Chat Gpt क्या है : स्वागत है आपका एक और ब्लॉग पोस्ट पर. आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले है की Chat Gpt kya है, Chat Gpt kaise kaam karta hai और इससे जुडी और अन्य बातों के बारे में.( Chat Gpt क्या है, Chat Gpt कैसे काम करता है )
अगर आप देश और दुनिया की जानकारी रखने में रुचि रखते हैं तो आपने Chat Gpt के बारे में जरूर सुना होगा. हाल ही में OpenAI ने यूजर्स के लिए अपना लेटेस्ट और सबसे पावरफुल AI चैटबॉट ChatGPT पेश किया है.
कहा जाता है कि यह Google को भी टक्कर दे सकता है. इसलिए लोग इसके बारे में जानने को बेताब हैं. चैट जीपीटी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अगर आप कोई सवाल पूछते हैं तो उसका जवाब आपको लिखित में दिया जाता है.
तो दोस्तों बिना देरी किये आज का यह article शुरू करते है, जो है Chat Gpt kya hai, Chat Gpt kaise kaam karta hai. ( Chat Gpt क्या है, Chat Gpt कैसे काम करता है )

chat gpt kya hai, chat gpt kaise kaam karta hai, चाट जी पी टी क्या है, चाट जी पी टी कैसे काम करता है. Chat gpt क्या है, chat gpt से पैसे कैसे कमाए, chat gpt se paise kaise kamaye, chat gpt se paise kaise kamaye 2023, 2023 में chat gpt se paise kaise kamaye.
Table of Contents
Chat Gpt kya hai – Chat Gpt क्या है
Chat gpt क्या है : Chat Gpt का फुलफार्म chat generative pretrend transformer है. यह एक chat bot है जिसे open artifical Intelligence ने बनाया है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है यह बॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है.
Chat Gpt एक ऐसा bot है जो आपके द्वारा search बॉक्स में पूछे गए सवालों को ठीक तरह से समाज कर उसका सटीक जवाब text में देता है.
आप इसे बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि यह गूगल का रिप्लेसमेंट है, जो बिल्कुल भी सही नहीं है, क्योंकि मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इसमें 2021 से पहले का डाटा फीड है.
Chat Gpt की खासियत क्या है
Chat Gpt की खासियत क्या है : Chat Gpt को 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया. इस जैसे bot को चलाने के लिए बोहत सारा डाटा इकठ्ठा करना पड़ता है. इसमें डेटा और कंप्यूटिंग तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है और इसकी खास बात यह है की यह बड़े से बड़े सवालों को हाल करने में योग्य है और इसका जवाब आम इंसान को भी समझ आजाता है.
इसके अलावा, ChatGPT बहुत प्रतिक्रियाशील है जो यूजर के द्वारा पूछे गए सवालों को पहले समझता है उसके बाद समझाता है. यानि यह उनके प्रश्नों के उत्तरों को बेहतर बनाने के लिए सीखता है और सुझाव भी देता है.
Chat Gpt कैसे काम करता है ?
Chat GPT काम कैसे करता है : इस के बारे में इसी की website पर जानकारी दी गयी है. इसे ट्रेन करने के लिए डेवलपर के द्वारा इसके लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का यूज किया गया है. जो डाटा इसके पास मौजूद है उसी डाटा से यह bot आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देता है. जैसा की मैंने शुरुआत में बताया इसमें 2021 के बाद का डाटा मौजूद नहीं है.
यहाँ इस bot के द्वारा दिए गए जवाब सही है या गलत यह बताने के लिए निचे 2 options दिए जाता है. अगर नहीं है तो यह आप से उसका सही जवाब पूछता है ताकि यह अपने डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता रहे.
दोस्तों आप समाज गए होंगे की Chat Gpt kya hai, Chat Gpt kaise kaam karta hai, तो चलिए अब इसके अन्य विशेषताएं के बारे में जानते है.
Chat GPT की विशेषताएं क्या है ?
तो चलिए दोस्तों बात करते है आखिर चैट जीपीटी की मुख्य विशेषताएं क्या क्या है :
इसकी मुख्य विशेषता यह है कि यहाँ आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लेख के प्रारूप में आपको विस्तार से उपलब्ध कराये जाते हैं.
- आप अगर कोई content लिखना कहते है तो चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह बोहत अच्छा content create करता है
- इसकी खास बात यह है की यह बिलकुल मुफ्त है इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई paise देने की जरुरत नहीं है.
