Google par Search Kaise Kare? 2023| Latest जानकारी हिंदी में

Spread the love : )

हैल्लो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक और नए पोस्ट में. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Google Par Search Kaise Kare के बारे में. अगर आप मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आपको Google Par Search Kaise Kare के बारे में पता होगा. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसके बारे में नहीं जानते. इसलिए आज हम इस पोस्ट में इससे जुड़ी पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं.

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं. और यह आपके सभी सवालों के जवाब ढूंढ़ने में आपकी मदत करता हैं. अगर ऐसे में आप Googel par search kaise kare के बारे में नहीं जानते तो हम आपको इससे जुडी पूरी जानकारी step by step बताएँगे. इसलिए इस पोस्ट के अंत तक बने रहे.

Google par search kaise kare

Google Par Search Kaise Kare?

Google par search kaise kare ” आपकी जानकारी के लिये बता दे की गूगल पर search करने के मुख्य रूप से 2 तरीके हैं. एक टाइपिंग करके, दूसरा वॉइस सर्च से. इसके बावजूद कुछ लोगों को अपने द्वारा search किये गए सवालों का जवाब नहीं मिलता. यहाँ गलती आपके द्वारा टाइप किये गए स्पेलिंग में होती हैं. इसलिए गूगल का अलगोरिथम आपको गलत जानकरी दिखता हैं.

अगर हम आसान भाषा में कहे तो, आपको search करते समय कुछ बातों पर ध्यान देना होगा. उदाहरण : ” में गूगल पर सर्च कैसे कर सकता हूं ” के जगह Google पर search kaise kare लिख कर search करना हैं. इससे गूगल आपके लिये सटीक जवाब ढूंढ़कर देता हैं. यह तो सिर्फ उदाहरण था. Google par search kaise kare जानने के लिये आपको और भी पढ़ना होगा.

लिखकर गूगल पर सर्च कैसे करें

जहा तक मुझे पता हैं गूगल पर सभी लोग टाइप करके ही अपने सवालों का जवाब ढूंढ़ते हैं. लेकिन इसमें एक समस्या हैं, गूगल पर आप कुछ भी लिख कर उसका जवाब ढूंढ़ने की कोशिश करोगे तो आपको उसका सही जवाब नहीं मिलेगा. इसके लिये हमें जिस विषय में जानकारी चाहिए उस पर सवाल बनाकर लिखना होता है, तब गूगल हमें सही जवाब दिखाता है.

यदि आप गूगल पर text लिखकर सर्च करना चाहते हैं तो निचे हमने कुछ steps बताये हैं उन्हें फ़ॉलो करें.

Google par search kaise kare

✅️step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को open करना होगा. अब आपको गूगल का ऑप्शन दिखेगा उसपर click करें.

✅️step 2. अब आपको उस सर्च बॉक्स पर क्लिक करना है, जिससे आपको कीबोर्ड दिखाई देने लगेगा. इसके अलावा आप जो सर्च करना चाहते हैं उसे टाइप करें और सर्च बटन पर क्लिक करें.

✅️step 3. अब आपको ऐसे कई सारे रिजल्ट दिखेंगे जो आपके सवाल से जुड़े हुए हैं. जो अलग अलग वेबसाइट में लिखें होंगे. आप दिए गए किसी भी टाइटल या लिंक पर click करके अपने सवाल का जवाब पढ़ सकते हैं.

चलिए अब voice search से google par search kaise kare के बारे में जानते हैं.

गूगल वॉइस से सर्च कैसे करें

हाल ही में गूगल ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से आप बोलकर अपने सवाल का जवाब ढूंढ सकते हैं. इसे कैसे करना है इसके बारे में मैंने नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया है.

✅️ दोस्तों इसलिए के लिये सबसे पहले अपना मोबाइल या कंप्यूटर का chrome browser या फिर Google का app open करना हैं.

