मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करे 2023 ? Mobile Se Blogging Kaise kare

Spread the love : )

Mobile Se Blogging Kaise Kare 2023, Mobile Se Blogging Kaise Kare, मोबाइल ब्लॉगिंग, mobile blogging kya hai, 2023 में Mobile Se Blogging Kaise Kare, Mobile Se Blogging Kaise Kare In Hindi,

Mobile Se Blogging Kaise Kare 2023: आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, इसका मतलब आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है. लेकिन सबके पास अपना एक स्मार्ट फोन जरूर होता है. शुरुआत में आपके पास इतने पैसे नहीं होते कि आप अपने लिए नया लैपटॉप खरीद सके.

आपकी इस समस्या को हम समाज रहे है. क्यूंकि की इस समस्या को हम अभी भी झेल रहे है 😜. आज हम इस ब्लॉग और इस पोस्ट के माध्यम से अपने ज्ञान, जागरूकता, कौशल आदि को आपके साथ साझा करने जा रहे हैं,

कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास कंप्यूटर तो होता है लेकिन उनके पास इतना समय नहीं होता कि वे अपने कंप्यूटर के पास बैठकर आर्टिकल लिख सकें. इसलिए वे भी सर्च करते रहते हैं कि मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे करें.

इसी विषय को ध्यान में रखते हुए आज हमने यह पोस्ट लिखने का निर्णय लिया है. जिसमें आपको पूरी जानकारी देते हैं कि मोबाइल या स्मार्टफोन से ब्लॉगिंग कैसे की जा सकती है. तो दोस्तों आप इस पोस्ट के अंत तक बने रहे, तो चलिए शुरू करते हैं.

Mobile Se Blogging Kaise Kare
Mobile se blogging kaise kare

Mobile Se Blogging Kaise Kare 2023

Mobile Se Blogging Kaise Kare: इसे समझने से पहले हम कुछ और विषयों के बारे में जानेंगे जैसे कोई अपने Mobile Phone से ब्लॉगिंग क्यों करना चाहेगा. अगर आप मोबाइल से blog बनाने की सोंच रहे है तो यहां से आप mobile se blog kaise banaye के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

अपने Mobile Phone से ब्लॉग क्यूँ करें ?

हमने यह सवाल इसलिए रखा है ताकि आपको अपने मोबाइल से एक अच्छा ब्लॉग बनाने में मदद मिल सके.
यदि आपने अपना ब्लॉग शुरू कर दिया है, तो आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की आवश्यकता नहीं होगी. क्योंकि आप अपने मोबाइल से ही सारे काम आसानी से कर पाएंगे.

इस तेजी से भागती मोबाइल की दुनिया में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह कुछ देर में बड़ा कंटेंट लिख सके, इसी तरह कुछ पाठक भी बड़े लेख पढ़ना पसंद नहीं करते. आज के समय में 140-कैरेक्टर ही काफी है जिसे लोग पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं.

जब से jio आया है तब से लोगों को youtube से सारी जानकारी मिल रही है. लेकिन एक समय था जब लोग बड़े कंटेंट को पढ़ना पसंद करते थे. लेकिन अब माइक्रोब्लॉगिंग का जमाना आ गया है. जिसमें ज्यादातर जोक्स, कोट्स, स्टेटस और वीडियो होते हैं.

Mobile blogging के लिये बेहतर ब्लॉगिंग प्लेटफार्म क्या है

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले एक प्लेटफॉर्म का चुनाव करना होता है, जिसमें 2 तरह के प्लेटफॉर्म होते हैं. पहला google का फ्री प्लेटफॉर्म blogger.com और दूसरा पेड प्लेटफॉर्म wordpress.com इन दोनों में आप अपनी पोस्ट को पब्लिश और एडिट कर सकते हैं.

अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप blogger.com का इस्तेमाल कर सकते हैं. और इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. लेकिन इसमें wordpress के मुकाबले बहुत ही कम features मिलते हैं. मेरी मानें तो पहले आप blogger.com पर practice करें फिर wordpress पर शिफ्ट हो जाएँ इससे आपको मदद मिलेगी. थोड़ा बहुत अनुभव होगा.