- Chat bot से पूछे गए सवालों का जवाब आपको तुरंत लिखित रूप में मिल जाता है.
- अगर आप student हो तो आप अपने school और collage के लिए निबंध भी लिखकर तैयार कर सकते हैं. या फिर किसी की बायोग्राफी भी लिख सकते है.
Chat Gpt का इस्तेमाल कैसे करें
Chat gpt को use करना बोहतही आसान है इसके लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा उसके बाद आपको sing up करना है यानि आपको अपना account बनाकर login करना होता है. बिना account के आप chat gpt का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
#स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपना मोबाइल लेना है और उसका डाटा ऑन करना है. इतना करने के बाद कोई भी ब्राउजर ओपन करें.
#स्टेप 2: ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (Chat.openai.com) को सर्च कर ओपन करना है.
#स्टेप 3: वेबसाइट पर जाने के बाद आपको लॉगिन, साइनअप के विकल्प दिखाई देंगे. जिसमें से आपको साइनअप के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
#स्टेप 4: यहाँ आप अपनी e-mail id का इस्तेमाल करके अकाउंट बना सकते हैं. इसके लिए आपको continue with google पर click करना है.
#स्टेप 5: अब आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर वे सभी ईमेल आईडी देखेंगे जिनका आप उपयोग करते हैं. जिस जीमेल आईडी से आप अकाउंट बनाना चाहते हैं, उसके नाम पर क्लिक करें.
#स्टेप 6: अब आपको जो पहला बॉक्स दिख रहा है उसमें आपको अपना नाम डालना है और उसके बाद बॉक्स में अपना फ़ोन नंबर डालना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है.
#स्टेप 7: अब आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे स्क्रीन पर दिख रहे बॉक्स में डालें और वेरीफाई बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करने के बाद आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा. और आप चैट जीपीटी का उपयोग करने में सक्षम होंगे.
Chat Gpt के फैयदे क्या है
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसीलिए हर कोई इसके फायदों के बारे में जानने के लिए उत्सुक है. तो आइए जानते हैं क्या है इसका एडवांटेज और क्या हैं चैट जीपीटी के फायदे.
- जब आप किसी सवाल का जवाब गूगल पर सर्च करते हैं तो गूगल आपको उससे संबंधित वेबसाइट दिखाता है. उसी चैट जीपीटी में आपको इसके जवाब तुरंत मिल जाते हैं.
- इसके इस्तेमाल से आप अपने सवाल का जवाब तुरंत पा सकते हैं. जब आप इस पर कुछ खोज करते हैं, तो यह प्रश्न का विस्तार से उत्तर देता है.
- Chat Gpt अपने आपको लगातार अपडेट करता रहता है. ताकि आपको आपके सवाल का ठीक जवाब दे सके. अगर आप इसके उत्तर से असंतुष्ट हैं तो आप इसे बता सकते हैं और अपना उत्तर दे सकते हैं, उसी के आधार पर इसके द्वारा लगातार रिजल्ट को अपडेट किया जाता रहता है.
- आपको इस सेवा का उपयोग करने के लिए भुगतान करने के लिए नहीं कहा जाएगा. हां, आगे चलकर यह paid हो सकता है लेकिन फिलहाल यह सेवा मुफ्त है.
Chat Gpt के नुकसान क्या है ?
इसके फायदों के बारे में हम ऊपर जान चुके हैं. तो अब हम इसके नुकसान के बारे में बताते हैं. जैसा कि मैंने पहले भी बताया है कि उनके पास उपलब्ध डेटा सीमित है.
- Limited language support: कुछ भाषाएँ ChatGPT द्वारा समर्थित नहीं हैं, जिसके कारण यह उन लोगों की मदद करने में सक्षम नहीं हो सकता है जो उन भाषाओं में प्रश्न पूछना चाहते हैं.
- compatibility : चैटजीपीटी का उत्तर अनुकूलता के मुद्दों से ग्रस्त हो सकता है, जिसका अर्थ है कि यह कुछ गलत या असंगत उत्तर दे सकता है
- Lack of Specialization: चैटजीपीटी में विशेषज्ञता की कमी हो सकती है, यानी उसे किसी विषय का गहन ज्ञान नहीं रख सकता है और इससे उत्तरों में कुछ त्रुटियां हो सकती हैं.
