sbi account me mobile number register kaise kare 2023 : दोस्तों चाहे आपका bank account sbi की किसी भी शाखा में हो, अगर आपने अभी तक अपने SBI account में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें, जिसमें इससे संबंधित पूरी जानकारी दी गई है.
अपने bank account को Mobile से लिंक करने पर आपको मैसेज के जरिए खाते से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाती है. उदाहरण के तौर पर आपके अकाउंट मे कितने पैसे डाले गए है या कितने पैसे निकले गए है इसकी जानकारी आपको मिलती रहेगी.
SBI के कई ऐसे खाताधारक हैं जिन्होंने अभी तक sbi account me mobile number register नहीं कराया है. क्योंकि बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता है कि मोबाइल नंबर को अपने बैंक अकाउंट में कैसे रजिस्टर करें.
इसीलिए आज हमने इस पोस्ट को लिखने का सोंचा है ताकि आपको यह पता चले की आखिर sbi account me mobile number register kaise kare तो चलिए शुरू करते है.

sbi account me mobile number register kaise kare 2023,sbi account me mobile number register kaise kare, sbi account me mobile number register kaise kare in hindi, sbi account me mobile number register kaise kare ke rarike,
Table of Contents
sbi account me mobile number register kaise kare
sbi Customer के पास हमारे देश में sbi account me mobile number register करने के कई तरीके हैं. इसकी जानकारी हमने नीचे दी है
- SMS द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
- atm machine द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें या जोडें?
- Online या net banking द्वारा sbi mobile number register कैसे करें?
आपकी जानकारी के लिये बतादे की अगर आपको online के जरिये अपना Mobile number register करना है तो इसके लिये आपके पास user id और Password होना बोहत जरुरी है अगर आपके पास यह नहीं है तो आप ऑनलाइन बैंकिंग को एक्सेस नहीं कर पाएंगे.
1. SMS द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?
State Bank Of India के सभी Customer SMS की मदद से अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते से पंजीकृत या लिंक कर सकते हैं. इसे कैसे करना है इसकी जानकारी हमने नीचे दी है.
- sbi account me mobile number register करने के लिये सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के message बॉक्स को open कर लेना होगा.
- Message बॉक्स open करने के बढ़ आपको REG <space> देकर अपना account number लिखना है. उदाहरण : REG 1234×××××××××
- अब आपको यह मैसेज 09223488888 पर भेजना है
- कुछ ही समय में आपका मोबाइल नंबर एसबीआई बैंक खाते से जुड़ जाएगा.
तो चलिए अब atm machine द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें के बारे में जानते है.
2. atm machine द्वारा बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करे?
एटीएम मशीन की मदद से अपने SBI Account को अपने मोबाइल नंबर से कैसे रजिस्टर करें. इसके लिए बताई गई प्रक्रिया देखें.
- ATM मशीन से अपने नंबर को रजिस्टर करने के लिये सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी ATM पर जाना होगा.
- अब आपको ATM मशीन में अपना डेबिट कार्ड स्वाइप करना होगा.
- अपने कार्ड को स्वाइप करने के बढ़ आपको home screen पर REGISTRATION का option दिखेगा उसपर click करें.
- registration पर क्लिक करने के अलावा आपको अपने ATM कार्ड का पिन भी डालना होगा.
- अब आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे आपको MOBILE NUMBER REGISTRATION के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब एक और नया page खुलेगा जिसमे आपको NEW REGISTRATION के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब आप जिसबी मोबाइल नंबर को अपने sbi अकाउंट से रजिस्टर करना चाहते है उस नंबर को डालकर CORRECT के बटन पर क्लिक करें.
- अब फिर एक बार अपने मोबाइल नंबर को डालने के लिये कहा जायेगा, उस नंबर को डालनके के बढ़ correct पर click करें.
- इसके बढ़ आपका मोबाइल नंबर आपके sbi account से रजिस्टर कर दिया जायेगा.
3. net banking द्वारा sbi mobile number register कैसे करें?
SBI Bank Account me Mobile Number को Net Banking (online banking)के माध्यम से Register करने के लिए नीचे दी गई पूरी प्रक्रिया देखें.
- अगर आप online banking या net banking के मदत से SBI Bank Account me Mobile Number Register करना चाहते है तो सबसे पहले आपको bank के official website पर जाना होगा.
- Home page पर जाने के बढ़ internet banking के option को select करें और अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर login करें.
- अब आपको अपने profile में जाना होगा और Personal Details / Mobile के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपसे profile पासवर्ड पूछा जायेगा इसे भरकर submit के ऑप्शन पर click करें.
- अब आपके सामने आपके सभी डिटेल्स दिखाई देंगे, जैसे की आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर
- अब आपको Change Mobile Number Domestic Only के option पर click करते ही एक नया page खुलेगा जिसमे आपको New Mobile Number के ऑप्शन पर click करना है. और अपना नंबर भरना है.
- इसके बढ़ आपसे फिर एक बार मोबाइल नंबर कन्फर्म करने को कहा जायेगा. इसके बढ़ OTP On Both The Mobile Number के आप्शन को सेलेक्ट कर के Proceed पर क्लिक कर देना है.
- मोबाइल नंबर register करने के लिये आपसे डेबिट कार्ड के डिटेल्स माँगा जायेगा, इसे फील करने के बढ़ आपके सामने एक Reference Number आयेगा.
- इसतरह आप SBI Online Mobile Number Registration / register कर सकते हैं.
Sbi bank में पहली बार मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पहली बार मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते है तो इसकेलिए आपके पास एक ही विकल्प है और वह है अपने bank के नजदीकी ब्राँच को जाना. इसके आलावा कोई और रास्ता नहीं है.
ऐसा इसलिए क्योंकि खाताधारक की सुरक्षा के लिए पहली बार शाखा से ही मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जाता है. एक बार आपका नंबर bank account से लिंक होने के बढ़ आप ऊपर बताये गए सभी तरीके इस्तेमाल कर सकते है.
यह भी पढ़े :
1.मोबाइल चोरी होने पर क्या करें 2023 ( Real Fact )
2.switch off phone ki location kaise pata kare 2023 ( हिंदी )
पहली बार SBI में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
अगर आप ऑफलाइन माध्यम से यानी खुद बैंक जाकर बैंक खाते में मोबाइल नंबर दर्ज कराना चाहते हैं तो आप आसानी से बैंक से मोबाइल नंबर रजिस्टर आवेदन फॉर्म के जरिए बैंक खाते में मोबाइल नंबर दर्ज करा सकते हैं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होगा. और वहां से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- फॉर्म पर सभी डिटेल्स भरने के बढ़ अंत में अपना सिग्नेचर करके आवश्यक दस्तावेज के साथ अपनी बैंक ब्रांच मे जमा करवा दे.
- कुछ ही समय के बाद बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा
FAQ: सवाल और जवाब
एसबीआई मिनी स्टेटमेंट: मिस्ड कॉल दें, SMS भेजें और SBI ऑनलाइन बैलेंस
SBI सेवाओं के साथ खुद को रजिस्टर करने के लिए जिसमें मिस्ड कॉल सेवा, एसएमएस सेवा शामिल है, REG <space> अकाउंट नंबर लिखकर 09223488888 पर भेजें। और, SBI मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए, <MBSREG> 9223440000 पर भेजें
बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें?
बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के तरीके (Bank Account Register Mobile Number Method)
संबंधित बैंक की शाखा में जाकर मोबाइल नंबर रेजिस्टर्ड कराए
ATM के द्वारा मोबाइल नंबर रजिस्टर करे |
Internet Banking के माध्यम से मोबाइल नंबर रेजिस्टर करे