Instagram Account Delete Kaise Kare :- नमस्कार दोस्तों ! आज मैं इस लेख के माध्यम से बताने जा रहा हूँ कि कैसे आप अपने Instagram account को बहुत ही आसानी से delete कैसे कर सकते हैं. आजकल Facebook से ज्यादा instagram का इस्तेमाल किया जा रहा है. और कई लोग अलग-अलग कारणों से इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं. तो आइए जानते हैं
अगर आप अपने instagram account को delete करना चाहते है या ऐसा सोंच रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आये है. कभी कभी सही नॉलेज न होने के कारन डिलीट करने में ऐसी दिक्कते अति रहती है. लेकिन चिंता की कोई जरुरत नहीं क्यूंकि यहां आप Instagram Account Parmanently Delete kaise kare के बारे में विस्तार से जानेंगे.
दोस्त ! आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंस्टाग्राम को 2010 में बनाया गया था. और इसके क्रिएटर माइक क्राइगर और केविन सिस्ट्रॉम थे. लेकिन जैसे-जैसे जनता का क्रेज बढ़ता गया फेसबुक ने इसे खरीद लिया.

Instagram Account Delete Kaise Kare ?
दोस्तों ! अगर आप instagram account को किसी भी कारन से delete करना चाहते है, तो इसके 2 तारीखे है. चलिए जानते है क्या है वह 2 तारीखे जिसकी मदत से हम अपने instagram account delete कर सकते है.
1. Instagram Account Temporarily disable
जी हाँ दोस्तों आप अपने instagram account को थोड़े समय के लिए disable कर सकते है. इसमें आपको अकाउंट को डिलीट करने के बजाए केवल Deactivate करना होता है. ऐसा करने से कोई भी आपका अकाउंट नहीं देख पाएगा. इसे आप जब चाहे अपने account को activate करके फिर से इस्तेमाल कर सकते है.
Instagram Account deactivate करने का मतलब क्या है
इसका मतलब यह है की जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को disable करते है तो आपका प्रोफाइल और आपके द्वारा पोस्ट किये गए पोस्ट्स यानि रील्स और इमेजेज, comments किसी और को नहीं दिखाई देंगे. यानी एक तरह से ये सब छुपाया जाएगा. और हाँ, जब भी आप चाहें, आप इसे वापस उसी स्थिति में सक्रिय कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं. लेकिन आपके पास खाता बहाल करने के लिए 30 दिन हैं. यदि आप 30 दिनों के भीतर खाते को पुनर्स्थापित नहीं करते हैं, तो इसे पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. आप इसे बाद में पुनर्स्थापित नहीं कर सकते.
नोट – आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाइल एप के जरिए डीएक्टिवेट या डिसेबल नहीं कर सकते, इसके लिए आपको एक ब्राउजर खोलना होगा और इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा.
2. Delete Instagram Account Permanently
Instagram account delete kaise kare इससे जुडी जानकारी निचे दी गयी है.
- आपको सबसे पहले किसी ब्राउज़र को open कर लेना है.
- Instagram के official website par अपने account पर login करना है.
- इसके बढ़ फूटर मे प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे
- यहा आप Edit Profile पर क्लिक करे.
- अब थोड़ा scroll करते हुए निचे जाये वहा आपको Temporarily Disable My Account दिखेगा उसपर click करे.
- अब आपको इसे disable करने की वजह देकर अपना पासवर्ड डालकर Temporarily Disable Account पर क्लिक करे.
दोस्तों ! Instagram account delete करने का सबसे आसान तरीका बताने जारहा हूं. इसके लिए आपको निचे दिये गये link पर click करना होगा.
step 1 :
मित्र ! Instagram account delete kaise kare के लिए सबसे पहले आपको एक ब्राउजर ओपन करना होगा. इसके लिए आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं, जिससे आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे.
Step 2 :
अब आपको अपने Instagram ID पर यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है.

नोट: अगर आप इस वेबसाइट पर क्लिक करके सीधे अपने इंस्टाग्राम ऐप पर जा रहे हैं, तो इंस्टाग्राम ऐप को अनइंस्टॉल करें. जिससे आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Step 3 :
अपने अकाउंट में लॉग इन करने के बाद आपको नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफाइल दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें.

Step 4 :
अब आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आप अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते हैं. ये सेटिंग आपको इंस्टाग्राम ऐप पर भी देखने को मिलेगी. लेकिन एक ऐसी सेटिंग होती है जो सबसे नीचे होती है, वहां आपको Temporally Disable My Account का Option दिखाई देगा जो कि ऐप पर दिखाई नहीं देता है.

अब आपको निचे दिये गये Temporarily deactivate my account पर click करना है.
Step 5 :
आपके instagram account को Temporarily Disable करने के लिए एक सवाल पूछा जाता है जहां आपको ये बताना होता है की आप ये अकाउंट क्यू Disable कर रहे हो, यहा Select के बटन पर क्लिक करने के बाद सभी ऑप्शन आपके सामने आ जायेगे जिसमे आपको उसका जवाब और निचे password देना होता है.

अब आपको निचे दिये गये “Temporarily Disable Account” पर click करना है. इसके बढ़ आपका account disable हो जायेगा.
आप जब चाहे तब इसे फिर से login कर सकते है आपका कोई भी data loss नहीं होगा जैसे था वैसे ही रहेगा.
अगर आप अपने instagram account को parmanently delete करना चाहते है तो आपको remove का option दिखेगा उसपर click करके आप इसे Parmanently delete कर सकते है.
दोस्तों ! हमारा यह ” Instagram Account Delete Kaise Kare ” article यही समाप्त होता है धन्यवाद !
अंतिम शब्द
आशा करता हूं कि आपको हमारा Instagram Account Delete Kaise Kare का यह पोस्ट पसंद आया होगा. आज के इस लेख में मैंने आप सभी को इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें से जुड़ी हर जरुरी जानकारी प्रदान किया है.
इसके साथ ही अगर आपको हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट परमानेंटली कैसे करे का यह पोस्ट पसंद आए, तो इसे शेयर करना ना भूलें. इसके अलावा अगर आप इससे रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं. Desijankari के और से धन्यवाद !
क्या इंस्टाग्राम App के द्वारा भी इंस्टाग्राम ID को डिलीट किया जा सकता है?
नहीं आप इंस्टाग्राम App के द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट नहीं कर सकते हैं आप केवल ब्राउज़र में इंस्टाग्राम ID को खोल कर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम अकाउंट को Permanent रूप से Delete करने के बाद इसे Recover किया जा सकता है?
नहीं अगर आप इंस्टाग्राम ID को Permanent Delete करते हैं तो आप इसके किसी भी Content को Recover नहीं कर सकते हैं.