- Risk of personal information: ChatGPT को सुरक्षा की नजर से देखना भी जरूरी होता है क्योंकि यह उत्तरों में व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग कर सकता है, जो उपयोगकर्ताओं के लिए खतरा हो सकता है.
इन नुकसानों के बावजूद, ChatGPT एक उपयोगी संसाधन हो सकता है जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न प्रश्नों के उत्तर प्रदान करता है.
chat gpt से पैसे कैसे कमाए :
chat gpt से पैसे कैसे कमाए : Chat gpt के मदत से पैसे कमाने के कुछ तरीके है जिसे हमने नीचे बताया है. तो चलिए पढ़ते है chat gpt से पैसे कैसे कमाए
Chat gpt से पैसे कमाने के 9 तरीके :
- ब्लॉग के लिये कंटेंट लिखकर Chat GPT से पैसे कमाए.
- Youtube Script लिखकर Chat GPT से पैसे कमाए.
- ChatGPT के साथ ऑनलाइन कोर्सेज बनाकर और सेल करके पैसे कमाए
- E-books या Exam Important Questions Sample Paper बनाकर और उन्हें बेच कर पैसे कमाए
- Coding करके Chat GPT से पैसे कमाए
- Social Media Manager बनकर पैसे कमाए
- Product Description लिखकर पैसे कमाए
- ChatGPT के साथ ऑनलाइन Counseling सेवाएं से पैसे कमाएं
- ChatGPT के साथ स्वयं की कंपनी को ऑनलाइन बनाकर पैसे कमाए
Blog content लिख कर chat gpt से पैसे कैसे कमाए ?
Content लिख कर chat gpt से पैसे कैसे कमाए : आप chat gpt के मदत से अपने blog के लिये content लिखकर भी पैसा कमा सकते है. Chat gpt के मदत से आप अपने blog पर नये और उसेफुल कंटेंट लिख कर पब्लिश कर सकते है. जिससे आपके ब्लॉग पर अधिक ट्रैफिक आता है और आपको अधिक पैसे कमाने की संभावना होती है.
Content लिखकर पैसे कमाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए और उस ब्लॉग को Google Adsense से अप्रूवल भी होना चाहिए. उसके बाद आप किसी भी विषय पर विस्तार से Chat GPT के माध्यम से ऑनलाइन article लिखकर अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते हैं.
अगर आप blogging से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है तो इसे पढ़े :
इस तरह आप चैट जीपीटी की मदद से अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिख सकते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने रीडर्स बढ़ा सकते हैं. अगर उन्हें आपका कंटेंट पसंद आता है तो वे आपके ब्लॉग पर दोबारा आएंगे.
अगर आपके पास blog नहीं है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़े :
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये 2023 |Mobile se blog kaise banaye { step by step )
Youtube Script लिखकर Chat GPT से पैसे कैसे कमाए ?
Youtube Script लिखकर Chat GPT से पैसे कैसे कमाए : Blog की तरह YouTube पर भी आपको Google Adsense से पैसे मिलते हैं और इसके अलावा आपको Sponsorship और Affiliate Marketing से भी पैसे मिलते हैं. वर्तमान समय में यह बात हर बच्चा जानता है. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इसमें वीडियो के वायरल होने के लिए सबसे जरूरी टॉपिक है उसका कंटेंट. इसके अलावा उस वीडियो की क्वालिटी है.
आप अपने ब्लॉग से संबंधित YouTube चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं. ऐसा लगभग सभी YouTubers और Bloggers करते हैं वो अपने Visitors को इधर से उधर भेज कर अपने Blog और YouTube का ट्रैफिक बढ़ा देते हैं. इसके लिये आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा. और अपने मोबाइल से वीडियो बना कर पब्लिश करना है.
ऑनलाइन कोर्सेज बनाकर chat gpt से पैसे कैसे कमाए ?
चैट जीपीटी की मदद से आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं. चैट जीपीटी एक ऐसा शक्तिशाली भाषा मॉडल है जो अपने तरीके से सामग्री लिख सकता है. इसकी मदद से आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर और उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं. इसके लिये आपके पास कुछ ज्ञान का होना जरुरी है ताकि आप अपने कोर्स को स्टेप बाई स्टेप अपने पाठकों को समजा सके.
E-books या Exam Important Questions Sample Paper पैसे कैसे कमाए ?
