गूगल का मतलब क्या होता है 2023 – Google ka matlab kya hota hai – Best jankari

Spread the love : )

हैल्लो दोस्त स्वागत है आपका हमारे एक और नये पोस्ट पर. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Google ka matlab kya hota hai के बारे में. इस जानकारी को जानने के लिये इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

आज के समय में google के बारे में हर बच्चा बच्चा जानता है. Google में दुनिया भर की जानकारी मौजूद है, हम सभी google का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप google ka matlab kya hota hai जानते हैं? अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं.

वैसे तो google को शुरू हुए 24 साल हो चुके हैं लेकिन आज तक google ka matlab kya hota hai या google के निर्माता के बारे में शायद ही किसी ने जानने की कोशिश की हो, तो चलिए आज हम आपको Google की कुछ निजी जानकारियों से रूबरू कराते हैं.

Google ka matlab kya hota hai
Google ka matlab kya hota hai

गूगल का मतलब क्या होता है – Google ka matlab kya hota hai

गूगल का मतलब क्या है : Google का मतलब एक official नंबर है जो “Googol” से लिया गया था. जो 1 नंबर और 100 “0” के बराबर होता है. यानि इसका मतलब है की google ज्यादा से ज्यादा जानकारी अपने यूजर को उपलब्ध करने का लक्ष्य रखती है. और जैसा सोंचा था वैसे ही google अब दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन बन चूका है और दुनिया भर के लोगों को खोज, इमेज, न्यूज़, वीडियो, मैप्स से जुडी जानकारी उपलब्ध कराता है.

Google ka full form : Global Organization of Oriented Group Language of Earth है.  हालाँकि हिंदी में google का कोई विशेष अर्थ नहीं है, यह एक बना-बनाया नाम है.

यह भी पढ़ें :

✅️Google क्या है और Google को किसने बनाया है ? 2023

✅️Google Account Kaise Banaye 2023

✅️(Step by Step) Google Pay Account Kaise Banaye 2023

Google का नाम किसने रखा

हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक: Google की शुरुआत साल 1995 में स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में हुई थी. Larry Page और Sergey Brin नाम के दो लड़कों ने मिलकर एक ऐसा सर्च इंजन बनाया जिसने लोगों की ज़िंदगी बदल दी.

larry page और Sergey Brin ने शुरुआत में इस search ingine का नाम ” Backrub “ रखा था. जो बादमे बदल कर Google कर दिया गया.

लेकिन अब सवाल यह आता है की google नाम कहा से लिया गया है. जानकारी के मुताबिक साल 1920 में अमेरिका के गणितज्ञ Edward Kasner ने अपने भांजे Milton Sirotta को ऐसी संख्या के लिए नाम चुनने में मदद करने के लिए कहा, साथी उन्होंने यह भी कहा था की उसमे 100 शून्य मौजूद होना चाहिए. तब उनके भांजे Milton Sirotta ने उनको “googol” नाम का सुझाव दिया और Kasner ने इस शब्द का इस्तेमाल करने का फैसला किया.

और उसी वर्ष Kasner ने “Mathematics and the Imagination” नाम की एक पुस्तक लिखी और उसी पुस्तक में उन्होंने 100 शून्य वाली संख्या के लिए “googol” शब्द का प्रयोग किया.

साल 1998 में larry page और Sergei Brin ने कंपनी शुरू की और इसका नाम Google रखने का फैसला किया. ये दोनों ही इंजीनियर थे इसलिए उन्हें इस शब्द का मतलब अच्छे से पता था लेकिन इस नाम में कुछ बदलाव करके उन्होंने इसका नाम Googol से बदलकर Google कर दिया. जानकारी के मुताबिक यह एक गलती थी.

आज अपने क्या सीखा :

आज हमने इस पोस्ट के जरिये Google ka matlab kya hota hai और Google ka naam kisne rakha aur Google शब्द को कहा से लिया गया से जुडी जानकारी दिया है. उम्मीद करता हूं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी. अपनी राय कमेंट के जरिये जरूर बताये ताकि हमें भी इसतरह के पोस्ट लिखने के लिये मोटिवेशन मिलता रहे साथी इस पोस्ट में हुए गलतियों को सुधार सके.

अंतिम शब्द : दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों और फॅमिली मेंबर्स से जरूर शेयर करें और साथी सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि हमें भी इससे कुछ मदत मिल सके…… 🙏

FAQ : सवाल और जवाब 

गूगल का पूरा नाम क्या है?

Google का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है.

2023 में गूगल का मालिक कौन है?

Google का मालिक कौन है? Google (NASDAQ: GOOGL) का स्वामित्व 63.18% संस्थागत शेयरधारकों, 3.40% Google के अंदरूनी सूत्रों और 33.42% खुदरा निवेशकों के पास है। ब्रिन सर्गेई सबसे बड़ा व्यक्तिगत Google शेयरधारक है, जिसके पास कंपनी के 2.89% का प्रतिनिधित्व करने वाले 369.91M शेयर हैं। ब्रिन सर्गेई के Google शेयरों का मूल्य वर्तमान में $40.27B है

गूगल की उम्र क्या है?

24 वर्ष (4 सितंबर 1998)


Spread the love : )

Leave a Comment