Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए: नमस्कार दोस्तों, हमारे इस article में आपका स्वागत है. क्या आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं. थो आप सही जगह पर आए हैं. जी हां दोस्तों आप कुछ ऐप्स की मदद से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि mobile se online paise kaise kamaye और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में थो चलिए शुरू करते है.
आज के इस भागम भाग दुनिया में हर कोई एक दूसरी इनकम के बारेमे सोंचता रहता है. ताकि उनसे वो अपनी ज़रुरतो को पूरी कर सके. ऐसे में लोग अक्सर Google में search करते रहते है की Mobile Se Online Paise Kaise Kamaye और घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका? क्या है. थो आज के इस article में ऐसे कई तरीके बताने वाले है, जिनसे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.
आज में इस आर्टिकल के जरिये आपको उन apps के बारेमे बताने वाला हूँ जिसकी मदत से आप online earning कर सकते है. इस जानकारी के लिए आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए आखिर तक पड़ना होगा. अगर अपने इससे सही से नहीं पढ़ा थो शायद आप Online Earning Kaise Kare इससे related जानकारी हासिल नहीं कर पाओगे.
इस article को पढ़ने के बाद आप जरूर Mobile se online paise kaise kamaye के बारे में सिख जायेंगे. इसके लिए आपको अपने खली समय का उपयोग करना होता है बस. इस बारे में अपने शायद अपने दोस्तों और youtube में सुना और देखा भी होगा की मोबाइल से घर बैठे Online Paise Kaise Kamaye online. हाँ जनता हु मैंने आपका काफी समय बर्बाद किया है, लेकिन अब नहीं चलिए शुरू करते है.

Mobile se online paise kaise kamaye online | के लिए क्या चाहिए ?
आपने कभी ना कभी मोबाइल पर ऑनलाइन गेम्स जरुर खेला होगा, या अपने आसपास बच्चों को कई तरह के गेम खेलते देखा होगा, लेकिन उन्हें उस गेम को खेलने के लिए कुछ भी नहीं मिलता है. लेकिन अगर आपको पता चले कि कोई ऐसी भी मोबाइल एप्लीकेशन या प्लेटफार्म है, जहां कोई भी गेम खेलकर पेटीएम कैश या रियल कैश कमा सकते है.
दोस्तों इसके लिए आपको apps install करना होता है. इन apps के जरिये ही आप mobile से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है इसके बिना आप मोबाइल App से पैसे नही कमा सकते है. तो वह चीजे कुछ इस प्रकार है.
- Mobile
- Mobile Numner
- E-mail id
- Bank Account
- Pan card
- Debit card, Credit card,
- Internet connection
( अगर आपके पास यह चीजे है थो आप ( mobile से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ) कमा सकते है. )
Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए 2023
अभी के समय play store par ऐसी कई सारि applications है जिनकी मदत से आप अपने mobile से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. और play store से downlod किये हुए आपस genuine होते है. ऐसे कौन से apps है आइये जानते है.
1. MPL App से घर बैठे Online पैसे कमाए :
दोस्तों आपको एक बात पहले ही बतादे की यह app आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है इसीलिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड करना होगा.
दोस्तों यह अप्प एक gaming platform है. इस app मे game खेलकर आप पैसे कमा सकते है. लेकिन गेम खेलने के लिए players को Tokens देने होते है. जब आप किसी गेम में भाग लेते हैं है तो आपको उस गेम में Ranking के हिसाब से Earning होती है. इसकी minimum withdrawl किरफ 5 rupees है. जिसे आप अपने paytm account मे निकल सकते है. यह एप आपकी Online पैसे कमाने मे सहायता कर सकता है.
2. Dream11 App se paise kamaye :
Dream11 अभी के समय में भारत का सबसे अच्छा और लोकप्रिय Fantacy Sports और mobile से पैसे कमाने वाला app है. अगर आपके पास cricket से related अच्छी जानकारी है, तब आप Dream11 खेल में भाग लेकर घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं. इस अप्प का ad भी अपने टीवी पर देखा होगा. इसमें हमारे पूर्व cricketer Mahendra Singh Dhoni के साथ और भी कई बड़े-बड़े cricket player शामिल थे. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह प्लेटफॉर्म कितना सुरक्षित है.
आपके जानकारी के लिए बता दें कि इस खेल से पैसे कमाने के लिए आप लोगों को खुद से भी कुछ पैसे Invest करना पड़ता है.
इस application से आप पैसा जीत पाते हैं या नहीं यह केवल आपके select किये गए cricket Team पर ही निर्भर करता है, क्योंकि यदि के द्वारा select किया गया टीम अच्छा rank करता है, केवल तभी आप इस खेल से पैसे जीत पाते हैं अन्यथा नहीं.
