आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Google pay account kaise banaye के बारे में. जिसमे आपको सभी जानकारी step by step Images के साथ बताया जायेगा. इस जानकारी को जानने के लिये पूरा पढ़ें… ✍️
दोस्तों Google pay एक Digital platform है जो India में मौजूद है, हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक google pay को पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया और इसे google ने develop किया. हलाकि भारत में इसका आगमन थोड़े देर से हुआ जो 2017 था. जब भारत में इसे लॉन्च किया था तब इसका नाम Google TEZ था लेकिन बादमे इसका नाम बदलकर Google pay करदिया गया.
Google pay की मदत से आप बोहत ही आसानी से online पैसे भेज सकते है. और यह बिलकुल सुरक्षित है इससे आप जितने भी लेन – देन करते है वह सीधे bank से होता है. इसलिए आपको अभी अपना account बनना चाहिए तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है आज का हमारा यह पोस्ट Google pay पर account कैसे बनाये.

Table of Contents
Google Pay Account Kaise Banaye – गूगल पे पर अकाउंट कैसे बनाये
Google pay account बनाने के लिये आपको निचे बताये गए steps को अच्छे से follow करना होगा.
✅️ Google pay account बनाने के लिए सबसे पहले playstore “open” करें.
✅️ अब Google pay search करके उस app को “Download” करें. या फिर इसपर click करें ➡️ install
✅️ लेकिन अभी के समय में Google Pay ऐप मोबाइल में इनबिल्ट आता है ऐसे में आप उस ऐप को “Update” कर लें.

✅️ Google pay install करने के बढ़ open करें,
✅️ अब आपके सामने एक पेज ख़ुलेगा जिसमे आपको अपनी Country select करना है, और “continue” पर click करना है.

✅️ अब आपको अपने bank से जुड़े हुए मोबाइल नंबर को enter करके “continue” पर click करना है.
✅️ अब आपसे emai id पूछा जायेगा, आप जिस “emai id” को लगाना चाहते select कर के continue पर click करें
✅️ इसके बढ़ आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे verify करने के लिये use करना होता है यदि आपका सिम उसी मोबाइल में होगा तो autometically detect हो जायेगा.
✅️ इसके बढ़ आपको अपने account को secure करने के लिये lock लगाने को कहेगा. अगर आप चाहे तो लगा सकते या फिर skip कर सकते है.
✅️ इसके बढ़ आपसे कुछ permissions पूछेगा जिसे allow करदे.
अब आपका Google pay account बनकर ready है, लेकिन अभी आप इससे payment नहीं कर सकते क्यों की payment करने के लिये bank account link करना होता है. वह कैसे करना है मैंने निचे बताया है.
Note: Google Pay के लिये आपके पास Google account होना ज़रूरी है . अगर आपके पास Google account नहीं है to पहले Google account create करें. Google account कैसे बनाये के बारे में निचे link दिया गया है उसपर click करें.
Google Pay पर Bank Account कैसे Add करें
✅️ bank account add करने के लिये आप को ऊपर “Add Bank Account” option दिखेगा उसपर click करें

✅️ अब आपके सामने एक पेज ख़ुलेगा जिसमे आपको कुछ bank के options देखने को मिलेगा वहा से अपना bank select करें.

✅️ bank select करने के बढ़ parmission “allow” करें.
Note : दोस्तों मेरा सिर्फ एक ही bank अकाउंट है जो पहले से google pay से link है इसलिए इससे आगे मैं images प्रोवाइड नहीं कर सकता. और इस असुविधा के लिये मैं माफ़ी चाहता हूं.. 🙏
✅️ इसके बाद आपको mobile number दिखाया जाएगा और bank को verify करने के लिए कहा जाएगा.
✅️ अब “Send SMS” पर क्लिक करें.
✅️ अब आपका bank account verify करेगा. Verify होने के बाद “Continue” पर क्लिक करें.
✅️ अब आपको अपने bank का ATM Card के last के 6 नंबर डालना है.
✅️ इसके बढ़ आपको अपने card का “expiry date” डालकर “next” पर click करना है
✅️ अब आपको “Create Pin” का option दिखेगा उसपर click करें.
✅️ अब आपके मोबाइल पर बैंक की ओर से एक OTP आएगा उसे दर्ज करें.
✅️ अब आपके मोबाइल पर बैंक की ओर से एक OTP आएगा उसे दर्ज करें. OTP डालने के बाद अपना 6 नंबर का UPI पिन create करें.
NOTE : इस UPI पिन को याद रखें, जब भी आप कोई पेमेंट करेंगे तब आपसे इस pin को मंगा जायेगा.
✅️ UPI PIN create करने के लिये दो बार pin को enter करें और “Done” पर click करें
congrats…🥳 अब आपका Google pay account पूरी तरह से ready हो चुका है. अब आप payment send और Recive कर सकते है और अपने bills pay कर सकते है रिचार्ज कर सकते है.
आज अपने क्या सीखा
उम्मीद करत हूं की आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा. जिसमे हमने Google pay par account kaise banaye और Google pay par bank account kaise add kare से जुडी जानकारी बताया है.
आपको हमारा पोस्ट Google Pay Account Kaise Banaye पसंद आया है तो कमेंट के जरिये जरुरत बताये क्यों की आपका कमेंट ही हमें और पोस्ट लिखने के लिये मोटीवेट करता है और अपने गलतियों को सुधरने का अफसर देता है.
अंतिम शब्द : दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें इससे हमारी भी कुछ मदत होंगी….. 🙏
FAQ : सवाल और जवाब
गुगल पे अकाउंट कैसे बनाते है?
इस सवाल से जुडी पूरी जानकारी हमने अपने आर्टिकल मे बताया है. आप चाहे तो पढ़ सकते है.
मैं एटीएम कार्ड के बिना GPAY कैसे शुरू कर सकता हूं?
UPI भुगतान एप्लिकेशन (जैसे Google पे) में लॉग इन करें। ‘यूपीआई आईडी जोड़ें’ विकल्प को खोजें और टैप करें। लिंक किए जाने वाले बैंक खाते का चयन करें। आपका आधार-पंजीकृत मोबाइल नंबर भी इस बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए
गूगल पे कितना सुरक्षित है?
Google Pay बेहतरीन सुरक्षा सुविधाओं का इस्तेमाल करके आपकी जानकारी की सुरक्षा करता है. ये सुविधाएं धोखाधड़ी का पता लगाने, हैकिंग रोकने और आपकी पहचान को सुरक्षित रखने में मदद करती हैं. Google Pay से जुड़ी आपकी जानकारी को सुरक्षित सर्वर में सुरक्षित जगह पर सेव किया जाता है. साथ ही, हमारी टीम हर समय उस पर नज़र रखती है.