Google Account Kaise Banaye: हेलो दोस्तों , आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि गूगल अकाउंट कैसे बनाया जाता है. जब से इंटरनेट का उपयोग बड़ा है, तब से Google ने भी अपने उत्पादों और सेवाओं में वृद्धि की है. आज के समय में Google account की जरुरत बहुत ज्यादा है. चाहे आप प्लेस्टोर से app डाउनलोड करना चाहो या फिर सोशल मिडिया अकाउंट बनाना चाहो. इसकेलिए आपको गूगल का अकाउंट मांगा जायेगा.
अगर आपके पास गूगल अकाउंट है तो गूगल के सभी सर्विसेस का मजा ले सकते है. लेकिन आज भी कुछ लोग है जिन्हे Google account kaise banaye के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ऐसे में आपको हमारा यह पोस्ट आपके कम आसकता है. जिसकी मदत से आप सिर्फ 5 मिनट में अपना गूगल अकाउंट बना सकते है. तो चलिए शुरू करते है.

Table of Contents
गूगल अकाउंट क्या है ( google account kya hai )
Google account kya hai : दोस्तों google account बनाने से पहले हमें यह समाज ना होगा की गूगल अकाउंट क्या है, और यह किस लिये कम अति है.
दरअसल google account एक id है जिसकी मदत से आप गूगल के सर्विस का आनंद ले सकते है. जैसे की आप इसका इस्तेमाल करके अपने दोस्तों या ऑफिस को email भेज सकते है. अगर आपका game खेलने का मन हुआ तो आप इस id से playstore पर login करके गेम्स downlod कर सकते हो. और हां! इसका उपयोग करके अपने photos और इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट गूगल ड्राइव में सेव भी कर सकते हो यह बिल्कुल सुरक्षित है. आप इसे अन्य चीजों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं
वैसे तो गूगल के अपने ऐप प्लेस्टोर पर मौजूद हैं, लेकिन अब ये सभी ऐप मोबाइल खरीदते समय लोडेड आते हैं. मैंने Google की सेवाओं की सूची नीचे दी है.
Google Drive | Google Maps |
Google Workspace | Google Analytics |
Gmail | Google AdSense |
Google Ads | Google Assistant |
Google Chrome | Google Business Profile |
Google Cloud | Google plus |
YouTube | Google News |
Google Play | Google Photos |
Contacts | Google Docs |
Google Meet | Google Pay |
Google calender | Google Classroom |
इन सभी सेवाओं का इस्तेमाल आप तभी कर सकते है जब आपके पास एक गूगल account होगा.
Google Account Kaise Banaye?
क्या आपने अभी नया मोबाइल लिया है या फिर आप google account kaise banaye के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताई जाएगी जिसकी मदद से आप आसानी से अपना गूगल अकाउंट बना सकते है तो चलिए.
- ✅️ सबसे पहले अपना मोबाइल लीजिये और settings पर जाकर Users & Account पर click कीजिये.

- ✅️ अब आपके सामने एक नया page open होगा जिसमे आपको Add Account का option दिखेगा उसपर click कीजिये. या फिर आपको sign इन का option दिखेगा उस पर click करें.

- ✅️ ad account पर click करने के बढ़ आपको कई सारे options दिखेंगे उनमे से आपको google के option पर click करना है.

- ✅️ Google पर click करने के बढ़ एक नया page ख़ुलेगा जिसमे आपको create new account पर click करना है.

- ✅️ create account पर click करने के बढ़ आपको 2 options दिखेंगे 1. For my self, 2. To manage my business, इनमे से आपको for my self पर click करना है.

- ✅️ यहाँ आपसे आपका नाम पूछा जायेगा first name जरुरी है last name optional है इसके बढ़ next पर click करें.