इस application पर आप सिर्फ Fantasy Game खेल कर ही नहीं, बल्कि आप Refer & Earn के मदद से अपने दोस्तों को इनवाइट कर के भी इस गेम से अच्छा पैसे कमा सकते हैं.
3. CashKaro App से घर बैठे ऑनलाइन कमाएं :
Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए,
Cashkaro एक भारतीय वेबसाइट हैं जिसमें आपको Shopping, Booking करने में Cashback और Coupon मिलता है. इस platform की funding Ratan tata ने दिया था. Internet पर लगभग जितनी भी E –Commerce वेबसाइट हैं जैसे कि Amazon, AJIO, Flipkart, Myntra, Swiggy आदि उन सब के साथ CashKaro की साझेदार है.
जब भी आप CashKaro के मदत से इन E –Commerce website पर Shopping करते हैं तो आपको CashKaro की तरफ से कुछ Discount Cashback के रूप में मिलता है. और Cashback आपके CashKaro Wallet में आ जाता है.
जब भी आपके cashkaro wallet मे 250 रूपये हो जाते हैं तब आप इन्हें आसानी से अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं और चाहे तो कूपन भी ले सकते हैं.
अगर आप amazon, flipkart, myntra, website से कोई भी Product खरीदना चाहते हैं तो आप सीधे उनकी वेबसाइट में न जाकर CashKaro एप्प पर जाइये.
CashKaro में आपको 5 से लेकर 15 % तक Cashback मिल जाता है. Cashback आपके app के Wallet में जमा हो जायेगा.
इसी तरह से आप किसी भी Website से Shopping करना चाहते हैं, तो CashKaro के द्वारा कीजिए और हर Shopping पर आपको कुछ न कुछ Cashback मिलेगा.
Reffer करना CashKaro से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है. आप अपने invite करके यहाँ पैसे कमा सकते हो.जब आपके दोस्त आपकी लिंक पर क्लिक करके CashKaro App को डाउनलोड करते हैं तो उनकी कमाई से 10% आपको commission के रूप में मिलता रहेगा.
4. Winzo app से paise kaise kamaye online
WinZo से पैसा कमाने के लिए आप World War, Spin और अन्य भी बहुत से तरीके का प्रयोग कर के पैसा कमा सकता हैं. WinZo एक Genuine App है, इसलिए आप इसपर पूरा भरोसा कर सकते हैं.
WinZo App से पैसा कमाना काफी ज्यादा आसान है.
अगर आप WinZo पर Sign Up कर लेते है तो आप WinZo पर बहुत से प्रकार के Game खेल सकते हैं और इसी के मदद से पैसा भी कमा सकते हैं. इस App से पैसा कमाने के लिए Tournament दूसरा सबसे बड़ा और अच्छा तरीका है.
जब आप WinZo App को खोलते है तो, आपको Spin To Win का Wheel दिखाई देता है. जिसे आप घूमते है तो आपको इससे paise मिलते है. इसके अलावा जब भी कोई व्यक्ति आपके Link से WinZo App को Download करता है तो आपको 100 रुपए मिलते है.
गूगल द्वारा Task Mate App Bita को जारी किया गया है. जिसके मदत से user घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. जिसमे आपको गूगल टास्क मेट एप्प के जरिये टास्क दिए जाते हैं जिन्हे user को पूरा करना होता है. जैसे ही आपका task complite हो जाता है. उस task के लिए google द्वारा पेमेंट कर दिया जायेगा. टास्क के सभी levels में अलग-अलग amount दी जायेगी.
5. Pocket Money App से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए.
Pocket Money App के बारे में आज हर किसी को मालूम है. और play store पर इसके 10 milion से भी ज्यादा डाउनलोड हैं. इससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह आप कितना genuine है.
Pocket Money App एक डिजिटल पैसे कमाने वाली Application है, जहां पर आप मोबाइल रिचार्ज से लेकर पेटीएम कैश कमा सकते हैं. यहां पर आप नए और बेहतरीन मोबाइल offers का उपयोग करके चीजें खरीद सकते हैं. पॉकेट मनी एप का उपयोग करके आप paytm से भी सामान खरीदते समय paytm cash जीत सकते हैं.
यहां पर आप games खेल कर भी पैसे कमा सकते हैं. और referral program भी बहुत ही ज्यादा बढ़िया है, जिसका उपयोग करके भी आप एक बढ़िया इनकम बना सकते हैं. Pocket Money App से कमाए गए पैसों को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में डाल सकते है, या आप उन्हे सीधे Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं.
