Google से पैसे कैसे कमाए (Google se paise kaise kamaye) Free तरीके 2023

Google se paise kaise kamaye : नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर. क्या आप भी घर बैठे google ki मदत से online पैसे कामना चाहते है. फिर थो आप बिलकुल सही जगह आये हो. Google se paise kaise kamaye, kya google se paise kamaye ja sakte hai, आपक इन सवालों का जवाब हम हमरे इस article me विस्तार से बताने वाले है. आज के इस post में हम google की history से लेकर google से पैसे कमाने तक की जानकारी बताने वाले है. थो इस post के अंत तक बने रहे. थो चलिए दोस्तों शुरू करते है google se paise kaise kamaye article को.

पहले की बात वह अलग थी लेकिन, अभी के time में सभी के पास smartphones है. आप इसमें google का use करके दुनिया का हर सवाल का जवाब ढूंढ सकते है. हर एक जानकारी आपको google पर मिल जाएगी.

Google हमेशा अपने यूजर्स को बेस्ट रिजल्ट देना चाहता है. यही इसका लक्ष्य भी है, ऐसे में google कभी समझौता नहीं करता. बहुत सारे लोग हैं जो google और सोशल मीडिया से बहुत कुछ सीख रहे हैं. और भी बहुत से लोग है जो इसका सही इस्तेमाल करके बहुत अच्छा पैसा कमा रहे है.

Google se paise kaise kamaye : अभी के इस digital duniya में घर बैठे पैसे कामना इतना आसान भी नहीं है. ऐसे में नामुनकिन भी नहीं है. आप चिंता ना करे ” कुछ हासिल करने की कोशिश आपकी पहली जीत होती है “

Google se paise kaise kamaye

क्या आप जानना कहते है की google se paise kaise kamaye थो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े

Google kya hai ?

गूगल क्या है: गूगल अमेरिका की एक Multinational Company है. जिसे हम सर्च इंजन के नाम से जानते हैं. यह कंपनी अपने यूजर्स को Advertising, Technology, Search Engine, क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी सेवाएं मुहैया कराती है.

Google की खोज larry page और sergey Brin ने की थी. ये दोनों कैलिफोर्निया की स्टैंडर्ड यूनिवर्सिटी के पीएचडी छात्र थे. 1996 में दोनों पहली बार एक ही कॉलेज में मिले थे. सर्च इंजन की शुरुआत 1996 से ही हुई थी.

जो सर्च इंजन बनाया गया था उसका नाम सबसे पहले Backrub रखा गया था. उसके बाद 1997 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने इसका नाम गूगल रखा. दरअसल इसका नाम GOOGOL होना था लेकिन स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से यह GOOGLE हो गया. इसे ठीक न करते हुए इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया, इस तरह से Google नाम मिला. अब यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. और गूगल का पूरा नाम Global Organization Of  Orientated Group Language of Earth है.

घर बैठे गूगल से पैसे कैसे कमाए ?

Ghar Baite Google se paise kaise kamaye : Google से paise कमाने के बोहत सरे तरीके है. लेकिन online घर बैठे पैसे कामना कोई कोई बच्चो का काम नहीं है, इसके लिए आपके पास सारी चीज़ों का Knowledge होना बहुत जरूरी है. आज दुनिया digital बन गयी है. और internet हमारे जीवन का एक हिस्सा बनगया है. और कई लोग इसका सही इस्तेमाल कर के लाखो रुपये कमा रहे है.

यहाँ पर हमने वो सभी तरीकों के बारेमे जानकारी प्रदान की है जिसका इस्तमाल कर आप आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते है. तो चलिए जानते है ऑनलाइन घर बैठे Google से पैसे कैसे कमाए.

Google से पैसे कमाने के तरीके Google se पैसे कमाए
Blogger Google पर फ्री में blog बनाकर पैसे कमाए
Youtube Youtube पर channel बनाकर पैसे कमाए
Google Adsence अपने blog पर ads दिखा कर पैसे कमाए
Google Adwords Products का ad प्रचार करके पैसे कमाए
Google play store खुद का app publish करके कमाए
Google admobe अपने app पर ads दिखा कर कमाए
Google payReffer कर के और transaction करके
Google task mateTask कम्पलीट करके कमाए
Google map Local guide bankar कमाए
Google meet Online class या workshop से पैसे कमाए
Google class room Online पढ़ा कर पैसे कमाए
Google opinion rewards Survey complete कर के पैसे kamaye
Google se paise kaise kamaye

#1. Adsence से पैसे कमाए

घर बैठे google से पैसे कैसे कमाए : Google Adsence यह google का ही बनाया गया एक ad प्रोग्राम है. गूगल इसकी मदत से publishers को अपने websites पर ad लगाकर पैसे कमाने की अनुमति देता है. इसमें image ad, video ad, text ad दिखने के लिए आप adsence का प्रयोग कर सकते है.

publishers की कमाई उनके published articles के कीवर्ड और साइट पर आने वालों पर निर्भर करती है. साइट पर जितना अधिक ट्रैफ़िक होगा, उतने अधिक विज्ञापन क्लिक होंगे. इस तरह publishers को पैसा मिलता है.

Adsense की मदद से आपके Blog या Website, Youtube पर Ads दिखाए जाते हैं. जब कोई विज़िटर आपके ब्लॉग या youtube पर उन विज्ञापनों पर क्लिक करता है, तो Google आपको उसके लिए भुगतान करता है. और Google विज्ञापन के माउस कर्सर के आने और जाने के लिए भुगतान करता है, भले ही विज्ञापनों पर क्लिक न किया गया हो.

