हैल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए पोस्ट में. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे INSTAGRAM पर FOLLOWER कैसे बढ़ाये without App के बारे में. जिसमें मैं आपको इससे जुड़ी पूरी जानकारी बताऊंगा.
Follow us on :
आज के समय में हार कोई instagram का इस्तेमाल कर रहा है. कोई अपने खाली समय में एंटरटेनमेंट के लिये कर रहा है, तो कोई instagram से पैसे कमाने के लिये कर रहा है. ( क्या आप instagram से paise कैसे कमाए के बारे मे जानना चाहते है तो इस लिंक पर click करें Instagram se paise kaise kamaye ) अगर आप भी instagram पर reels बनाते है तो आपको भी अपने followers बढ़ाने चाहिए. जिससे आपकी एक पहचान बन सके. आज बोहत से ऐसे लोग है जो instagram की मदत से रातो रात फेमस होगये.
इसीलिए आज हमने सोंचा की Instagram Par Followers Kaise Badhaye without app टॉपिक पर एक आर्टिकल लिखें. जिसमे हम instagram पर Genuine तरीके से follower बढ़ाने के तरीके बताऊंगा. जिससे आप काफ़ी काम समय में अपने instagram followers को बढ़ा सकेंगे.
तो चलिए दोस्तों आपका अधिक समय ना लेते हुए आज के इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू करते है. Free me instagram follower kaise badhaye.
Table of Contents
INSTAGRAM पर FOLLOWER कैसे बढ़ाये without App
INSTAGRAM पर FOLLOWER कैसे बढ़ाये without App : Instagram पर follower बढ़ाने के लिये आपको अपने instagram account मे कुछ settings करना होगा. सबसे पहले अपने instagram account को business account मे बदलना होगा. और उसके बढ़ आपको एक niche select करना है और उसी एक niche पर अपने पोस्ट यानि reels uploade करना है.
Niche यानि topic जैसे Comedy, Fitness, Food, ऐसे कई और niche का उपयोग कर सकते है. और अपने बनाये गए reels या photos को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करें. लेकिन पोस्ट उपलोड़े करते समय #hashtag लगाना ना भूले. इससे आपके follower बढ़ने की सम्भावना बढ़ जाती है.
जब आपके Instagram account पर 10k यानी 10,000 फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो आप इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं. ऐसा होता है, कि 10k फॉलोअर्स पूरे होने के बाद कुछ कंपनी अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपसे संपर्क करेगी. इसके बदले में आपको पैसे भी दिए जाएंगे.
अब बारी अति है की बिना app के instagram follower कैसे बढ़ाये. इसके लिये हमने निचे कुछ आसान से तरीके बताया है जिन्हे follow कर का आप अपने followers बढ़ा सकते हो और हार महीने लाखो कमा सकते हो. तो चलिए शुरू करते है…… ✍️
Instagram Account को Professional Account में बदले
जैसा की हमने ऊपर बताया था, इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपने पर्सनल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा. इसे बदल ने के लिये आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के सेटिंग्स का उपयोग कर सकते है. वह कैसे करना है इसके बारे मे हमने निचे step by step बताया है.
✅️ सबसे पहले आपको अपना instagram open कर लेना है
✅️ अब निचे के right side आपको अपना profile दिखेगा उसपर click करें.
✅️ यहाँ ऊपर edit profile का option दिखेगा उसपर click करें.
✅️ अब आपको switch to professional account का option दिखेगा उसपर click करें.
✅️ अब आपको continue का option दिखेगा उसपर click करना है ( what best describes you का option दिखने तक )
✅️ यहाँ आपको अपनी category select करना है.
✅️ इसके बढ़ आपको 2 options दिखेंगे 1. Creator 2. Business अगर आप वीडियो creator है तो creator select करें और अगर आप बिज़नेस करते है तो बिज़नेस select करे. और next पर click करें.