नोट : यह ऑप्शन सिर्फ Google app, और Chrome browser में उपलब्ध हैं, और किसी भी ब्राउज़र में यह mic वाला ऑप्शन नहीं दिखेगा.

✅️ अब आपको google के सर्च box के अंदर एक mic का ऑप्शन दिखेगा उसपर click करें.

Google par search kaise kare

✅️ अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. पेज खुलते ही बोलें कि आप क्या सवाल पूछना चाहते हैं. उदाहरण : Google par search kaise kare

Google par search kaise kare

✅️ इसके बढ़ google आपको उससे जुड़े जवाब दिखायेगा. जिसमे कई वेबसाइट शामिल होती हैं.

तो friends आज के आर्टिकल में बस इतना ही. अगर आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आया तो कमेंट के जरिये बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. 😜

आज अपने क्या सीखा

दोस्तों इस पोस्ट में हमने Google par search kaise kare से जुडी जानकारी बता दिया है. जिसमे आप टाइप करके भी search कर सकते है और बोलकर भी search कर सकते है. अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो अपना कमेंट जरूर लिखकर बताना ताकि हमें इसतरह के कंटेंट लिखने के लिये मोटिवेशन मिलती रहे. आपके यही कमेंट हमें मोटीवेट करती है और अपने गलतियों को सुधरने में मदत करती है.


अगर आप किसी और प्रश्न का जवाब भी जानना चाहते हो जो हमारे blog category से सम्बंदित हो तो हमें जरुर बताये ताकि हम उस सवाल पर कंटेंट बना सके और पब्लिश कर सके.

अंतिम शब्द : दोस्तों अगर आपको हमारा यह पोस्ट Google par seach kaise kare से कुछ मदत मिली हो तो अपने दोस्तों से शेयर कीजिये और साथी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर कीजिये जिससे हमें भी कुछ मदत मिलेगी…. 🙏

FAQ : सवाल और जवाब 

मैं गूगल पर कुछ भी कैसे सर्च करूं?

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या खोज रहे हैं, एक सरल खोज से शुरू करें जैसे निकटतम हवाई अड्डा कहाँ है? . यदि आवश्यक हो तो आप हमेशा कुछ वर्णनात्मक शब्द जोड़ सकते हैं। यदि आप किसी विशिष्ट स्थान में कोई स्थान या उत्पाद खोज रहे हैं, तो स्थान जोड़ें। उदाहरण के लिए, बेकरी सिएटल।

गूगल पर क्या सर्च करना मना है?

भूलकर भी Google पर सर्च न करें ये चीजें, जरा सी लापरवाही में हो…
चाइल्ड पॉर्न गूगल पर भूलकर भी बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट या पॉर्न वीडियो सर्च न करें. …
❎️बम बनाने की तकनीक …

❎️पाइरेटेड फिल्म …

❎️गर्भपात कैसे करें …

❎️पीड़िता का नाम और फोटो …

❎️इन चीजों को भी न करें सर्च

गूगल अकाउंट में लॉग इन कैसे करें?

अपने Google खाते (या किसी Google उत्पाद) में साइन इन करने के लिए: उत्पाद के साइन इन पेज पर जाएं (Google खातों के लिए यह myaccount.google.com है)। अपना Gmail उपयोगकर्ता नाम दर्ज करें (वह सब जो ‘@gmail.com’ से पहले दिखाई देता है)। अपना पासवर्ड दर्ज करें

मेरा पासवर्ड क्या है मैं भूल गया?

मेरा पासवर्ड क्या है मैं भूल गया-ऐसे करे पता :-इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल के लॉग इन पेज पर जाकर Forgot Password पर क्लिक करना होगा। 2. इसके बाद आपसे आपका कोई भी एक पासवर्ड मांगा जाएगा जो आपको याद हो। अगर आपको याद नहीं है तो Try another way पर क्लिक कर दें


Spread the love : )

Leave a Comment