MPL se paise kaise kamaye : हेलो दोस्तों ! स्वागत हैं आप का हमारे ब्लॉग desijankari.com पर. आज हम आपको पैसे कमाने वाले MPL GAME के बारे में बहुत अच्छी जानकारी देने जा रहे हैं.
दोस्तों आज के दौर में हर कोई पैसा कमाना चाहता है. अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी पैसे कमा सकते हैं. हां दोस्तों आजकल मार्केट में ऐसे ऐप आ गए हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.
आपने कभी न कभी मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेले होंगे या आपने अपने आसपास बच्चों को तरह-तरह के गेम खेलते हुए देखा होगा, लेकिन उन्हें उस गेम को खेलने के लिए कुछ नहीं मिलता है.
अगर आपको पता चले कि कुछ ऐसे ऐप हैं जिनकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं, तो आप निश्चित रूप से जानना चाहेंगे कि कौन से ऐप हैं जिनकी मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं.
आज के इस पोस्ट में हम एक ऐसे ही मजेदार गेम के बारे में बताएंगे जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. और आप इस गेम को जितना बेहतर खेलेंगे, उतनी ही ज्यादा कमाई कर पाएंगे.
नीचे मैं MPL Game से पैसे कमाने के कुछ महत्वपूर्ण तरीकों के बारे में बता रहा हूँ. तो आइए विस्तार से जानते हैं कि MPL se paise kaise kamaye ?
MPL क्या हैं ?

MPL का पूरा नाम Mobile Premier League है. जिसे आमतौर पर MPL के नाम से जाना जाता है. यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमें गेम, क्विज और वर्चुअल स्पोर्ट्स जैसे कई गेम शामिल हैं. यह गेमिंग ऐप वाकई आपको पैसे देता है.
दोस्तों! MPL पर आप कुछ गेम बिल्कुल मुफ्त में खेल सकते हैं, जबकि कुछ गेम खेलने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होती है, लेकिन जिन गेम्स के लिए आप एंट्री फीस देते हैं, उनमें आपको फ्री गेम से ज्यादा पैसे मिलते हैं. और free games मे पैसे कम मिलते हैं.
MPL App में दुनिया के अलग-अलग कोने सेबहुत सारे गेमर्स द्वारा 40 से अधिक खेले गएलोकप्रिय खेल शामिल हैं.
Games category:
1.Adventure,
2.Action,
Sports Games
4.Rummy,
5.Poker,
6.Chess,
7.Ludo,
8.Carom,
10.Football,
11.Cricket,
12.pubg
14.Kabaddi और कई Other Games शामिल हैं.
यहां खिलाड़ी को जीतने के लिए मौजूदा ऑनलाइन गेम खेलना होता है. और लीडर बोर्ड में आगे रहना होता है. और यहां आपके द्वारा दिए गए रेफरल लिंक से कोई जुड़ता है तो उसे और आपको भी रेफरल बोनस मिलता है.
MPL का फुल फॉर्म क्या हैं ?
MPL का Full Form “Mobile Premier league” होता हैं
MPL का head office कहा हैं ?
MPL का हेड ऑफिस तमिलनाडु राज्य की राजधानी बैंगलोर में स्थित है. और Mpl की स्थापना सितंबर 2018 में हुई थी. और यह भारत की एक कंपनी है.
अब सवाल यह आता हैं की MPL se paise kaise kamaye? इसके लिए आपको mpl app इनस्टॉल करना होगा.
MPL app इनस्टॉल कैसे करें ?
Mpl Game Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है लेकिन Android User के लिए Google Play Store पर यह App उपलब्ध नहीं है, Mpl Game Download करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें.
step #1
सबसे पहले आपको अपने mobile के Google Chrome Browser को ओपन करना हैं.
step #2
अब सर्च बार मे MPL APP टाईप करके सर्च करें.
step #3
अब आपको जो पहली नंबर पर जो दिख रहे website पर क्लिक करना हैं. या फिर आप सीधे Mpl App की आफिसियल वेबसाइट www.mpl.live को ओपन करे. आप इस link पर भी क्लिक कर सकते हैं.
step #4
अब Download Now का एक बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें.
step #5
अब MPL PRO की APK को डाउनलोड करे और उसे Install करे.
अब आपके Android फोन में MPL APP डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा तो इस तरह से आप अपने Android फोन में MPL एप डाउनलोड कर सकते हैं.
चलिए आप बात करते हैं की MPL se paise kaise kamaye के बारे मे.
NOTE : यह अभी play store पर भी मौजूद हैं.