✅️ अब आपके सामने एक पेज ख़ुलेगा जिसमे आपको Not Now पर click करना है.
✅️ अब आपके सामने एक पेज ख़ुलेगा जिसमे आपको अपना account setup करना होता है.
✅️ setup करने के बढ़ आपका instagram account बनकर ready होगया है.
Profile को अच्छे से Optimize करे
दोस्तों अपने instagram account को तो प्रोफेशनल बना लिया है, लेकिन followers बढ़ाने के लिये इतना काफ़ी नहीं होगा. आपको अपने profile को भी अच्छे से customize करना होगा. मतलब आपको अपना bio को अच्छे से लिखना होगा और फोटो भी Professional और high क्वालिटी की uploade करना होगा. जिसे देखकर यूजर आपको follow करने के लिये interested होगा.
यह इमेज सिर्फ उदाहरण के लिये लिया गया है. इन्होने कोरोना के समय काम ना होने के कारण tik tok पर वीडियो बनाना शुरू किया था. और वह वीडियो इतने ज्यादा viral होगये की यह रातो रात सेलिब्रिटी बन गए. अपने वीडियोज में वो बिना कुछ बोले एक ही टास्क को सिंपल तरीके से करते हैं, फिर हाथ का इशारा दिखाते हैं. और आज इनके 78.8 मिलियन followers है.
Category यानि niches चुने और उसी पर कंटेंट बनाये.
जैसा की मैंने पहले भी कहा था. Instagram followers बढ़ाने के लिये आपको एक Niche का चुनाव करना होगा. जैसे Fitness, Food, Motivational, Comedy और भी अन्य category का उपयोग कर सकते है. आप जिस Niche को select करते है उसी Niche पर कंटेंट बनाना होगा.
एक ही Niche पर काम करने से यूजर उसी तरह के और भी पोस्ट देखना चाहेगा. और आपको follow करेगा.
अपने Category से जुड़े दूसरे के पेज पर कमेंट करें.
जी हां दोस्तों आपको अपने category से सम्बंदित दूसरे creators को follow करना होगा.. और उनके पोस्ट पर कमेंट करते रहना चाहिए. इसका फियदा यह है की, बोहत से लोग ऐसे होते है जो दुसरो के पोस्ट पर कमेंट पढ़ते है अगर उनका कमेंट अच्छा लगा तो वह प्रोफाइल भी खोलकर देखते है. अगर उन्हें आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो वे आपको फॉलो भी कर सकते हैं.
Instagram पर followers बढ़ाने का यह एक free तरीका है. यहाँ कुछ ऐसे भी लोग होते है जो कहते है ” Bhaiyya Follow for Followback. इनसे आप दूर ही रहना कुछ दिनों के बढ़ यह आपको unfollow कर देंगे. 😄
अपने instagram पर हार रोज क्वालिटी कंटेंट डाले
अगर आप सच मे अपने follower बढ़ाना चाहते है तो आपको instagram पर हमेशा active रहना है और नियमित रूप से पोस्ट करते रहना है. अगर आप ऐसे नहीं करेंगे तो यूजरस आप पर उतना ध्यान नहीं देंगे.
अगर आप हार रोज अपना कंटेंट पोस्ट करते है तो आपका पोस्ट viral होने के चान्सेस बढ़ जाते है. Instagram pe followers kaise badhaye जानने के लिये हमने निचे कुछ steps बताया है जिसे follow करके आप अपने instagram का इंगेजमेंट बढ़ा सकते है.
User Engagement के लिए ज्यादा से ज्यादा Reels Publish करें
अपने instagram अकाउंट पर User Engagement का आना एक बोहत बड़ी बात होती है. आपको पता ही होगा की instagram पर ज्यादा व्यूज नहीं आते. ऐसे मे अगर आप daily अपना कंटेंट पोस्ट करते हो तो viral होने के चान्सेस बोहत ज्यादा होते है. इसका मतलब यह नहीं की daily का सिर्फ एक ही पोस्ट डालोगे. आपको हार रोज काम से काम 10 पोस्ट तो डालना ही होगा. तभी आपके followers बढ़ेंगे.
