हेल्लो दोस्तों स्वागत हैं आपका हमरे एक और नये पोस्ट पर. जिसमे हम Humraaz App Kaise Download Kare से जुडी जानकारी आपसे शेयर करने वाले हैं. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.
अगर आप भारतीय सेना के जवान हैं, या आपके दोस्त या परिवार के सदस्य सेना में हैं, तो हमराज ऐप आपके काम आएगा.
आज हम इस आर्टिकल में हम आपको Hamraaz App Kaise Download Kare से जुड़ी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं। और इसके साथ कुछ और जानकारी भी बताएंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Table of Contents
Humraaz App क्या है ?
हमराज़ भारतीय सेना के जवानों के लिए बनाया गया एक मोबाइल एप्लिकेशन है। और यह ऐप सेना के जवानों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म की तरह काम करता है। इस ऐप की मदद से सैनिक अपने वेतन, कार्य समय, छुट्टी के आवेदन, वेतन विवरण, पेंशन, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इस ऐप का मकसद सेना के जवानों को सेवाओं और सुविधाओं से जुड़ी तमाम अहम जानकारियां मुहैया कराना और उन्हें ऐप के जरिए अपनी जरूरतों को पूरा करने का मौका देना है.
इस ऐप को रक्षा मंत्रालय ने तैयार किया है. और यह केवल भारतीय सेना के जवानों के लिए उपलब्ध है और उन्हें इसका इस्तेमाल करने के लिए ऐप में रजिस्टर करना होगा.
यह भी पढ़ें :
(Top 10 tarike) Bina Paise Ke Paise Kaise Kamaye 2023
Hamraaz App Details :
App Name : | Humraaz |
Current Version : | 7.2 |
Update Date : | 2022-10-18 14:31:43 |
Downloads : | 44982519 |
Platform : | Android |
Category : | Others |
Min. Platform Version : | Nougat 7.0 |
Hamraaz App के फीचर्स
service record: | इस फीचर के माध्यम से सेना के सदस्य अपने सेवा रिकॉर्ड को देख सकते हैं |
Service Certificate: | इस ऐप के माध्यम से सेना के सदस्य अपने सेवा प्रमाणपत्र को डाउनलोड कर सकते हैं |
Payment Slip: | सेना के सदस्य इस फीचर के माध्यम से अपनी सेवा के दौरान पेमेंट स्लिप को देख सकते हैं |
Leave Application: | कर्मचारी इस ऐप के माध्यम से अपनी लीव अप्लीकेशन को जमा कर सकते हैं और अपडेट कर सकते हैं |
Retirement Date: | कर्मचारी इस ऐप के माध्यम से अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख को देख सकते हैं और इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
E-Card: | इस ऐप में कर्मचारियों के ई-कार्ड की जानकारी दी जाती है, जिसमें उनकी विभिन्न विवरण और आवश्यक सूचनाएं शामिल होती हैं |
Humraaz app kaise download kare ?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमराज ऐप इस समय प्लेस्टोर पर उपलब्ध नहीं है. Hamraaz app download kaise kare से जुड़ी जानकारी हमने नीचे दी है.
✅️ सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी “web browser “ओपन करें
✅️ अब सर्च बार में hamraaz app search करें

✅️ अब आपको 3,4 नंबर पर यह website दिखेगी उस पर click करें ( CLICK HERE )

✅️ इस app को download करने के लिये आपको capcha कोड़ वेरिफिकेशन करना होगा, capcha वेरिफिकेशन के बाद “download” बटन पर click करें.
✅️ जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक पॉपअप दिखाई देगा यहां “click anyway” ( Download ) पर क्लिक करें. इसके बाद यह ऐप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा.

✅️ अब आपको file downloaded का एक popup दिखाई देगा या फिर downloads में जाकर file पर click करें
✅️ इसके बाद आपको file install करने के लिये कहा जाएहा install पर click करें.

इतना करने के बाद Humraaz app आपके mobile में install हो जायेगा.
उम्मीद करता हूं की आपको Humraaz app kaise download kare से जुडी जानकारी मिलगाई होगी. चलिए अब इससे जुडी कुछ और जानकारी हासिल करते हैं.
Hamraaz App के फायदे और Services क्या है
आपकी जानकारी के लिए हम आपको Hamraaz App की कुछ और जरूरी सेवाओं के बारे में बता देते है
User Support: | यह सेवा सैनिकों को उनकी शंकाओं और समस्याओं के समाधान के लिए प्रदान की जाती है. |
payslip: | यही से आप अपना payslip और form 16 download कर सकते है. |
training and education: | Hamraaz App में जवानों को ट्रेनिंग और एजुकेशन से जुड़ी जानकारी मिलती है. |
Hamraaz App पर Account बनाने के लिए Documents और Eligibility क्या है
हमराज़ ऐप पर खाता बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज़ और शर्तें निचे बताया हैं:
Required Documents:
Registration ID : | इस ऐप में लॉगइन करने के लिए आपको अपनी आर्मी रजिस्ट्रेशन आईडी की जरूरत होगी. यह आईडी आपकी क्षमता के आधार पर प्रदान की जाती है. |
ID Proof: | आप अपने आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पेंशन पेमेंट आईडी कार्ड आदि को आईडी के प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं |
Mobile number : | आप जो मोबाइल नंबर देना चाहते हैं वह आपके पैन कार्ड और आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए. |
Eligibility Conditions: Hamraaz App का इस्तेमाल सिर्फ भारतीय सेना के जवानों के लिए है. तो, आपके पास भारतीय सेना में एक कर्मचारी होने की योग्यता होनी चाहिए.
Hamraaz App पर Account कैसे बनाए ?
✅️ हमराज एप को अपने मोबाइल में ओपन करें.
✅️ अब अकाउंट बनाने के लिए साइन अप पर क्लिक करें.
✅️ अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर enter करें.
✅️ इसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर वेरिफाई करें, और submit पर क्लिक करें.
✅️ इसके बाद आप अपनी पर्सनल डिटेल्स fill करें. और submit पर क्लिक करें.
इसके बाद आपका humraaz app active हो जायेगा.
आज अपने क्या सीखा :
दोस्तों आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से Humraaz app kaise download kare से जुडी जानकारी को सीखा है. उम्मीद करता हूं की. आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, अपनी राय कमेंट के जरिये जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें… ✍️
FAQ सवाल और जवाब
क्या Hamraaz App Google Play Store से Download किया जा सकता है?
जी नहीं! क्यूंकि यह आप प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं है, इस app को डाउनलोड करने के लिये इसके official वेबसाइट पर जाना होगा.
Hamraaz App का Customer Care Number क्या है?
हमराज़ ऐप का कस्टमर केयर नंबर है – 9560641424 और अगर आप ईमेल के ज़रिए संपर्क करना चाहते हैं तो हमराज़ ऐप की टीम से इस ईमेल i’d (humraazmp8@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं.
क्या Hamraaz App को हर कोई इस्तेमाल कर सकता है?
नहीं
हमराज ऐप क्यों नहीं चल रहा है?
हमराज अप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा, क्युकी भारतीय सेना ने हमराज अप्प को डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट लांच की है और आप सभी लोग को वह से ही डाउनलोड करना पढ़ेगा