6. Current Rewards App की मदद से Phone से पैसे कैसे कमाए
Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए : Current Rewards App की मदद से आप मजे से पैसे कमा सकते है. इसके अंदर कई मजेदार Task मौजूद है. जिन्हे आप आसानी से पूरा करके Dollar में पैसे कमा सकते है.इस App से कमाए गए पैसो को आप Gift Card में Convert कर सकते है. या फिर Online Shopping भी कर सकते है.
आपको बता दें की फ़िलहाल के लिए Task Mate App का Beta Version प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, इसलिए यह सभी लोगो के लिए उपयोग में नहीं लाया जा सकता है.
7. Appkarma app से online paise kamane ke tarike ?
इस अप्प की मदत से आप PayPal Cash,और Gift Cards जीत सकते है. AppKarma एक बहुत ही अच्छी Applicaton है. यहाँ से आप कुछ Task को पूरा करके points जीत सकते है. इन Points को आप Real Money में Convert भी कर सकते है.
जब आप पहली बार इस App को अपने फ़ोन में install करते है, तो आपको 300 Point का Reward दिया जाता है. यहाँ से कमाए गए Point को अपने Bank Account में Transfer करने के लिए आपके पास PayPal Account होना जरुरी है.
8. Google Task Mate से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
गूगल टास्क मेट Google द्वारा जारी की गयी task mate application है. जो पैसे कमाने का एक सरल माध्यम है.
अभी यह Application Testing Mode में है. इसलिए Referral Code को कुछ ही users तक सीमित किया गया है. यहाँ पर भी आपको कुछ टास्क दिये जायेंगे उन्हें complite करके आप पैसे कमा सकते है.
mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इसमें हम कुछ और तरीकों ke बारे मे बात करेंगे.
Youtube से पैसे कैसे कमाए
आमतौर पर सभी नए लोगो के मन में यह सवाल होता है, की Youtube से पैसे कैसे कमाए जाते है. Youtube के बारे में पूरी दुनिया जानती है, और बहुत से लोग YouTube से पैसे कमा भी रहे है, जो लोग यूट्यूब से पैसे कमाते है, उन्हें Youtubers कहा जाता है.
YouTube से Online पैसे कामना बहुत आसान है, अगर आप मेहनत और ईमानदारी से काम करते है. Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले एक channel create करना होगा और यह किसी एक niche पर ही होना चाहिए. जब आपके Channel पर एक साल के अंदर अंदर 4000 Hours का Watch Time और 1000 Subscribers complete होजाएंगे.
तब आपका YouTube Channel Monitize हो जाता है, और आपकी Earning शुरू हो जाती है. अभी के टाइम मे youtube के terms and conditions change होने वाली है.
Blogging से online पैसे कैसे कमाए
Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए : आप mobile से blogging करके भी online पैसे कमा सकते है. Blogging से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी तरह से किसी भी टॉपिक के बारे में लिखना आना चाहिए. अगर आप अपने users को अपने content के जरिये अच्छे से समझा पाएंगे थो आप एक सफल blogger बन सकते है.
शुरूआती दिनों में आपको blogging में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. क्यूंकि आपको लिखने के लिए new content नहीं रहता. और आप किसी का भी Content Copy करके अपने ब्लॉग पर नहीं डाल सकते है.
अपने blog को monitize करने के लिए कॉम से कॉम 15 article लिखना होगा. उसके बाद adsence के लिए apply करना. जब आपका adsence aprove होजायेग तब से आपकी earning शुरू hojayegi.
Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Affiliate Marketing मे आप Without Investment के पैसे कमा सकते है.जिसके द्वारा आप लाखों रूपये महीने की कमाई कर सकते हैं. इसकी मदत से आप लाखों रूपये महीने की कमाई कर सकते हैं. यहाँ आपको किसी कंपनी के products को एक लिंक के माध्यम से प्रमोट करना होता है. जब कोई user आपके द्वारा दिये गए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है, तो कंपनी आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन देती है.
FAQ
क्या हम मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं?
क्या हम मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं?
हाँ आप मोबाइल से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।मोबाइल से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे कि youtube, freelancing, blogging, affiliate marketing, facebook marketing, Become influencer, Selling ebook, podcasting, Logo designing, Tshirt designing, Web designing, App development इत्यादि
क्या Online Paisa Kamane Wala App Real होता है?
हां, Online Paisa Kamane Wala App पूरी तरह से Real होता है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा ऑनलाइन पैसा कमाने वाला एप इस्तेमाल कर रहे हैं
Online Paise Kaise Kamaye App के माध्यम से?
Online Paise Kaise Kamaye App के माध्यम से, इसके बारे में हमने इस article में कुछ online earning apps के बारे में जानकारी दी है, आप उसे अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके, उन पर अकाउंट बना सकते हैं और उन पर काम करके आसानी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं
Mobile से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए हमारा यह आर्टिकल यही समाप्त होता है