SOVA Virus: क्या है ? (Sova virus kya hai) इससे जुडी पूरी जानकारी हिंदी में 2023

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट पर आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेंगे की आखिर Sova virus kya hai, और इससे जुडी पूरी जानकारी के बारे में.

Sova virus : Technology के साथ साथ ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ता जारहा है. आये दिन इससे जुडी खबरे आती रहती है. और बैंक से जुड़े ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर आए-दिन कई तरह की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं. इसमें hackers ज्यादातर बैंक के नाम से मिलते जुलते मैसेज या लिंक भेजते है. एक ऐसा ही वाक्य भारतीय स्टेट बैंक के साथ हुआ है. और बैंक ने अपने कस्टमर्स को अलर्ट किया है.

अगर आप मोबाइल बैंकिंग करते हैं, या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाएं. नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है, जी हां दोस्तों बाजार में एक वायरस है, जो आपके बैंक खाते को पूरी तरह से खाली कर सकता है. और इस वायरस का नाम SOVA VIRUS है. तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि सोवा वायरस क्या है, सोवा वायरस कैसे काम करता है, और सोवा वायरस से कैसे बचा जाए, इसकी पूरी जानकारी के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहें, आइए जानते हैं.

Sova Virus kya hai ?

Sova virus kya hai

Sova virus kya hai : सोवा वायरस एक नए प्रकार का वायरस है. जो बैंकिंग ऐप्स को टारगेट करता है. अगर यह मैलवेयर गलती से आपके मोबाइल या कंप्यूटर में घुस गया है, तो आपका डेटा चोरी हो सकता है. यानी जब आप अपने बैंकिंग ऐप में लॉग इन करते हैं तो यह आपके क्रेडेंशियल्स को चुरा लेता है. और उस चोरी हुए डेटा से यह आसानी से आपके बैंकिंग ऐप में जाकर आपका पूरा अकाउंट खाली कर देगा. और एक महत्वपूर्ण बात, अगर यह मैलवेयर एक बार आपके मोबाइल या कंप्यूटर सिस्टम में प्रवेश कर जाए, तो इसे बाहर निकालना असंभव है.

इस वायरस ने बड़े बड़े देशों को अपना टारगेट बनाया है. जैसे U.S.A, स्पेन, रूस, और अब इसकी नजर भारत पर है. यह वायरस android Trojan नामक वायरस का उपयोग करता है. इसमें सभी डेटा को एन्क्रिप्ट करने की क्षमता है. इस app या virus की खासियत यह है की ये आपके mobile या computer या किसी और screen पर नहीं दीखता. एक तरह से इस app का logo इनविजिबल करदिया जायेगा.

यह users को चकमा देने के लिए क्रोम, अमेजन और

एनएफटी प्लेटफार्म आदि का भी इस्तेमाल करता है. वायरस बैंकिंग एप, क्रिप्टो एक्सचेंज और वालेट जैसे 200 से अधिक मोबाइल एप्लीकेशन को टारगेट करता है.

Sova virus को uninstall कैसे करे.

सोवा वायरस को अनइंस्टॉल करना लगभग असंभव है, क्योंकि जब उपयोगकर्ता अपने डिवाइस के सेटिंग विकल्प से मैलवेयर को अनइंस्टॉल करने का प्रयास करते हैं, तो ‘सोवा’ उपयोगकर्ता की कार्रवाई को बाधित करना शुरू कर देता है. इस वायरस की सबसे बड़ी खासियत है कि यह प्रोटेक्शन माड्यूल को रि-कोड करता है. यानी अब आप इसे अनइंस्टॉल करने की कोशिश करते हैं, तो यह वायरस आपको खुद को बचाने के लिए सीधे होम पेज पर भेज देता है. और अनइंस्टॉल करते समय, “‘ दिस एप इज सिक्योर्ड ‘” संदेश प्रदर्शित होता है. जिससे यूजर का डाटा खोने या चोरी होने का खतरा बढ़ जाता है. यानी इस डेटा की मदद से आपका पूरा अकाउंट खाली किया जा सकता है.

Sova virus कैसे काम करता है ?

पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, यह वायरस सोवा ट्रोजन मालवेयर है. जो, किसी भी android trojan की तरह, फ़िशिंग sms या e-mail के माध्यम से उपयोगकर्ताओं के उपकरणों पर भेजा जाता है.

जब आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं या इसे इंस्टॉल करते हैं, तो यह ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल किए गए सभी ऐप्स का विवरण कमांड और कंट्रोल सर्वर को भेजता है. जिसे हैकर्स कंट्रोल करते हैं.

आसान भाषा में समझा जाए तो सबसे पहले यह मैलवेयर फिशिंग sms के जरिए आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है. इंस्टालेशन के बाद यह ट्रोजन हैकर्स को आपके फोन में मौजूद ऐप्स की डिटेल्स भेजता है.

अब हैकर फोन में मौजूद ऐप्स के लिए लक्षित पतों की सूची कमांड सेन्ट्रल की मदद से मैलवेयर भेजता है. जब भी आप उन ऐप्स का उपयोग करते हैं, मैलवेयर आपके डेटा को एक XML फ़ाइल में संग्रहीत करता है जिसे हैकर्स एक्सेस कर सकते हैं.

Sova virus से कैसे बचे ?

  • अगर आप कोई app downlode करना चाहते है तो सबसे पहले उस app का review चेक करे.
  • 3rd party apps का इस्तेमाल ना करे.
  • किसी भी app को install करना है तो playstore का इस्तेमाल करे.
  • अविश्वसनीय वेबसाइट और लिंक को नजरअंदाज करें.
  • अपनी डिवाइस में एंटीवायरस को अपडेट और इंस्टाल करें.
  • किसी भी msg या email पर आयी link पर click ना करे.
  • अकाउंट में कोई अव्यवहारिक या अवांछित गतिविधि होने पर संबंधित बैंक को तुरंत सूचित करें.

Salman

Job Position

यहाँ इस ब्लॉग पर हम Blogging, Computer, Tech, इंटरनेट और पैसे कमाए से सम्बन्धित लेख साझा करते है.

Leave a Comment