Google adsense पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है. इस टूल की मदद से दुनियाभर में लाखों लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. और बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपनी कुछ गलतियों की वजह से adsense नहीं मिलता है. इसलिए अपने अकाउंट को अप्रूव करवाने से पहले उसे अच्छे से चेक कर लें और उसके बाद ही अप्लाई करें.

ये विज्ञापन गूगल के ऐडवर्ड्स प्रोग्राम से आते हैं. यहां बड़ी कंपनियां अपने विज्ञापन देती हैं. उदाहरण: एयरटेल गूगल के माध्यम से विज्ञापन दे रहा है. और Google उस विज्ञापन को आपके ब्लॉग या youtube के माध्यम से दिखा रहा है. Google उन क्लिक किए गए विज्ञापनों के लिए उन विज्ञापनदाताओं से प्राप्त धन का 80% भुगतान करता है. और बाकी 20% अपने पास रखता है.

#2. Youtube से पैसे कमाए

Ghar Baite Google se paise kaise kamaye: Youtube पूरी दुनिया में लोकप्रिय है.  फिलहाल छोटे बच्चे भी इसका खूब इस्तेमाल करते हैं.  ऐसे में youtube का क्रेज आसमान छू रहा है.  jio के आने के बाद से वीडियो बनाने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.  और कुछ क्रिएटर्स अपने बेहतरीन वीडियो की वजह से रातों-रात सेलिब्रिटी बन रहे हैं.

इस internet की digital दुनिया में users website से ज्यादा अपना time youtube पर लगा रहे है. और कुछ लोग उसी समय को ठीक से use करके महीने के लाखों रुपये कमा रहे है.

Youtube वीडियो क्रिएटर्स इसमें आपको अपने चैनल को monetize करना होता है.  जब आपका चैनल एडसेंस के लिए अप्रूव हो जाएगा तो आपके चैनल पर विज्ञापन दिखाए जाएंगे.  जब कोई विज़िटर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो आपको इसके लिए भुगतान किया जाएगा.

#3. Admob की मदत से पैसे कमाए

जिस तरह से लोग smartphone पर निरभर होते जारहे है, उसे देखते हुए smart applications की मांग भी बढ़ती जारही है. हर कोई अपने कॉम को आसान करने के लिए या मनोरंजन के लिए इन अप्प्स का इस्तेमाल जोरो शोरों से कर रहा है. आप देख भी सकते है play store पर हर रोज नये नये android apps आ रहे है.


अगर आप भी users के हिसाब से आप बनाकर पैसे कामना चाहते है थो यह एक अच्छा तरीका है. इसमें आपको एक app बनाकर play store par publish karna होता है. लेकिन इसके लिए आपको google play console account बनाना होता है.

जब आपका यह सभी prosess होजाता है थो आप यहाँ अपना app publish करसकते हो. Google app download के पैसे नहीं देता. अगर आप अपने app को admob से connect करते हो थो App का उपयोग करते समय Downloader को विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकते हैं.

#4. Google Adwords से पैसे कमाए

Google Adwords की मदद से आप Google ya youtube पर सशुल्क विज्ञापन चलाकर अपने उत्पादों का प्रचार कर सकते हैं. इससे आपके प्रोडक्ट की जानकारी कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी.

एक तरह से यह प्रोडक्ट मार्केटिंग भी है. इसकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित कर पाएंगे. और आप अपने उत्पाद की बिक्री भी बढ़ा सकते हैं. जैसा कि हमने पहले ही कहा कि आपको इसके लिए भुगतान करना होगा. उसके बाद आप अपने उत्पादों को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

#5. Blogger से पैसे कमाए

आप google के द्वारा बनाये गए blogger.com पर अपना खुद का Website बनाकर पैसे कमा सकते है. और यह बिलकुल free है. इसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना है. और उसमे कॉम से कॉम 15 articles लिखना है. उसके बद आप adsence के लिए अप्लाई कर सकते है. यह हमने adsence की topic पर पहलेही बता दिया था. फिर भी एक बार याद दिला रहे है.

#6. Google pay से पैसे कमाए

आपने कभी न कभी गूगल पे का इस्तेमाल जरूर किया होगा.  इसकी मदद से आप घर बैठे किसी के भी बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं.  और आप घर पर बैठकर सभी बिल भर सकते हैं.  इसके अलावा Google Pay आपको पैसे कमाने का मौका भी देता है.

  इसमें आपको ट्रांजैक्शन पर कैशबैक भी मिलता है.  और आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं.

#7. Google opinion rewards से पैसे कमाए

Google opinion rewards यह भी google का ही service है. इसमें आपको आसान सवालों का जवाब दवना होता है. इसको पूरा करने के बाद आपको गूगल कुछ reward देता है. इसे आप निकल थो नहीं सकते लेकिन play store पर Paid Application, EBook, Movie आदि को खरीद सकते हैं.

#8. Google class room

Google class room इसकी मदत से आप online classes से बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते है. और online ही बच्चों को होमवर्क भी दे सकते हैं. ऑनलाइन शिक्षा के लिए यह एप्लीकेशन बहुत बेहतर है.

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल Google se paise kaise kamaye यही समाप्त होता है.

सवाल जवाब 

क्या गूगल से पैसे कमाए जा सकते हैं?

गूगल तो नहीं पर इसके प्रोडक्ट जैसे Adsense, YouTube आदि से आप पैसे कमा सकते है.

गूगल क्या है?

गूगल एक सर्च इंजन है

Desijankari

यहाँ इस ब्लॉग पर हम Blogging, Computer, Tech, इंटरनेट और पैसे कमाए से सम्बन्धित लेख साझा करते है.

Leave a Comment