Fastag recharge kaise kare : नमस्कार दोस्तों Title देखकर समाज गए होंगे की आज हम किस बारे में बात करने वाले है. Fast tag भारत में अनिवार्य हो गया हैं.बहुत से लोग फास्टैग ले लेते है पर उन्हें ये नहीं पता होता है कि फास्टैग क्या है. अगर अपने fast tag खरीद लिया है थो ऐसे में सवाल यह आता है की Fastag recharge kaise kare. थो दोस्तों इस पोस्ट में हम इसके recharge से जुडी सारी जानकारी देंगे. थो इस पोस्ट के अंत तक बने रहे. चलिए शुरू करते है.
फास्टैग रिचार्ज कैसे करे : मोबाइल से फास्टैग रिचार्ज कराना बहुत ही आसान है. इस फास्टैग से समय और पैसे दोनों की बचत होती है. इसे रिचार्ज करने के कई विकल्प हैं, जैसे paytm fastag, phonepay, sbi bank fastag, airtel fastag, HDFC, IDBI, Bank Of Maharashtra, Canara Bank, IndusInd Bank, Oriental Bank, ICICI Bank, Punjab National Bank, FASTag जैसे सभी बैंकों को. उपलब्ध करवाता है.

जहां से आपने Fastag लिया है उसका बैलेंस भी वही से चेक कर सकते हैं. फास्टैग रिचार्ज करना बहुत आसान है. आप इसे अपने किसी भी बैंक खाते से रिचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास वाहन का नंबर होना चाहिए.
यह भी पढ़े
- SEO friendly URL kaise banaye ? A to Z जानकारी Best in| 2023
- PhonePe से पैसे कैसे कमाए 2023 | घर बैठे 500 se 1000 | phonepe se paise kaise kamaye best tarika
- (100% Best )गूगल पे से पैसे कैसे कमाए ? | Google pay se paise kaise kamaye 2023
- आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने का आसान तरीका 2023 | Adhaar Card se pan card link karne ka tarika best
- Instagram से पैसे कैसे कमाए 2023 | Instagram se paise kaise kamaye 100% free
इस आधुनिक युग में चार पय्या गाडी यानी four wheeler वाहन चलाने वालों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. इसमें Car, Truck, Bus, tractor तथा अन्य गाड़ी भी शामिल है. ऐसे में जब भी हम किसी जरूरी काम से किसी जगह जा रहे होते हैं तो कई बार टोल प्लाजा पर जाम लग जाता है. टोल प्लाजा पर हमेशा लंबी लाइन लगती है. उस लॉबी लाइन के कारण हमारा समय बर्बाद होता है.
इसी वजह से भारत सरकार ने पूरे देश में फास्टैग लगाने की इजाजत दे दी है. इससे टोल प्लाजा पर लंबी लाइन नहीं लगेगी. FASTag लाने के पीछे यही मुख्य उद्देश्य भी यही है. फास्टैग का इस्तेमाल करने पर हमें डिस्काउंट भी मिलता है. यानी समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
चलिए दोस्तों बिना देरी किया आज का यह पोस्ट Fastag recharge kaise kare या how to recharge Fastag शुरू करते है.
पहले हम fastag kya hai और यह kaise काम करता है इसके बारे में जानते है.
Fastag क्या है ?
Fastag क्या है : दोस्तों fastag एक card होता है. यह कुछ हमारे ATM card जैसे होता है. इसमें भी वैसी ही एक chip लगी होती है. जो RFID (radio frequency identification) पर काम करती है. इस कार्ड को हमें गाडी के screen पर लगाना होता है. जबभी आपकी गाडी toll प्लाजा से गुजरेगी Toll में लगा RFID रीडर आपका Information रीड करके आपका Toll Tax चार्ज काट लेता है.
Fastag recharge kaise kare Google Pay
दोस्तों आप अपने fastag account को Google pay से जोड़कर recharge कर सकते हो.
- पहले आप अपना Google Pay खोलें.
- अब pay bills par click करे
- यहाँ आपको fastag recharge का एक option दिखाई देगा उसपर click करे.
- यहाँ आपको कई सरे options दिखाई देंगे. आपका fastag जिस बैंक से है उसको select करना है.
- इसके बाद आपको 2 options दिखाई देंगे उसमे आपको अपने गाडी का number डालना है. ध्यान रखे यह वही गाडी का number होना चाहिए जिसपर अपने fastag लिया है. Next nickname यह optional है.
- अब आपको link account पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने review का page आएगा यहाँ आपको अपने सरे details check करना है. उसके बाद link account पर क्लिक करना है.
- अब आपका fastag account Gpay से link होचुका है.
- Recharge करने के लिए आपको निचे pay का option पर click करना है.
