Online Payment New Rules 2023, UPI payments new rules 2023, new upi rules 2023, online payment rules 2023, online payment ke new rules 2023, kya hai online payment ke rules, upi payment charges,UPI Payment Extra Charge, upi charges, Online Payment New Rules 2023, ऑनलाइम पेमेंट न्यू रूल्स 2023,Online Payment New Rules 2023,
Online Payment New Rule 2023 : हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नये पोस्ट पर. तो आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है की Online Payment ke new rules kya hai तो चलिए बिना देरी किये शुरू करते है.
दोस्तों इस डिजिटल दुनिया में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल कर रहा है. और आप कर रहे होंगे तो नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से एक खबर सामने आई है. इसमें सभी UPI यूजर्स के लिए UPI Transaction से जुड़ी खास खबर है.
अगर आप फोनपे, गूगल पे, पेटीएम यूपीआई जैसे ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए NPCI की ओर से जारी नई गाइडलाइंस के बारे में जानना जरूरी है. तो आइए जानते हैं online payment new rules 2023.

Table of Contents
Kya hai Online Payment Alert 2023 :
हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक: दोस्तों कैशलेस पेमेंट के नाम पर कोरोना काल में यूपीआई ऐप्स का खूब प्रचार हुआ, जिससे कई लोगों ने अपने यूपीआई अकाउंट भी बना लिए।. मौजूदा समय में देशभर में करोड़ों लोग रोजाना यूपीआई ट्रांजैक्शन कर रहे हैं.
अब एनपीसीआई की ओर से जारी ऑनलाइन पेमेंट के नए नियमों की वजह से लाखों ग्राहक यूपीआई से प्रभावित होंगे. हमें मिली जानकारी के मुताबिक यूपीआई ट्रांजैक्शन ट्रांजेक्शन के लिए प्राइस लिमिट तय कर दी गई है.
क्या है ऑनलाइन पेमेंट के नये रूल्स ( Online Payment New Rules 2023 ) :
Online Payment New Rules 2023 :
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा जारी नियम के अनुसार, 1 अप्रैल से प्रीपेड भुगतान उपकरणों का उपयोग करके किए गए मर्चेंट UPI लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचेंज शुल्क लगाया गया है. ये शुल्क 2,000 रुपये से ऊपर के UPI भुगतान पर लगाए जा रहे हैं. इसमें ऑनलाइन व्यापारी, बड़े व्यापारी और छोटे व्यापारी शामिल है.
अब इसका सीधा सा जवाब यह है की इससे सामान्य उपयोगकर्ता प्रभावित नहीं होंगे. यानि आम इंसान को 2000 रुपये या उससे अधिक के यूपीआई लेनदेन के लिए शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी.
हां, यह संभव है कि व्यापारी अपना पैसा बचाने के लिए खरीदार पर अतिरिक्त शुल्क लगा सकता है. अगर ऐसा होता है तो फिर से आम आदमी का नुकसान होगा.
क्या है इंटरचेंज शुल्क ?
interchange charges kya hai : इंटरचेंज शुल्क को भुगतान सेवा प्रदाताओं जैसे phonepe, Gpay, paytm, द्वारा बैंक को दिया जाने वाला शुल्क है. इसमें बैंक की भूमिका वॉलेट जारी करने वाले की होती है.
इस तरह इस फीस को लेन – देन को जारी रखने के लिए, प्रोसेस करने के लिए और अधिकृत करने की लागत को कवर करने के लिए लगाए जाते हैं.
क्या यह शुल्क प्रत्येक upi payment पर लागू होगा ?
जैसा की मैंने ऊपर बताया है यह शुल्क सिर्फ व्यापारी को upi लेन देन पर लगाया जायेगा. यानि बैंक और प्रीपेड वॉलेट के बीच आपके और आपके दोस्तों के बिच हुए पेमेंट और आपके और व्यापारी लेनदेन पर नहीं लगाया जाएगा.
क्या होगा UPI चार्जिंग शुल्क ?
UPI के जरिये किये गए payment यानि 2000 रुपये से अधिक upi लेनदेन पर व्यापारी को 1.1 % तक का इंटरचेंज शुल्क लग रहा है. इसे Gpay, phonepe, paytm जैसी वॉलेट लोडिंग शुल्क के रूप में बैंक को देना होगा.
इसी तरह एजुकेशन, फ्यूल, एग्रीकल्चर जैसी कैटेगरी में 0.5-0.7 फीसदी इंटरचेंज लगाया गया है. इसी प्रकार खाद्य दुकानों, ठेकेदारों, विशेष खुदरा दुकानों के लिए यह शुल्क अधिकतम 1.1 है.
आम जनता पर क्या होगा इसका असर ?
इंटरचेंज शुल्क का भुगतान व्यापारियों द्वारा वॉलेट या कार्ड जारीकर्ता को किया जाता है. इसका सीधा सा मतलब है कि 2,000 से कम भुगतान करने वाले छोटे व्यापारी और दुकानदार इससे प्रभावित नहीं होंगे.
सवाल और जवाब
यूपीआई में क्या बदलाव हैं?
1 अप्रैल, 2023 से UPI भुगतान शुल्क नहीं लिया जाएगा । केवल कुछ डिजिटल वॉलेट लेन-देन पर शुल्क लगाया जाएगा। परिवर्तन से उपयोगकर्ता प्रभावित नहीं होंगे। केवल कुछ व्यापारियों को इंटरचेंज शुल्क देना होगा
यूपीआई 2,000 से ज्यादा ट्रांसफर क्यों नहीं कर रहा है?
आप एक दैनिक सीमा तक पहुँच सकते हैं यदि: आप सभी UPI ऐप्स पर एक दिन में ₹1,00,000 से अधिक भेजने का प्रयास करते हैं। आप सभी UPI ऐप्स पर एक दिन में 10 से अधिक बार पैसे भेजने का प्रयास करते हैं। आप किसी से ₹2,000 से अधिक का अनुरोध करते हैं
UPI का उपयोग करने के लिए क्या शुल्क है?
नियम के अनुसार, पीपीआई के लिए इंटरचेंज शुल्क लागू होते हैं. इसका मतलब है कि पीपीआई जैसे वॉलेट, क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए यूपीआई लेनदेन पर 1.1% का इंटरचेंज शुल्क लगेगा. लेकिन, एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में यूपीआई लेनदेन के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा
UPI से एक दिन में कर पाएंगे इतनी पेमेंट:
UPI से एक दिन में कर पाएंगे इतनी पेमेंट:
बता दें कि NPCI ने UPI पेमेंट्स के लिए लिमिट तय की है। NPCI का कहना है कि हर यूजर UPI के जरिए एक दिन में सिर्फ 1 लाख रुपये तक ही पेमेंट कर सकता है। इससे ज्यादा आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे