Gadi number se malik ka naam kaise jane 2023 – गाडी नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने – best जानकारी

Spread the love : )

हैल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमरे एक और नये पोस्ट पर जिसमे हम बात करने वाले है की Gadi Number Se Malik Ka Naam kaise jane. इस जानकारी को जानने के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

अगर आपके पास कोई गाड़ी का नंबर है और आप उस गाड़ी के मालिक का नाम जानना चाहते है तो आज का पोस्ट इसी topic पर लिखा गया है जिसका नाम Gadi number se malik ka naam kaise jane. इस पोस्ट मे आपको gadi number se malik ka naam kaise jane के तीन तरीके बताएंगे.

जी हां दोस्तों, किसी भी gadi ke number se malik ka naam पता करने के मुख्य रूप से तीन तरीके मौजूद है 1. Online website, 2. SMS के जरिये, 3. Mobile application. इन तीनो तरीको से आप gadi ke malik ka naam जान सकते है. तो चलिए gadi ke number se malik ka pata / gadi number se malik ka naam online check kaise kare इसके बारे में विस्तार से जानते है.

Gadi number se malik ka naam kaise jane

Gadi Ke Number Se Malik Ka Pata — छोटासा विवरण :

Post name :Gadi number se malik ka naam kaise jane
Ministry :सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा
Department :परिवहन विभाग
Category :सरकारी योजना
application procedure :ऑनलाइन
official website :parivahan.gov.in

Gadi number se malik ka naam kaise jane? ( website )

Gadi number se malik ka naam janne ke लिये आपको निचे दिए गए steps को follow करना होगा.

✅️ सबसे पहले अपने mobile या computer मे किसी भी browser को open करके parivahan.gov.in टाइप करके सर्च करें.

Gadi number se malik ka naam kaise jane
Gadi number se malik ka naam online kaise jane

✅️ इसके बाद आपके सामने Online service  का एक विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें जैसा कि ऊपर दिखाया गया है.

✅️ अब आपके सामने कई सारे विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको Vehicle Related Service पर क्लिक करना होगा.

Gadi number se malik ka naam kaise jane
Gadi number se malik ka naam online kaise jane

✅️ अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

✅️ इस पेज पर आपको enter vehicle number के विकल्प पर जाना होगा और उस गाड़ी का नंबर देना होगा जिसकी डिटेल आप जानना चाहते हैं.

Gadi number se malik ka naam online kaise jane


✅️ इस नंबर को दर्ज करने के बाद आपको इसके ठीक नीचे दिए गए विकल्प में captcha verification code दर्ज करना होगा और वाहन खोज विकल्प पर जाकर क्लिक करना होगा.

✅️ इसके बाद आपके सामने गाडी की सारी जानकारी आ जाएगी.

Gadi number se malik ka naam kaise jane ( SMS )

Message Bhej Kar Gadi Malik Ka Naam Pta Karen : अगर आपके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन नहीं है तो आप बिना किसी ऐप और इंटरनेट के गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं.

Gadi number se malik ka naam kaise jane के लिये आपको निचे दिए गए steps को follow करना होगा.

✅️ सबसे पहले अपने मोबाइल के SMS box को open करें.

✅️ इसके बाद आपको 7738299899 इस number पर VAHAN’ Gadi number यानि आपके गाडी का number type करके भेजना है.

Gadi number se malik ka naam kaise jane - 
Message Bhej Kar Gadi Malik Ka Naam Pta Karen
Message Bhej Kar Gadi Malik Ka Naam Pta Karen

✅️ मैसेज भेजने के बाद 10 से 15 सेकंड में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी.

Note : आपकी जानकारी के लिये बातादे की इसके लिये आपको sms charges देना होगा. यह सर्विस free नहीं है.

Gadi number se malik ka naam kaise jane App

आप अपने मोबाइल पर app download कर के भी gadi ke malik ka naam jan सकते है. इसके लिये आपको अपने मोबाइल मे एक app download करना होगा जिसका नाम mParivahan है

✅️ सबसे पहले अपने मोबाइल का playstore open करें.

✅️ अब mParivahan type कर के search करें और app को download करें

✅️ इसके बाद आपको इस app को open करना है और login करना है.

✅️ log in करने के बाद आपके सामने एक विकल्प दिखाई देगा, जिसमें Enter vehicle number होगा, उस पर क्लिक करें.

Gadi number se malik ka naam kaise jane App

✅️ इसके बाद आपको गाड़ी के मालिक कौन है यह जानकारी दिखाया जायेगा.

mParivahan mobile App की मदद से आप अपने मोबाइल में इस एप के माध्यम से किसी भी वाहन का नंबर डालकर उस वाहन की तत्काल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

आज अपने क्या सीखा :

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट मे Gadi number se malik ka naam kaise jane, की तीन तरीके बताया है जिसमे 1. Gadi number se malik ka naam kaise jane online, 2. Gadi number se malik ka naam kaise jane SMS se, 3. Gadi number se malik ka naam kaise jane App

उम्मीद करता हूं की आपको हमारा यह article पसंद आया होगा. अपनी राय कमेंट के जरिये जरूर बताये ताकि हमें इस तरह की पोस्ट लिखने के लिये मोटिवेशन मिलता रहे.

आपका कमेंट ही हमें अपने गलतियों को सुधरने का मौका देता है, इसीलिए कमेंट जरुर करें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें…. 🙏

FAQ : सवाल और जवाब 

बाइक के नंबर से पता करें मालिक कौन है?

अगर आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट नहीं है तो आप अपने फोन से SMS करके गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं। इसके लिए आप sms बॉक्स में टाइप करे VAHAN’ Gadi number और इसे 07738299899 पर सेंड कर दे। इसके तुरंत बाद आपको मैसेज के द्वारा आपके gadi number se malik ka naam online की सभी डिटेल आ जाती है

गाड़ी का मालिक कौन है?

हमने इस पोस्ट मे इससे जुडी सभी जानकारी बताया है, इसलिए आप इसे पूरी तरह se पढ़े.


Spread the love : )

Leave a Comment