मोबाइल से ऑनलाइन न्यूज़ पेपर कैसे पढ़ें | mobile se online news paper kaise padhe Free me |2023

Mobile se Online news paper kaise padhe : हेलो दोस्तों, वर्तमान में अखबार हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चूका है. अगर आपको अखबार पढ़ने की आदत है परन्तु आप ऐसी जगह पर है जहां पर आपको आपके पसंद का न्यूज पेपर नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप अख़बार ऑनलाइन पढ़ सकते है. ऐसे में अगर आप अख़बार ऑनलाइन पढना चाहते है तो आपको हम इस आर्टिकल में इसी के बारे में बताने जा रहे है. चलिए शुरू करते है Mobile se Online newspaper kaise padhe.

कई लोगों में रोज सुबह उठकर अखबार पढ़ने का बहुत उत्साह होता है. अखबार पढ़ने के दो तरीके हैं, जिसमें पहला ऑफलाइन यानी सुबह घर पर आने वाला अखबार और दूसरा ऑनलाइन यानी इंटरनेट पर पढ़ा जाने वाला अखबार. आइए जानते हैं, Mobile se online news paper kaise padhe 2023, उन तरीकों के बारे में जिनसे आप ऑनलाइन अखबार पढ़ सकते हैं.

क्या समाचार पत्र ऑनलाइन पढ़ना संभव है ?

आज के समय में जिस तरह से टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है और विज्ञान का विकास हो रहा है उसी तरह से लगभग सभी काम ऑनलाइन करना संभव हो रहा है. इसी तरह आज लगभग सभी समाचार ऑनलाइन पढ़ना बहुत आसान हो गया है.  आप अपने मोबाइल में कोई भी न्यूज पेपर ऑनलाइन पढ़ सकते हैं फिर आपके मोबाइल में कोई खास एप्लीकेशन हो या नहीं हो.

SEO friendly article kya hai.? Aur kaise likhe A TO Z jankari Best In 2023

Mobile se online news paper kaise padhe ? 

Mobile se online news paper kaise padhe
Mobile se online news paper kaise padhe

दोस्तों ! अगर आप ऑनलाइन अखबार पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कई विकल्प हैं.  इससे पहले आपको इस बात की जानकारी हासिल करनी होगी कि आप कौन सा अखबार पढ़ना चाहते हैं.

कई ऐसे अखबार हैं जो अपने ग्राहकों को मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से अखबार पढ़ने की सुविधा देते हैं, वहीं कुछ अखबार अपने ग्राहकों को वेबसाइट की मदद से अखबार पढ़ने की सलाह भी देते हैं. आप अपने सुविधा के अनुसार कोई भी विकल्प का चुनाव कर सकते है.

उदाहरण के लिए अगर आप हिन्दुस्तान अखबार को ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने फोन में उसका मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा.
अगर आप कोई दूसरा अख़बार जैसे दैनिक भास्कर अख़बार पढ़ना चाहते है तो आपको अपने फ़ोन में एक अलग से मोबाइल एप्लीकेशन को Install करना पड़ेगा.


App install kaise kare :

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store एप्लीकेशन को ओपन करना है.

स्टेप 2 – इसके बाद आपको एप्लीकेशन का नाम सर्च करना है, ( जिस अख़नर को आप पढ़ना चाहते है )और उसे अपने फोन में इंस्टॉल करना है.

Step 3 – इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा.

आप इस एप्लिकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तो आपको पहली बार लॉग इन करने के बाद अपने शहर का नाम या फिर उस शहर का नाम चुनना होता है जिसकी खबर आप पढ़ना चाहते हैं उसके बाद उसे सेव करना होता है.

इसके बाद आप उस शहर की खबरें और उस दिन का अखबार आसानी से ऑनलाइन लाइव पढ़ सकते हैं.

क्या ऑनलाइन न्यूज़ पेपर पढ़ना Free होता है ?

सभी प्रकार के समाचार पत्र जो ऑनलाइन उपलब्ध हैं, नि:शुल्क हैं, उनमें से कुछ ऐसे समाचार पत्र हैं जिनके लिए आपको मासिक सदस्यता राशि के रूप में कुछ राशि का भुगतान करना पड़ता है.

कौनसा अख़बार ऑनलाइन पढ़ सकते है ?

अखबार पढ़ने से पहले अगर आप किसी अखबार की सूची या नाम खोजना चाहते हैं तो उसके लिए आप इन अखबारों को प्राथमिकता दे सकते हैं.  यह अखबार है.

  • दैनिक भास्कर
  • दैनिक जागरण
  • दैनिक नवज्योति
  • नवभारत टाइम्स
  • हिन्दुस्तान
  • राष्ट्रीय सहारा
  • राजस्थान पत्रिका
  • अमर उजाला
  • मिशन जयहिन्द
  • फरीदाबाद की आवाज़

यदि आप अन्य कोई और अख़बार पढ़ना चाहते है तो आप google पर सर्च कर सकते है. या फिर play store पर उस अख़बार का app ढूंढ सकते है.

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल Mobile se online news paper kaise padhe यही समाप्त होता है. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेर करे.

FAQ (सवाल और जवाब )

न्यूज़ पेपर की पीडीएफ कैसे प्राप्त करें?

Step 1- Google पर सर्च करे News Paper PDF ONLINE.
Step 2- news paper सेलेक्ट करे
Step 3- महीना और दिन चुने
Step 4 – न्यूज़ पेपर पीडीएफ डाउनलोड करें

दुनिया का नंबर वन अखबार कौन है?

टॉप-5 अखबारों में भारत से सिर्फ दैनिक भास्कर को जगह मिली है। – जापान का अखबार योमीउरी शिनबुन पहली पोजिशन पर है। – जापान का ही अखबार असाही शिनबुन दूसरी, जबकि अमेरिका के अखबार यूएसए टुडे को तीसरी पोजिशन मिली है।

भारत का सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला अखबार कौन सा है?

भारत का सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध अखबार कौनसा है जो सबसे ज़्यादा पढ़ा जाता है? आई आर एस 2019 के सर्वे के अनुसार दैनिक जागरण जो कि हिंदी समाचार पत्र है को सबसे ज्यादा पढ़ा गया। 2.02 करोड़ से ज्यादा लोग इस अखबार को पढ़ते हैं।

Leave a Comment