SEO friendly URL kaise banaye ? A to Z जानकारी Best in| 2023

नमस्कार दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम SEO friendly url kaise Banaye के बारे में जानेंगे.

क्या आप अपने blog post के URL को SEO friendly बनाना चाहते हैं?  थो आप बिलकुल सही जाग आए हैं.

क्यों की आज के इस article मे हम विस्तार मे जानेंगे की blog post article के लिए एक सही url kaise banate hai या SEO friendly url kaise banaye के बारे मे, तो इस article के अंत तक बने रहे.

Blogging की दुनिया मे ज्यादातर लोग url को parmalinks कहते है. चाहे आप SEO friendly permalinks कहो या seo friendly url दोनों ही same है. थो आखिर url को seo friendly kyun बनाना चाहिए. और इसका क्या महत्त्व होगा चलिए जानते है.

Google मे आपका पोस्ट पहले page पे rank करने के लिए parmalinks ka ya URL का seo friendly होना जरुरी है. अगर आपका पोस्ट rank करेगा थो अच्छा traffic ayega और अच्छा trafic आएगा थो क्या होगा…हाँ अच्छा पैसा भी आएगा.

अगर आप अपने पोस्ट के parmalinks या url को seo friendly नहीं बनाते है थो क्या होगा. आपका पोस्ट rank नहीं करेगा रैंक नहीं करेगा थो organic traffic नहीं आएगी, मतलब आपकी earning नहीं होगी.

थो चलिए शुरू करते है आज का हमारा ये आर्टिकल SEO friendly URL kaise banaye.

SEO Friendly URL Kaise Banaye ?

SEO Friendly URL Kaise Banaye

क्या आप जानते हैं, URL आपके लेख का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आपके आर्टिकल को google में रैंक करने के लिए URL एक विशेष भूमिका निभाता है. इसलिए इसे सही ढंग से लिखना जरूरी है. मैं इसके कुछ खास Points को बताऊंगा, इसे अच्छे से याद रखें.

1.SEO Friendly URL का संरचना करे. (Use seo

friendly structure)

अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आपके लिए seo फ्रेंडली url बनाना बहुत आसान है. इसके लिए आपको अपनी wordpress settings में जाना होगा. permalinks पर क्लिक करें. वहां आपको post name को select करना है. WordPress की default सेटिंग SEO फ्रेंडली नहीं है. इसलिए आपको यह सेटिंग करनी होगी.

अगर आप पहली बार wordpress install कर रहे हो थो, थो उसके तुरंत बाद आपको यह setting करनी है. अब आप का seo friendly url structure तैयार है. अगर अपने यह setting नहीं किया है थो अभी भी कर सकते है.

URL की संरचना सरल और देखने में अच्छी होनी चाहिए. जिससे लोग आसानी से समाज के बता पाएंगे कि पोस्ट किस बारे में है. Google खुद भी यही कहता है कि पोस्ट का नाम ही Best seo friendly url structure है.

SEO friendly article kaise लिखे जानने के लिए यहाँ click करे.

Use Keyword in your URL

इसमें हम बात करेंगे की keyword kaise url मे रखे और कैसे न रखे.

1. Keyword का use url me kaise kare

Keyword यह वह चीज है जिसे users google मे search करके आपके पोस्ट पर आते है. आपको इस keyword को url के starting मे रखना है. Ex: https://exaple.com/seo-friendly-article-kya-hai-kaise-likhe/ सबसे पहले आपका blog का नाम रहेगा उसके बाद आपके पोस्ट का नाम. Aise SEO friendly URL banaya जाता है.

2. Keyword का use url me kaise ना करे

आपको अपने keyword एक ही बार use करना है. keyword को URL में बार-2 repeat न करे. URL में main-2 words का ही उपयोग करे. उससे ज्यादा ना करे.
Ex:

https://example.com/seo-friendly%seofriendly%article%kaise-likhe/

इस तरह आपका url nahi रहना चाहिए.

शब्दों को अलग करने के लिए (-) का प्रयोग करे

अब आप सोंच रहे होंगे की ये dash (-) क्या होता है. यह setting wordpress पर by default ही होती है. इसलिए यह wordpress में automaticlly लग जाता है. इसे आपको लगाने की जरुरत नहीं पड़ती. अगर अपने ( – ) लगाया थो wordpress इसको भी एक word समझेगा एक और ( – ) डाल देगा.

URL का SIZE छोटा रखे

अपने पोस्ट का url हमेशा छोटा रखें, जिससे आपके विजिटर्स को देखने और याद रखने में आसानी होगी. जैसा कि हमने पहले कहा, यह बात Google खुद कहता है. एक बात का ध्यान रखें आपको url में एक ही शब्द को बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूआरएल में 75 से ज्यादा कैरेक्टर नहीं होने चाहिए. यह बात खुद गूगल ने बताई है। यदि आप इससे Iअधिक का उपयोग करेंगे, तो आप अच्छे से रैंक नहीं कर पाएंगे.

URL language कैसे रखे

मैंने इसके बारे में थोड़ा शोध किया है. सभी रैंकिंग पोस्ट में, url एक ही language में यानि पूर्ण Hinglish या english में था. seo के हिसाब से url ( हिंदी मे )बनाना सही नहीं है.

क्योंकि हिंदी का प्रयोग हमारे भारत में ही होता है, यही कारण है कि google के bots इसे पढ़ना नहीं जानते. यह बाथ खुद गूगल ने कहा है. उपयोगकर्ता भी हमेशा अंग्रेज़ी या हिंग्लिश में ही खोज करते हैं. विभिन्न राज्यों में, वे अपनी भाषा केवल अंग्रेजी में टाइप करते हैं.

Stop words का प्रयोग ना करे

आपको हमेशा अपना यूआरएल छोटा रखना है. और स्टॉप वर्ड्स का इस्तेमाल नहीं करना है. क्योंकि Google इन शब्दों की गिनती नहीं करता है. इससे Google को पता नहीं चलेगा कि आपका article किस बारे में है.

आपको url बनाने के लिए कुछ ही words मिलते है. इसलिए सोंच समाज कर उसका प्रयोग करे.

थो दोस्तों हमारा यह आर्टिकल यही ख़त्म होता है Seo friendly url kaise banaye

सवाल जवाब 

URL कहाँ दिखाई देता है?

जब आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं, तो उस वेबसाइट का URL ब्राउजर के address bar में दिखाई देता है

क्या किसी वेबसाइट का URL हिंदी भाषा में भी बना सकते हैं?

जी हाँ, अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट हिंदी में हो, तो अपनी वेबसाइट का URL हिंदी भाषा में भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का domain भी हिंदी में ही खरीदना होगा और फिर अपने कंटेंट से सम्बंधित यूआरएल हिंदी में बना सकते हैं

url क्या है उदाहरण सहित समझाइए

URL यूनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर का संक्षिप्त रूप है और इंटरनेट पर किसी संसाधन का संदर्भ (पता) है. URL के दो मुख्य घटक होते हैं: प्रोटोकॉल पहचानकर्ता: URL http://example.com के लिए, प्रोटोकॉल पहचानकर्ता http है. संसाधन का नाम: URL http://example.com के लिए, संसाधन का नाम example.com है.

अगर आपको हमारा यह article पसंद आता है थो please comments के जरिये हमें बताये.

1 thought on “SEO friendly URL kaise banaye ? A to Z जानकारी Best in| 2023”

Leave a Comment