Google क्या है और Google को किसने बनाया है ? 2023 की Best जानकारी

Spread the love : )

हैल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमरे एक और नये पोस्ट में. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की google क्या है और Google को किसने बनाया है के बारे में. इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

आज हम google का इस्तेमाल बहुत सी चीजों के लिए करते है और उससे जुडी सभी जानकारी हमे मिल जाती है लेकिन अगर आज से 15 साल पहले की बात करे तब भी इंटरनेट मौजूद था लेकिन उस समय जानकारी का बहुत कमी था.

आज के समय में हम जैसे ब्लॉगर अपनी पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा करते हैं.  लेकिन उस समय ऐसा नहीं था, तब इंटरनेट का इस्तेमाल न के बराबर होता था.  क्योंकि लोग अक्सर किताबों से या किसी से पूछकर जानकारी हासिल कर लेते थे.

और एक समस्या यह भी थी कि उस समय हार एक प्रश्न का उत्तर इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं होता था.  और इस बात का जवाब किसी के पास नहीं था कि इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी सही है या गलत.


लेकिन इस तरह से जानकारी हासिल करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया था.  इंटरनेट पर जो जानकारी उपलब्ध थी उसे ढूंढ़ना भी एक बड़ी समस्या थी क्योंकि तब गूगल का आविष्कार नहीं हुआ था, जो भी जानकारी चाहिए होती थी वह वेबसाइट पर देखनी पड़ती थी लेकिन लोग उस वेबसाइट का नाम नहीं जानते थे.

उस समय  दो लड़के इस समस्या का समाधान करते हुए अपने साथ Google नाम की एक रौशनी लेकर आये.


इस पोस्ट में हम आपको Google क्या है और Google को किसने बनाया इससे सम्बंधित पूरी जानकारी बताएंगे, बिना अपना समय बर्बाद किये चलिए इस पोस्ट को शुरू करते है. तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.

Google को किसने बनाया है

यह भी पढ़ें :

Google account कैसे बनाये ?

Google pay account कैसे बनाये ( step by step )

Google क्या है ?

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जो एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है.  जिसमें आप कोई भी सवाल सर्च करेंगे तो उसका जवाब आपको तुरंत मिल जाएगा.  इसके अलावा google के पास कुछ अन्य व्यवसाय जैसे Internet Analytics, Cloud Computing भी सेवाएं प्रदान करता है.

उदाहरण :

Google Drive : Google drive यह भी google का ही एक सर्विस है जिसमे आप अपने इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट या photos सेव करके रख सकते है.

Google ads : इसकी मदत से आप अपने बिज़नेस का ad दे सकते है और अपने बिज़नेस को grow कर सकते है.

Google chrome : यह भी गूगल का ही एक सर्विस है जिसकी मदत से आप इंटरनेट पर खोज कर सकते है.

इसी तरह कुछ अन्य सर्विस मौजूद है

चलिए अब बात करते है की Google को किसने बनाया है के बारे में.

Google को किसने बनाया है

Google को किसने बनाया: Google को Larry Page और Sergey Brin ने बनाया था. लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन दोनों कंप्यूटर साइंस इंजीनियर और Google के संस्थापक हैं. हालांकि, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की मुलाकात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के फेलो और छात्र सम्मेलन में हुई थी. इस सम्मेलन में वे पहली बार एक-दूसरे से मिले थे.

Larry Page का छोटा सा इंट्रोडक्शन :

Larry Page

लैरी पेज का जन्म 26 मार्च, 1973 को एक यूएस राज्य मिचिगन में हुआ था.

इन्हे ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी.

उन्होंने Google की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अभी भी Google के संस्थापक बने हुए हैं.

Sergey Brin का छोटा सा इंट्रोडक्शन :

Image source : Google

सर्जेय ब्रिन का जन्म 21 अगस्त, 1973 को रूस के मॉस्को में हुआ था.

इन्होने भी स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से संबंधित इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी.

अभी भी Google के संस्थापक बने हुए हैं.





जब उन्होंने Google बनाया तब वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के छात्र थे. Google की शुरुआत 1996 में हुई जब लैरी पेज ने अपने डॉक्टरेट थीसिस के हिस्से के रूप में सर्च इंजन “बैकरब” बनाया. बाद में 1998 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने कंपनी का नाम बदलकर Google कर दिया और इसे दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक बना दिया. वह अभी भी Google के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.

आज अपने क्या सीखा :

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से Google क्या है और Google को किसने बनाया है से जुडी जानकारी बताया है. उम्मीद करता हूं की आपको यह जानकारी पसंद आयी होंगी. अगर आपको यह पोस्ट पसन्द आया है तो कमेंट करके जरुर बताये ताकि हमें मोटिवेशन मिलता रहे और साथी अपनी गलतियों को सुधार सके.

अंतिम शब्द : दोस्तों अगर आपको Google क्या है और Google को किसने बनाया है जानकारी पसंद आयी है तो please अपने दोस्तों के साथ और सोशल मिडिया पर जरूर शेयर करें….. 🙏

FAQ : सवाल और जवाब 

गूगल किसने बनाया और कब?

इससे जुडी जानकारी हमने अपने पोस्ट में बताया है इसलिए आप इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े

गूगल का पूरा नाम क्या है?

Google का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth है.


Spread the love : )

Leave a Comment