Mobile ko computer kaise banaye : नमस्कार मित्रों ! हमारे ब्लॉग पोस्ट में आपका स्वागत है. आज हम इस लेख में Mobile ko computer kaise Banaye के बारे में बात करने जा रहे हैं. दोस्तों बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ-साथ बाजार में कई तरह के उपकरण आ रहे हैं. और दोस्तों समय के अनुसार नए-नए ऐप्स भी देखने को मिल रहे हैं. तो आज हम आपको Mobile ko kamputer kaise banaye की पूरी जानकारी देंगे. थो दोस्तों इस पोस्ट के अंत तक बने रहें.
क्या मोबाइल को कंप्यूटर बनाया जा सकता है: यह सवाल आपके मन में कई बार आया होगा. कितना अच्छा होता अगर हम अपने मोबाइल को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर पाते. और उन्हीं कार्यों का उपयोग करने में सक्षम हो जो हम कंप्यूटर में करते हैं.
दोस्तों ! अगर आपके मन में भी यह सवाल है की mobile ko computer kaise banaye या फिर आप अपने mobile को coputer जैसे बनाना चाहते है और आपको यह कैसे करना है समाज नहीं आरहा है, थो फिकर मत कीजिये क्यों की आज मैं इस article के जरिये आपको वह सारि जानकारी दूंगा जिससे आप अपने mobile ko computer kaise banate hai के बारे में सब कुछ समाज जायेंगे.
Android Mobile ko Computer kaise banaye ?

अपने Android mobile ko computer kaise banaye यह एक बोहत ही आसान सवाल है. जी हां दोस्तों आप अपने मोबाइल को computer के जैसे इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में App install करना होता है. यह app phone में computer के जैसे Interface प्रदान करते हैं.
ऐसे बहुत से लोग हैं जो अक्सर इंटरनेट पर mobile ko computer Banane wala apps के बारे में सर्च करते रहते हैं. आज मैंने सोचा कि आपको इसके बारे में सूचित किया जाना चाहिए. दोस्तों playstore पर ऐसे बहुत से application है जो आपके मोबाइल को कंप्यूटर जैसा महसूस कराते है. लेकिन इन ऐप्स से सही ऐप ढूंढना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. मैं इस लेख के माध्यम से आपकी इस कठिनाई को दूर करूंगा. मैंने इसमें 2 बेस्ट ऐप्स को सेलेक्ट किया है. जो आपके फ़ोन को कंप्यूटर में बदलने में आपकी मदद करेगा.
Mobile ko computer banane wala app kya hai ?
थो चलिए दोस्तों देखते है ऐसे कोनसे 2 apps hai जिसकी मदत से आप अपने मोबाइल को computer के जैसे इस्तेमाल कर सकते है.
1.Computer Launcher
अगर आप सच में अपने फ़ोन को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं थो आप इस app का इस्तेमाल कर सकते है. इस app को आप playstore से downlode कर सकते है. या फिर निचे दिये गए link पर click करके भी आप इस आपको downlode कर सकते है. ऐसा नहीं है की यह कोई third party app है. Link click करते ही आप सीधे playstore पर चले जायेंगे और
वहा से आप इस app को डाउनलोड कर सकते हैं.
2. Leena Launcher
दोस्तों इस app से भी आप अपने mobile को computer जैसे बना सकते है. Leena launcher app भी आपको playstore पर मिल जाएगी. या फिर आप निचे दिये गए लिंक से भी downlode कर सकते है. डाउनलोड करने के बाद आपको इसे open करना है. ओपन करते ही आपका screen computer screen जैसे दिखने लगेगा. आप इसमें कंप्यूटर की तरह Multi Tasking भी कर सकते हैं.
Sorry दोस्तों यह app प्रीमियम है.
परिणाम :
दोस्तों इन 2 apps की मदत से आप अपने android mobile की screen को computer screen में बदल सकते है. लेकिन इसका मलतब यह नहीं की आप computer पर जो कॉम करते हो वैसे ही हर एक कॉम अपने मोबाइल पर भी कर पाओगे. Mobile के और computer के अपने अपने अलग अलग softwere है. यह apps बस आपको computer जैसे feel कराएगा बस. खासकर multitasking करने के लिए यह Apps आपकी काफी मदद कर सकते हैं.
उम्मीद करता हु की आपको हमारा ये article mobile ko computer kaise banaye पसंद आया होगा. और आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये.
धन्यवाद !
FAQ
क्या मोबाइल से कंप्यूटर सीख सकते हैं?
गेजेट डेस्क। अगर कम्प्यूटर आपके लिए पूरी तरह से नया है और आप ज्लद से जल्द इसे चलाना सीखना चाहते हैं तो इस काम में आपका स्मार्टफोन आपकी मदद कर सकता है। जी हां, अगर आपके पास कम्प्यूटर क्लास जाने का समय नहीं है तो learn computer in 30 days ऐप आपको 30 दिन में घर बैठे कम्प्यूटर सिखाएगा
Android mobile ko computer kaise banaye ?
दोस्तों Android mobile को कंप्यूटर बनाने के लिए आपको Win 7 Theme 2 For Computer Launcher, Leena Launcher, Winner Computer Launcher इत्यादि एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी, जी हां आप इन एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल को कंप्यूटर बना सकते हो.
Mobile ko computer ki tarah kaise istemal kare ?
मोबाइल को कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल करने के लिए आपके पास दो तरीके हैं पहला तरीका आप अपने मोबाइल फोन में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह चला सकते हो और दूसरा तरीका आप USB OTG Cable का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन को कंप्यूटर की तरह चला सकते हैं