Salman Khan New Car: Bollywood के दबंग खान सलमान खान को इन दिनों लगातार जान से मारने की धमकियों मिल रही है. इसी के चलते एक्टर सलमान खान ने एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, एक्टर ने अपने लिए एक नई बुलेटप्रूफ कार खरीदी है.
बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. कभी वह अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कभी मिल रही धमकियों को लेकर. दरअसल बात यह है कि सुपरस्टार सलमान खान को पिछले काफी समय से जान से मारने की धमकिया मिल रही है इसी वजह से वह सुर्खियों में हैं.
इसी बीच चर्चा है कि सलमान खान ने एक नई कार भी खरीदी है, जो बुलेटप्रूफ है. मौत की धमकी मिलने के बाद अभिनेता ने यह नई कार खरीदी.

Table of Contents
सलमान खान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ कार (Salman Khan Bulletproof Cars)
जानकारी के मुताबिक सुपरस्टार ने हाल ही में Nissan Patrol SUV की नई बुलेटप्रूफ कार को अपने कलेक्शन में शामिल किया है. और इसी गाड़ी में उन्हें मुंबई की सड़कों पर देखा गया था. इस कार के साथ एक काले रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर थी और उसके आगे सलमान खान की निजी सुरक्षा थी और पीछे एक महिंद्रा बोलेरो नियो थी.
क्या है Nissan Patrol SUV की खासियत ? ( Salman khan New Car )
निसान पेट्रोल कार कथित तौर पर सुरक्षा के B6 या B7 स्तरों के साथ आती है. B6-स्तर की सुरक्षा में 41 mm मोटा कांच होता है, और कार में बैठा व्यक्ति उच्च शक्ति वाली राइफल से भी सुरक्षित रहता है. दूसरी ओर, B7-लेवल में 78 mm मोटा ग्लास है, जो आर्मर-पियर्सिंग राउंड से बचाता है.
- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने जो निसान पेट्रोल खरीदा है वह 5.6L V8 पेट्रोल इंजन के साथ आता है.
- यह कार अधिकतम 405 बीएचपी की पावर और 560 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है.
- शक्तिशाली इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
- इसके अलावा इस कार को रियर-लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ जोड़ा गया है.
- UAE के बाजार में मॉडल के लिए एक छोटा 4.0-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है.
salman khan car collection क्या है
- सलमान खान के कार कलेक्शन (Salman Khan Car Collection) की बात करें, इसमें ‘बीएमडब्ल्यू’ ‘लेक्सस’, ‘ऑडी’ जैसी कई cars शामिल है.
- इन cars की खास बात यह है की इनमे se ज्यादातर कारों का नंबर 2727 है.
- सलमान के पास ‘बीएमडब्ल्यू’ सीरीज की 3 कारें (बीएमडब्ल्यू X6, बीएमडब्ल्यू M3 और बीएमडब्ल्यू M5) हैं
- इसके अलावा, सलमान ‘ऑडी RS 7’, ‘रेंज रोवर’, ‘मर्सडीज बेंज’, ‘टोयोटा लैंड क्रूजर’ और ‘ऑडी Q7’, ‘ऑडी A-8’, ‘लेक्सस’, जैसी कई cars शामिल है.
भारत में नहीं लंच हुई है Nissan Patrol SUV
Salman khan new car : जानकारी के मुताबिक, सलमान खान ने Nissan Patrol SUV वाहन को विदेश से इम्पोर्ट किया है. क्योंकि यह कार भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है. SUV को दक्षिण एशियाई बाजार में सबसे महंगा वाहन माना जाता है. इस बुलेट प्रूफ गाड़ी की खासियत यह है कि यह सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खास है. जब भाईजान की कार का खुलासा तब हुआ जब वह इसी कार से अपने काम के लिए पहुंचे.
सलमान खान की नई गाड़ी की कीमत क्या है
सलमान खान ने जो गाड़ी खरीदी है वह अभी भारत में लॉन्च भी नहीं हुई है. इसी वजह से इस कार की कीमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वैसे सुर्खियों के मुताबिक भारत में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए होगी. लेकिन सलमान खान की कार बुलेट प्रूफ है ऐसे में इसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है.
इस ईद सलमान खान की आने वाली फिल्में
सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस ईद पर रिलीज होने जा रही है. इसके बाद वह यशराज की स्पाई यूनिवर्स की टाइगर 3 में नजर आएंगे. इसके बाद वह शाहरुख खान के साथ ‘Tigar vs Pathan’ की शूटिंग में भी व्यस्त रहेंगे.
तो दोस्तों आज desijankari.com पर बस इतना ही अगले post में मिलते है.
salman khan car Nissan Patrol SUV, salman new car Nissan Patrol SUV, Nissan Patrol SUV फिचर्स, Salman Khan Bulletproof Cars.