पर कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिव करने के लिए आपको अपने नंबर से -*21*- डॉयल करना होगा, वहीं कॉल को डिएक्टिव करने के लिए ‘##21#’डॉयल करना होगा
क्या call forwarding फ्री है
नहीं, कॉल फ़ॉरवर्डिंग के दौरान जब आप बात करते हैं तो कॉल फ़ॉरवर्डिंग के पैसे लगते हैं और एयरटेल के भी पैसे लगते हैं, यह मुफ़्त नहीं है.