मोबाइल से ब्लॉगिंग करने का तरीक़ा क्या है

तो चलिए मुख्य मुद्दे पर बात करते हैं आखिर मोबाइल ब्लॉगिंग के लिए ब्लॉगर के लिए कौन से प्लेटफॉर्म सही हैं. इस प्लेटफार्म के apps आपको playstore पर मिल जायेंगे.

#1. Google Blogger

मोबाइल ब्लॉगिंग जैसा कि इसके नाम से पता चलता है कि यह किस बारे में है. आप अपने मोबाइल से अपने ब्लॉग तक पहुंच सकते हैं और अपना लेख लिख सकते हैं. और साथ में आप अपने मोबाइल पोस्ट को मौजूदा ब्लॉग में मर्ज भी कर सकते हैं.

Google Blogger Platform के Features :

  • यह google का एक फ्री प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं देना होता है।
  • यह प्लेटफॉर्म मोबाइल ब्राउजर को सपोर्ट करता है
  • इसमें Blog करना बहुत ही आसान है वहीँ इसे बहुत ही साधारण फ़ोन से भी किया जा सकता है.

#2. WordPress

WordPress एक पॉपुलर ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है. हां इसमें थोड़ा खर्चा है लेकिन इसके फिचर्स जबरदस्त है. इसमें आपको कई सारे प्लगिन मिलते है जिसकी मदत से आप अपने blog को कस्टमाइज कर सकते है. आप अपने ब्लॉग विषय के अनुसार थीम भी लगा सकते हैं.

मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लाभ और नुकसान :

अब इस विषय पर सवाल आया है तो चाहिए जानते है :

Mobile Blogging के advantages और disadvantages क्या है

मोबाइल ब्लॉग्गिंग के लाभ :

  1. मोबाइल ब्लॉगिंग का मतलब है कि आप अपने मोबाइल से कहीं से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं, इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट होना बहुत जरूरी है।
  2. इसका एक और फायदा यह है कि आप अपना खाली समय बर्बाद किए बिना उस समय को ब्लॉगिंग में बिता सकते हैं.
  3. आप अपनी वेबसाइट तक आसानी से पहुँच सकते हैं वह भी कभी भी कहीं भी.

मोबाइल ब्लॉग्गिंग के नुकसान :

चलिए अब बात करते है मोबाइल ब्लॉगिंग के disadvantages के बारे में.

  1. मोबाइल पर करने की वजह से यह थोड़ा गड़बड़ है और छोटे स्क्रीन की वजह से आप कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाएंगे.
  2. आप अपने SmartPhone से blogging जुडी सभी कम नहीं कर सकते हैं.
  3. इसमें, यदि आप वर्डप्रेस जैसे स्वयं-होस्ट किए गए प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग कर रहे हैं, तो आप अपनी कोर वेबसाइट फ़ाइलों को संपादित नहीं कर सकते हैं या FTP में लॉग इन नहीं कर सकते हैं.
  4. इसमें डेस्कटॉप ब्लॉगिंग की तुलना में किसी विषय पर रिसर्च करना इतना आसान नहीं है.
  5. इसमें आप हाई स्पीड में टाइप नहीं कर सकते
  6. इसमें स्क्रीन, की-बोर्ड के साथ-साथ कार्यक्षमता, सभी चीजें सीमित हैं.
Mobile se blogging kaise kare.
सवाल और जवाब 

एक अच्छा ब्लॉग क्या बनाता है?

आपको क्या लगता है कि इनमें से कितने ब्लॉग अच्छे ब्लॉग हैं, जिन्हें लोग पढ़ना पसंद करते हैं? अधिकांश लोग आम तौर पर सहमत हो सकते हैं कि एक अच्छा ब्लॉग वह है जो नियमित, प्रासंगिक सामग्री प्रदान करता है । यह जानकारीपूर्ण, समाचार योग्य और/या मनोरंजक हो सकता है, जब तक कि यह किसी तरह पाठकों के जीवन को समृद्ध करता है

कुछ ब्लॉग फेल क्यों हो जाते हैं?

ब्लॉग के विफल होने का एक मुख्य कारण उद्देश्यपूर्ण, आकर्षक सामग्री की कमी है। वास्तव में, “मूल लिखित सामग्री” 58% विपणक के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रकार है


Spread the love : )

Leave a Comment