दूसरे Creators के साथ Collaboration करें.
जब आप किसी creator के साथ Collaboration करते है तो उसके channel के followers आपके profile मे आएंगे. जिससे आपके भी follower बढ़ जायेंगे. इसतरह से आप अपने instagram account को free मे प्रमोट भी कर सकते हो.
और एक तरीका यह है की, अगर कोई आपके दोस्तों या कोई पहचानत का व्यक्ति जिसके पास बोहत ज्यादा followers है अगर वह अपने पोस्ट मे आपके अकाउंट के बारे मे जीकर करें तो इसतरह से भी आपके followers बढ़ सकते है.
Trending topics पर reels बनाये.
INSTAGRAM पर FOLLOWER कैसे बढ़ाये without App के लिये आपको trending मे चलरहे topic पर वीडियो बनाना होगा. Video बनाने के बढ़ us trending topic का #hashtag लगाकर पोस्ट करना है. ऐसा करने से आपका पोस्ट भी ट्रेंडिंग मे जासकता है और आपके followers बढ़ने मे मदत कर सकता है.
हार एक reel पर #Hashtag का प्रयोग करें.
यदि आप अपने video या किसी पोस्ट पर #Hashtag का प्रयोग करते है तो आपका वीडियो viral हो सकता है. Instagram account follower बढ़ा ने के लिये आप एक पोस्ट मे जितने चाहे उतने #tag लगा सकते है.
आपको अपने पोस्ट मे बड़े सेलिब्रिटी को भी tag कर सकते है. इसके इलावा आपका कंटेंट भी अच्छा होना चाहिए ताकि यूजर आपको follow कर सके. और इतना ही नहीं यही followers आपके कंटेंट को शेयर करके follower बढ़ाने मे आपकी मदत भी करते है.
Instagram posts को दूसरे Social media पर share करे.
बिना app के instagram follower कैसे बढ़ाये के लिये आपको अपने सभी पोस्ट को सोशल मीडिआ पर शेयर करना होगा. जैसे youtube shorts, facbook reels, josh, chingari, मे शेयर करने से आपके followers बोहत जल्द बढ़ जायेंगे.
दोस्तों अगर आप इन सभी तरीको को सही तरीके से use करेंगे तो बोहत जल्द आपके followers बढ़ जायँगे. आज के पोस्ट मे बस इतना ही, अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये 🙏
FAQ : सवाल और जवाब
इंस्टाग्राम पर 1,000 फॉलोअर्स फ्री में कैसे पाएं?
इंस्टाग्राम पर 1000 अनुयायियों को प्राप्त करने के लिए कुछ प्रभावी रणनीतियों में लगातार उच्च-गुणवत्ता वाली सामग्री पोस्ट करना, अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ जुड़ना और आपके आला में हैशटैग, प्रासंगिक हैशटैग का उपयोग करना, गिवअवे या प्रतियोगिता की मेजबानी करना, अन्य खातों के साथ सहयोग करना और अन्य सामाजिक पर अपने खाते का प्रचार करना शामिल है
क्या मुझे 10k फॉलोअर्स मिल सकते हैं?
इंस्टाग्राम से आप दस हजार फॉलोअर्स पर भी 10-15 हजार रुपए कमा सकते हैं। इस हिसाब से जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपकी कमाई उतनी ज्यादा बढ़ेगी बस इसके लिए आपको अपना दिमाग लगाना होगा। इस आर्टिकल में बताए गए तरीके आप पैसे कमाने के लिए अपना सकते हैं
इंस्टाग्राम पर कितने बजे पोस्ट करें?
भारतीय समयानुसार सुबह 7-9 बजे के बीच पोस्ट करना एक अच्छा समय हो सकता है क्योंकि बहुत से लोग सुबह अपने सोशल मीडिया फीड को चेक करते हैं.