Oneplus vs iPhone 13 के cameras,कौन सा मोबाइल है बहेतर ?

Oneplus vs iPhone :- ज्यादातर लोग मोबाइल phone खरीदने से पहले सोंचते है, की कौनसा फ़ोन उनके लिए बेहतर रहेगा. अगर आप भी new mobile खरीदने जारहे है और आप सोंच नहीं परहे हे थो हम आपकी थोड़ी मदत कर सकते है.

Oneplus vs iPhone

आप photography के शौकीन है, और आपको समाज नहीं आरहा है, की Apple iPhone खरीदना चाहिए या OnePlus मोबाइल फोन?

इस post के जरिये हम बताएँगे की oneplus vs iphone किसका camera बेहतर है.

फीचर्स की बात करे थो, iphone के तुलना में oneplus में और भी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे.

ज्यादातर लोग smartphone खरीदने से पहले सोंचते है,की उसका camera कैसा है.

जबभी कोई mobile खरीदता है,थो वह सबसे पहले उसका camera चेक करता है,उसके बाद ही बाकि फीचर्स के ऊपर फोकस करते है.

थो ऐसे में हमारे लिए मोबाइल camera के बारे में जानना जरुरी होजाता है.

Oneplus की खासियत क्या है. ?

(Oneplus vs iPhone)

Main camera details

Premium Mobile phone का इस्तेमाल करने वाले ज़्यादातर लोग oneplus smartphone खरीदते है. इस मोबाइल की खासियत ये है की इसमें आपको teliphoto जैसी फीचर्स देखनेको मिलेंगी.

OnePlus 10 Pro की बात करें तो इसमें 48MP का main कैमरा है.

50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा

8MP का टेलीफोटो कैमरा
इस कैमरे की मदद से आप 4K और 8K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Front camera 

वहीं अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह स्मार्टफोन 32MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

iphone की खासियत क्या है. ?

(Oneplus vs iPhone)

iphone का क्रेज public में धीरे धीरे बढ़रहा है.

क्यूंकि iphone में security के सात सात primium segment का camera भी मिलता है.

  • अगर हम iPhone 13 Pro Max की बात करें तो इसमें आपको 12-12 MP के तीन कैमरे मिलेंगे
  • iPhone के कैमरे से आप शानदार तस्वीरें ले सकते हैं
  • iphone13 में एक बडा बदलाव देखने को मिला है. इसमें एक micro mode है, जो जो zoom करने पर चालू होजाता है.
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीन आईफोन कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • माइक्रो फोटोग्राफी के लिए iPhone काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
iphone Oneplus
आप iPhone के कैमरे से क्लोज-अप तस्वीरें ले सकते हैं। आप वनप्लस कैमरे से क्लोज-अप तस्वीरें भी ले सकते हैं, लेकिन आपको आईफोन जैसी स्पष्टता नहीं मिलेगी।
आईफोन से आप स्लो-मो वीडियो बना सकते हैं।
iPhone कैमरे से ली गई तस्वीरें धुंधली नहीं होती हैं।OnePlus के कैमरे से ली गई तस्वीरें जूम करने के बाद धुंधली हो जाती हैं।
Apple कंपनी iPhone में Sony कंपनी लेंस का इस्तेमाल करती है।
एपल कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए समय-समय पर कैमरा अपडेट लाती रहती है।
iphone vs Oneplus

हमारी वेबसाइट desijankari.Com apka

Leave a Comment