- ✅️ अब आपसे आपका date of birth माँगा जायेगा जैसे month, date, year fill करने के बढ़ नीच Gender का option दिखेगा आप अपने हिसाब से select करके next बटन पर click करें,

- ✅️ आपके सामने कुछ इसतरह का page ख़ुलेगा जिसमे पहले 2 options google आपको suggest करेगा या फिर आप create your own gmail address पर click करके अपने हिसाब से gmail id बना सकते है. अगर किसी और ने उस नाम से id लेलिया है तो आपको कोई और नाम select करना है.
- ✅️ अब आपको एक strong पासवर्ड select करना है और next पर click करना है. sorry में इसका स्क्रीन शॉट लेना भूल गया.
- ✅️ अब आपको ऊपर दिखाए गए पहले इमेज दिखाई देगा जिसमे आपको skip पर click करना है.
- ✅️ और दूसरे page में आपको next पर click करना है
- ✅️ इसके बाद ऊपर की ओर स्क्रॉल करने के बाद नीचे I agree पर click करे.
- ✅️ इसके बाद Google सर्विस पेज पर आने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें, अब आपका गूगल अकाउंट बन गया है, लेकिन अकाउंट को वेरिफाई करने में कुछ मिनट लगेंगे, फिर एक नया गूगल अकाउंट बन जाएगा.
गूगल अकाउंट में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे?
- सबसे पहले Setting पर जाए इसके बाद Google पर click कीजिये.
- इसके बाद Manage your Google Account पर click करे.
- होम स्क्रीन पर आने के बाद Personal info पर click करे.
- अब Contact info के नीचे Add Phone Number पर click करे.
- Contact info के नीचे Add Phone Number पर click करें.
- अब Mobile Number डालने के बाद Send पर click करें.
- अब आपके मोबाइल पर G-code करके एक otp आयेगा उस otp को डालकर verify पर click करें.
अब आपका फ़ोन नंबर आपके Google खाते में जुड़ जाएगा, उसके बाद आप बिना किसी परेशानी के Google उत्पाद सेवा तक पहुँच सकते हैं, और Gmail सुरक्षित रहेगा.
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों इस post में हमने Google account kaise banaye से जुडी जानकारी बताया है, और साथी google अकाउंट पर मोबाइल नंबर कैसे verify करते है यह भी बताया है. आपको हमारा यह post कैसे लगा कमेंट करके जरुर बताना ताकि हम आपके लिये इसी तरह post लिखते रहे. आपका कमेंट हमें मोटीवेट करता है. और अपने गलतियों को सुधारने का मौका देता है.
अगर आपको हमारे blog पर गूगल से जुडी किसी भी topic पर post चाहिए हो तो हमें ज़रूर बताये ताकि हम आपके लिये उस post को लिख सके. अंतिम शब्द अगर आपको हमारे इस पोस्ट यानि google account kaise banaye से मदत मिली हो तो हमारे इस पोस्ट को सोशल मीडिया साइट Instagram, facebook, whatsapp, twitter जैसी प्लेटफार्म पर जरुर शेयर करें. इससे हमारी भी कुछ मदत हो जाएगी…. 🙏
यह भी पढ़े :
- Mobile me ads kaise band kare 2023 | सिर्फ 2 मिनट में
- मोबाइल का लॉक कैसे थोड़े बिना डाटा डिलीट किये ? 2023
FAQ: सवाल और जवाब
एक नंबर से कितने जीमेल बनाए जा सकते हैं?
एक नंबर से एवरेज 10 जीमेल अकाउंट बना सकते हैं. कुछ लोग पुराने जीमेल में से अपना नंबर हटा कर वही नंबर से फिर से जीमेल अकाउंट बना लेते हैं. लेकिन जीमेल अकाउंट भूल जाने पर मोबाइल नंबर से रिकवर कर सकते हैं. लेकिन अगर आप अपने पुराने जीमेल में से नंबर हटा चुके हैं
अपने गूगल अकाउंट का पासवर्ड पता कैसे करे?
आप गूगल अकाउंट पर पासवर्ड बना लेते है पर भूल गए है या गूगल अकाउंट का पासवर्ड देखना चाहते है तो गूगल Chrome एप्प को ओपन करे इसके बाद दाई ओर ⋮ पर क्लिक करने के बाद Settings पर क्लिक करे इसके बाद Password Manager पर क्लिक करे अब गूगल अकाउंट का पासवर्ड को देख सकते है
गूगल अकाउंट क्या काम करता है?
गूगल अकाउंट बन जाने पर आप गूगल के द्वारा एंड्राइड Apps Developer मोबाइल पर एक्सेस करने में मदद करता है आप इसी तरह गूगल अकाउंट को Sign in करके इसकी Apps Product इस्तमाल कर सकते है
बढ़िया पोस्ट था भाई. इससे मुझे अपना अकाउंट बनाने में काफ़ी मदत मिली है….. 🙏