हेलो दोस्तों! स्वागत है आपका एक और नए पोस्ट में आज इस पोस्ट में हम Mobile me ads kaise Band kare के बारे में बताने जा रहे हैं. तो बने रहिये इस पोस्ट के अंत तक.
जब भी हम अपने mobile का इस्तेमाल करके कोई app या game डाउनलोड कर के चलाते है तब उस app में आपको जबरदस्ती ads दिखाया जाता है और इन ads को आप 15 सेकंड के बढ़ ही skip कर सकते है. अगर यह ads सिर्फ एक बार आते तो ठीक था लेकिन इन ads को बार बार दिखाया जाता है. इससे हमारे कम में परेशानी होती है.
हालांकि आपका इन विज्ञापनों से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन फिर भी ये ads आपको दिखाए जाते हैं. लेकिन इन ads से इसे बनाने वाले डेवलोपर अच्छे पैसे कमाते है. वह कैसे, उदाहरण के लिये अगर आप इस ad को click करके कोई app डाउनलोड करते है तो इससे डेवलपर्स की इनकम जनरटे होती है. आज के समय गूगल प्लेस्टोर में जितने भी एप्स और गेम्स है लगभग सभी में आपको Ads दिखाई देंगे. डेवलोपर्स जितने ज्यादा ads दिखाएंगे उतने पैसे कमाने की संभावनाएं बढ़ जाती है.
अब बात करते हैं असल मुद्दे की तो क्या आप भी इन ads से परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि Mobile Me Ads Kaise Band Kare. तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से 2 तरीके बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल में आने वाले सभी ads को बहुत ही आसानी से ब्लॉक कर सकते है तो चलिए शुरू करते है.

Table of Contents
Mobile Me Add Kaise Band Kare ( मोबाइल में ads कैसे बंद करें )
Mobile Me Add Kaise Band Kare : किसी भी मोबाइल में आने वाले विज्ञापनों को रोकने के 2 तरीके हैं. उसमें पहला तरीका है मोबाइल की सेटिंग का इस्तेमाल करना. लेकिन इसमें एक दिक्कत यह भी है कि सभी मोबाइल में Ad block का ऑप्शन नहीं होता है. यह विकल्प कुछ ही मोबाइल में उपलब्ध है.
ऐसे में आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते है. इस तरीके में आपको थर्ड पार्टी एप की सहायता लेनी होती है. उदाहरण के लिये Block This app, Adguard app. इन दोनों app की मदद से आप अपने मोबाइल में आने वाले विज्ञापनों को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. याद रहे आपको इन दोनों में से किसी एक ऐप को इंस्टॉल करना है. हम आपको इस पोस्ट में Block This app के बारे में बताएँगे.
Block This App से मोबाइल में Ads कैसे बंद करे?
अपने मोबाइल ऐप या गेम में आने वाले विज्ञापनों को रोकने के लिए सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र खोलना होगा और ब्लॉक दिस ऐप को सर्च करना होगा. या फिर https://block-this.com पर जाकर app डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा.

App install करने के बढ़ उसका home page कुछ इसतरह दिखेगा. अब आपको अपने मोबाइल में ads बंद करने के लिये Start And Feel the Freedom बटन पर click करना होगा.
अब आपको Ad Blocking Enabled. Enjoy दिखाई देगा. इसका मतलब आपके मोबाइल के सभी ads अब बंद हो जायेंगे. अब आप बिना परेशानी के अपने मोबाइल में app का इस्तेमाल कर सकते है. यह बोहत सिंपल तरीका है इसमें आपको ज्यादा सेटिंग्स को बदलने की या ढूंढ़ने की जरुरत नहीं होती. बस एक बार बटन click करना होता है.
अगर आप फिर से विज्ञापन देखना चाहते हैं तो आपको Block This App खोलकर होम पेज पर बीच में दिखने वाले बटन पर क्लिक करना होगा, इससे आपके मोबाइल में एक बार फिर से विज्ञापन दिखने लगेंगे.
नोट : आपकी जानकारी के लिये बता दे की, हम किसी को भी थर्ड पार्टी app इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते. क्यों की इससे आपका डाटा चोरी होने का खतरा बना रहता है. अब आप सोंचिये आपको इसे इस्तेमाल करना है या नहीं.
Mobile Settings से ads बंद कैसे करें?
- Step 1 : ✅️ सबसे पहले अपने मोबाइल के settings को open करें.
- Step 2 : ✅️ settings में जाने के बढ़ आपको स्क्रॉल करते हुए नीच जाना है और Google के option पर click करना है.

- Step 3 : अब आपको ads का एक option दिखाई देगा उसपर click करें.
- Step 4 : ✅️ अब “Ads By Google” पर click करें.
- Step 5 : ✅️ इसके बाद ब्राउजर में नया पेज खोलने की अनुमति देनी होती है, जिसके लिए “Always” पर क्लिक करना होता है.
- Step 6 : ✅️ नए पेज पर “ad settings” का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- Step 7 : ✅️ अब जो New Popup खुलेगा उसमें “Ads Personalized” का Option Enable होगा. उस पर क्लिक करके उसे ब्लॉक कर दें.
- Step 7 : ✅️ इसके बाद आपकी स्क्रीन पर विज्ञापन दिखना बंद हो जाएंगे.
तो दोस्तों आज के लिये बस इतना ही. आपको यह पोस्ट कैसे लगा कमेंट के जरिये बताइये और अपने फॅमिली और फ्रेंड्स से शेयर करें.
यह भी पढ़े :
mobile me ads ko kaise band kare,mobile ads ko kaise band kare,mobile screen add kaise band karen,pop up ads kaise band kare,mobile ads ko kaise block kare,ads ko kaise band kare,phone ke ads ko band kare,mobile display ads ko band kare,google ads ko band kare,mobile par aane wale gande ads kaise band kare,searchable ads ko band kare,ads ko block kare
FAQ : सवाल और जवाब
फोन में बार बार ऐड क्यों आ रहा है?
अगर हम आपको इसके बारे में बताएं कि फोन में बार-बार ऐड क्यों आते हैं तो इसका एक जवाब यह है कि आपके स्मार्टफोन में इन विज्ञापनों को गूगल के द्वारा लगाया जाता है आपने जिस भी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदा हुआ है वह कंपनी गूगल ऐड का इस्तेमाल करती हैं और आपको बार-बार विज्ञापन दिखाती हैं
मैं अपने ऐप्स पर विज्ञापनों को कैसे ब्लॉक करूं
आपके लिए बस इतना ही आवश्यक है कि आप अपने Android या iOS डिवाइस पर AdLock स्थापित करें, इसे चालू करें और दो-चरणीय समायोजन पूरा करें। उसके बाद, AdLock मोबाइल गेम्स और एप्लिकेशन में विज्ञापनों को हटा देगा
मुझे क्रोम पर पॉप अप क्यों मिलते रहते हैं?
यदि उन्हें अक्षम करने के बाद भी आपको पॉप-अप प्राप्त होते हैं: हो सकता है कि आपने पहले किसी साइट से सूचनाएं प्राप्त करने के लिए सदस्यता ली हो । अगर आप चाहते हैं कि किसी साइट से आपकी स्क्रीन पर कोई संचार न दिखे, तो आप नोटिफ़िकेशन को ब्लॉक कर सकते हैं. अपनी सूचनाओं को प्रबंधित करने का तरीका जानें।