E-book Exam Important Questions Sample Paper बनाकर chat gpt से पैसे कैसे कमाए : इसके लिए आपको यह तय करना होगा कि आपको अपनी ईबुक में कौन सी जानकारी देनी है. तभी आप chat gpt की मदद से कंटेंट लिख सकते हैं और अपने हिसाब से बदलाव कर अपनी ई-बुक में शामिल कर सकते हैं. इसी तरह कोर्स बनाने के लिए सबसे पहले आपको कोर्स के सभी चैप्टर को जानना होगा.
चैट जीपीटी की मदद से बनी ई-बुक्स को बेचने के लिए आपको सोशल मीडिया, ब्लॉग, यूट्यूब और प्रचार के अन्य माध्यमों का सहारा लेना पड़ता है.
Coding करके Chat gpt से पैसे कैसे कमाए ?
यदि आप एक डेवलपर हैं और एक एप्लीकेशन बनाते हैं तो आप चैट जीपीटी की मदद से अपने कौशल में सुधार करके किसी को भी पढ़ा सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने क्लाइंट के लिए वेबसाइट या एप्लीकेशन कोडिंग करके पैसे कमा सकते हैं. चैट जीपीटी की मदद से आप बहुत ही कम समय में और फ्री में कोडिंग सीख सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपको कोई एप्लिकेशन कोड बनाने में परेशानी हो रही है तो यह उस कोड की गलती को अपने आप सुधार देता है. जिस तरह का आप कोड लिखना चाहते हैं उसको आपको चैट जीपीटी पर सर्च करना होगा. और यह आपको उसका सही code लिख कर देगा. इस तरह कोई भी इंटरनेट यूजर अपने आप सीख सकता है और पैसा कमा सकता है.
Email Marketing करके पैसे कमाए
Chat GPT की मदद से आप Email Marketing
कर सकते है. यदि आप इसमें रुचि रखते हैं, तो आपको इसके बारे में थोड़ी जानकारी होनी चाहिए. अगर आपको नहीं पता की ईमेल मार्केटिंग कैसे की जाती है और क्लाइंट को ईमेल कैसे भेजी जाती है तो Chat GPT की मदद से आपको ज्यादा कुछ जानने की जरूरत नहीं है.
क्योंकि चैट gpt आपके सारे काम आसान कर देता है. इसके लिए आपको चैट जीपीटी में अपना सवाल पूछना होगा जैसे क्लाइंट को किस तरह का ईमेल भेजा जा सकता है और वह उसका जवाब आपको देगा. और आप ईमेल मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है.
chat gpt क्या है, chat gpt कैसे कम करता है, chat gpt से पैसे कैसे कमाए, जैसे सभी सवालों का जवाब हमने इस article में दिया है
सवाल और जवाब
चैट जीपीटी कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है। प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स पर Chat GPT App टाइप करके सर्च कर लेना है। Chat GPT App को सर्च करने के बाद आपके सामने ऑफिशल एप्लीकेशन आ जाएगा और आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक कर देना है
चैट जीपीटी ऐप होगा?
विशेष रूप से, इस मामले की सच्चाई यह है कि अभी Android या iOS के लिए कोई आधिकारिक ChatGPT ऐप उपलब्ध नहीं है। आप इसे केवल chat.openai.com पर एक फ्री अकाउंट बनाकर ही इस्तेमाल कर सकते हैं
चैट जीटीपी का उपयोग किस लिए किया जाता है
चैट जीपीटी ग्रंथों के माध्यम से मानव जैसी प्रतिक्रियाएं उत्पन्न करता है । यह एक स्पष्ट और संवादी लहजे में सवालों के जवाब देने की क्षमता रखता है। यह कोड उत्पन्न कर सकता है, कहानियाँ, कविताएँ आदि लिख सकता है। यह मानव द्वारा प्रदान किए जाने वाले तरीके से प्रतिक्रियाएँ उत्पन्न करने के लिए स्वाभाविक उत्तर देता है
Chat Gpt kya hai
ChatGPT एक बड़े भाषा मॉडल है जो OpenAI द्वारा विकसित किया गया है। यह GPT (Generative Pre-trained Transformer) आधारित है, जो एक विस्तृत न्यूरल नेटवर्क है जो भाषा के साथ संबंधित टास्क को समझने और समाधान करने के लिए ट्रेन किया गया है