MPL से पैसे कैसे कमाए (MPL se paise kaise kamaye)
MPL se paise kaise kamaye : अगर आपने अपना गेम डाउनलोड और इंस्टॉल कर लिया है तो उसे एमपीएल एप पर singup कर लें.
Singup के बाद वह गेम चुनें जो आप खेलना चाहते हैं. कोई भी खेल जिसमें आपको लगता है कि आप जीत सकते हैं.
जब पैसा कमाने की बात आती है, तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितनी अच्छी रैंकिंग कर रहे हैं. आपकी रैंकिंग जितनी अच्छी होगी आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे.
मैं एक बात और बताना चाहूंगा कि यहां कोई भी खेल
खेलने के लिए एक टोकन की आवश्यकता होती है.
किसी भी गेम को खेलने के लिए कम से कम 5 टोकन होना अनिवार्य है.
फ्री टोकन के लिए अगर आप किसी और के भेजे लिंक से जुड़ते हैं तो आपको 20 टोकन मिलेंगे.
जिसका इस्तेमाल करके आप कोई भी Game खेल कर पैसे कमा सकते है.
यदि आप अतिरिक्त टोकन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप यहां खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत सारे टोकन प्राप्त कर सकते हैं. टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए सबसे पहले यहां रजिस्ट्रेशन करें. तभी आप अन्य खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं.
दरअसल यहां ऐसा होता है, इस खेल में दोनों खिलाड़ियों को कुछ पैसे लगाने होते हैं, जो भी खेल जीतता है, वह सारा पैसा उसके वॉलेट में जमा होता है.
NOTE : यहाँ 10 मे se 2 रूपया mpl कमिशन के रूप मे काट लेता हैं. यानि जीतने वाले को सिर्फ 20 मे se 16 रूपीस ही मिलेंगे.
MPL वॉलेट मे पैसे add और withdrawel कैसे करें
MPL app से पैसे निकलने या डालने के लिए सबसे पहके आपको उस app के home page पर जाना हैं.
Hom page पर जाने के बाद ऊपर right side wallet का option पर क्लिक करें.
अब आपको total cash balance का option दिखने तक sroll कर के क्लिक करें.
अब add more पर click करें. यहाँ आप अपने wallet मे पैसे add कर सकते हैं.
यहां 50+ banks के Paytm, Credit Cards, Debit Cards Net banking शामिल हैं.
जब बात पैसे निकालने की
आती है तो आप इन्हीं Payment Method से
अपने खाते में पैसे Transfer कर सकते हैं.
MPL में सबसे ज्यादा पैसा देने वाले गेम क्या हैं ?
दोस्तों! निचे दिए गए गेम को खेल कर आप एमपीएल से
पैसे कमा सकते है.
LODO से पैसे कमाए
MPL पर आप LODO खेल कर पैसे पैसे जीत सकते हैं. और साथी आपके link से कोई join करता हैं तो एक referral के rs: 50/- मिलेगा. आप उस पैसे को अपने account पर transfer कर सकते है
Football से पैसे कमाए
MPL फुटबॉल में आपको अपनी टीम बनानी होती है, जो अपनी मर्जी से खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं. इसमें कई चैंपियनशिप हैं, जिसमें आप शामिल हो सकते हैं
रियल में पैसा कमा सकते हैं.
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल MPL se paise kaise kamaye मे बस इतना ही.
एमपीएल से कितने रुपए कमा सकते हैं?
इसमें रेफर एंड अर्न का भी ऑप्शन है जो प्रत्येक रेफर का ₹40 देती हैं और लाइफ टाइम कुछ प्रतिसत हिस्सा आपको देता रहता है जिससे आप आसानी से रोज ₹500 कमा सकते हैं। इसके अलावा और भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हो कई प्रकार का ऑप्शन मिल जाता हैं। जिससे आप आसानी से रोज न्यूनतम₹500 कमा सकते हो
क्या एमपीएल गेम असली पैसे देता है?
एमपीएल गेम एक ऐसे गेमिंग ऐप है जो सच में लोगों को गेम खेलने के पैसे पेटीएम नगद देती है
Mpl क्या हैं?
Mpl एक betting application हैं जिसमे आप game खेलकर पैसे कमा सकते हैं।Mpl join करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।यहां कई तरह का game खेले जाते हैं लेकिन आप जिस चीज़ में ज्यादा अच्छा हैं उसी game में आप bet लगा सकते है
Salman
Author of desijankari. Com
Hello frnds, यहाँ इस ब्लॉग पर हम Blogging, Computer, Tech, इंटरनेट और पैसे कमाए से सम्बन्धित लेख साझा करते है.