- अब आप जो भी amount डालना चाहते है वह डालकर Ok पर click करना है.
- यहाँ आपको कुछ payment aptions दिखाई देंगे. आप जिस account से recharge करना चाहते है उसे select करके pay par click करना है
- अब आपको 2 payment options दिखाई देंगी. 1 upi payment 2.debit and credit card आपको जो भी option select करना है select karke
- Next आपको अपना upi pin डालना है उसके बाद आपका fastag account recharge होजायेगा.
PhonePe se Fastag Recharge Kaise Kare
Phone pay se Fastag recharge kaise kare
- पहले आप अपना phone pay account open करे.
- Next आपको See all पर click करना है.
- यहाँ आपको fastag recharge का एक option दिखाई देगा उसपर click करना है.
- अब आपको यहाँ बोहत सरे bank के options दिखाई देंगे. अपने जिस bank से fastag लिया है उसको select करना है.
- आपके सामने Vehicle Registration का option दिखाई देगा अपने जिस गाडी पर अपना fastag
- लिया है उस गाडी का number डालकर conferm पर click करना है.
- Click करते ही phone pay आपके details को अपने आप collect करलेगा.
- यहाँ minimum आपको 200 रुपये से रिचार्ज कर सकते है. अपना amount dalkar proceed to pay पर click करे.
- यहाँ आपको 2 payment options देखने को मिलेंगी. 1. upi 2. Debit or credit card आपको जो भी option select करना है select करके pay पर click करना है.
- अब आपको अपना upi pin डालना है और continue पर click करना है.
- अब आपका fastag recharge होगया है.
Paytm के साथ फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ?
Paytm ke sath Fastag recharge kaise kare :
- सबसे पहले अपना paytm account open करे.
- अब आपको my Recharges & bills par click करना है.
- यहाँ निचे transit का एक section होगा इसमें Fastag recharge पर click करना है.
- अब आपके सामने कुछ banks की list आएगी. आपको जिस bank से अपना fastag लिया था उसको select करना है.
- एक new page open होगा यहाँ आपको अपने गाडी का नंबर डालना है. याद रखे यह वही गाडी का नंबर होना चाहिए जिस पर अपने fastag लिया था.
- Next proceed पर click करना है
- एक नया page ओपन होगा यहाँ आपको recharge amount डालना है. यह amount 100 से कॉम नहीं होना चाहिए. और 1000 से ज्यादा भी नहीं होना चाहिए. यह limit paytm पर है.
- इसके बाद आपके सामने कुछ payment options दिखाई देंगे.
- अब आपको अपना payment option select karke pay करदेना है.
- ऐसे आपका fastag account recharge होजायेगा.
क्या मैं बिना स्टीकर के फास्टैग का उपयोग कर सकता हूं?
आप अपने वाहन पर स्टिकर लगाए बिना FASTag का उपयोग नहीं कर सकते । सिस्टम RFID तकनीक पर काम करता है और इसके लिए स्टिकर मुख्य घटक है। संपर्क रहित टोल भुगतान के लिए स्कैनर टोल गेट पर टैग स्टिकर को स्कैन करेगा
VPA क्या है ?
VPA का Full form Virtual Payment Address है यह एक unique ID होती है जो की बैंक अकाउंट से लिंक होती है इसका उपयोग हम किसी भी UPI ऐप में पैसे भेजने के लिए करते हैं।
फास्टैग बैंक कैसे पता करें?
फास्टैग बैंक का पता लगाना बहुत आसान है. इसके लिए सिर्फ आपको अपना FASTag Card देखना पड़ेगा. उसी कार्ड में आपके फास्टैग बैंक का नाम और लोगो छपा हुआ होगा.
फास्टैग कैसे लगाएं?
फास्टैग का जो कार्ड मिलता है उसे लगाने के लिए विंड शील्ड के बीच का जगह बिलकुल सही रहता है. जब आप फास्टैग को विंड शील्ड के बीच में लगाते हैं तो फास्टैग लेन पर लगा हुआ स्कैनर उसे अच्छे से कैप्चर कर पाता है, दाए या बाए कोने में लगाने पर कभी कभी दिक्कत हो सकती है.
फास्टैग का मतलब क्या है?
फास्टैग एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन का एक आसान और सहज तरीका है। दरअसल जो भी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरते हैं उन्हें सरकार को टोल टैक्स देना होता है। और टोल टैक्स की वसूली के लिए हाईवे पर या राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह टोल प्लाजा सेंटर बनाए जाते हैं
हमारा ये article Fastag recharge kaise kare yahi ख़त्म होता है. उम्मीद करता हु आपको यह जानकारी पसनद आयी होगी. Fastag recharge kaise kare इससे जुडी सवालों के लिए अपने विचार जरूर बताये धन्यवाद. Desijankari