switch off phone ki location kaise pata kare 2023 ( हिंदी )

Spread the love : )

switch off phone ki location kaise pata kare : क्या आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते है तो आज हम इस पोस्ट में इससे जुडी पूरी जानकारी देने वाले है इसलिए इस पोस्ट के अंत तक बने रहे.

हम सभी जानते है की मोबाइल का हमारे लाइफ में क्या अहमियत है. ऐसे में अगर हमार मोबाइल खोजाता है या फिर चोरी होजाता है तो हम बोहोत ज्यादा परेशान होजाते है. आज कल ऐसी घटना हमेशा किसी ना किसी के साथ घाटती रहती है.

ऐसे में मन में एक ही सवाल आता है कि काश वह किसी तरह अपने मोबाइल की लोकेशन का पता लगा पाता. लेकिन मोबाइल चोरी करने वाला सबसे पहले आपका मोबाइल switch off कर देगा. ऐसे में आप उस मोबाइल की लोकेशन कैसे जान पाएंगे. यह सोचने वाली बात है.

कहे परेशान होते हो मेरे भाई हम हैं तुम्हारी इस परेशानी को दूर करने के लिए. अगर आपका switch off मोबाइल का लोकेशन पता करना है तो इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े ताकि आपको सभी चीजे अच्छे से समाज आये. चलिए बिना समय बर्बाद किए शुरू करते हैं आज का यह लेख switch off phone ki location kaise pata kare 2023.

switch off phone ki location kaise pata kare 2023

switch off phone ki location kaise pata kare?

switch off phone ki location kaise pata kare : अगर आपका मोबाइल चोरी होगया है या फिर कही खो गया है और call करने पर बंद आरहा है तो ऐसे में उस switch off phone ki location को pata करने के लिये हमने नीचे कुछ जानकारी बताई है.

imei no se mobile kaise khoje :

imei no se mobile kaise khoje : अगर आपका phone चोरी हो गया है या कहीं गुम हो गया है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज करानी होगी.

आपके मोबाइल चोरी के शिकायत दर्ज करने के बढ़ पुलिस अपना कम शुरू करती है. इसके लिए पुलिस आपके मोबाइल मॉडल के IMEI नंबर की मदत लेकर मोबाइल को ट्रेस करती है.

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर पुलिस ऐसा कैसे कर लेती है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस के पास एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसका इस्तेमाल स्विच ऑफ मोबाइल को ट्रैक करने के लिए किया जाता है.

इतना अच्छा सॉफ्टवेयर होने के बावजूद भी पुलिस इन मामलों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है ऐसे में आपका मोबाइल मिलने में काफी समय लग सकता है या फिर आपको एक नया मोबाइल लेने की सोंच ना चाहिए.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार मोबाइल फोन का एक यूनिक IMEI नंबर होता है. और यह संख्या 15 अंकों की होती है. यह नंबर इसलिए दिया जाता है ताकि चोरी होने की स्थिति में आपके मोबाइल का पता लगाया जा सके.

imei number kaise nikale :

imei number kaise nikale : हार मोबाइल में एक विशेष IMEI नंबर होता है जो मोबाइल बेचते समय आपके मोबाइल को पंजीकृत करने के काम आता है. और अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो यह नंबर जरूरी है.

क्योंकि जब आप अपने मोबाइल के चोरी होने की शिकायत थाने में करेंगे तो आपसे उस phone का IMEI नंबर मांगा जाएगा.  इस नंबर से पुलिस उस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर सकेगी.

अब सवाल यह है की imei number kaise nikale इसके लिये आप USSD code का इस्तमाल कर सकते हैं.  इस कोड की मदद से आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर जान सकते हैं.  इसके लिए आप *#06# नंबर डायल करें.  जैसे ही आप इस नंबर को डायल करेंगे, आपके मोबाइल का IMEI नंबर स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.

अगर मोबाइल चोरी होगया है तो ऐसे में imei नंबर कैसे पता kare : ऐसे में अगर आपके पास mobile का bill है तो उसमे भी imei number मिल जायेगा, साथ ही mobile का box अगर है तो उसमे आगे या पीछे लिखा हुआ मिल जायेगा.

Google Find My Device से स्विच ऑफ मोबाइल का लोकेशन पता करें :


अगर आपका phone चोरी होगया है या फिर कही खोगाया है तो ऐसे में आप Google find my device की मदत लेसकते है. और अपने स्विच ऑफ मोबाइल की लोकेशन को पता कर सकते है.

लेकिन इसके लिये आपके मोबाइल में Google find my device का app पहले से install करके रहना चाहिए. और यह app play store पर बिलकुल फ्री है.

google find my device app download और install के तरीके :

  • सबसे पहले अपने मोबाइल का play store open करें. और सर्च बॉक्स में Google Find My Device लिखकर सर्च करें.
  • अब सबसे पहले जो app आयेगा उस app को डाउनलोड करें.
  • App को install करने के बढ़ आपको इसमें email या मोबाइल नंबर से sign up करना है.
  • Sign up करके login करने के बढ़ आपको अपने मोबाइल का लोकेशन स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • Sign up करके login करने के बढ़ आपको अपने मोबाइल का लोकेशन स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • फोन खो जाने पर यदि किसी को मिलता है तो आप इस डिवाइस पर कोई नंबर यह मैसेज भी छोड़ सकते हैं ताकि वह आपसे उस नंबर मैसेज के जरिए संपर्क कर सके।
  • अगर आपका फोन कभी खोजाता है या किसी को मिलता है तो आप अपने मोबाइल पर एक मैसेज भेज सकते है ताकि इसकी मदत से वह व्यक्ति आपसे संपर्क कर सके.
  • अगर वहा से कोई रेस्पॉन्स नहीं आरहा है तो आप इस app की मदत से अपने मोबाइल को बंद भी कर सकते है.
  • अगर आपके चोरी हुए मोबाइल में कोई इम्पोर्टेन्ट data है और आप नहीं चाहते की वह किसी और के हाथ लगे तब आप सी app की मदत से सारा data डिलीट भी कर सकते है.

मोबाइल चोरी पर हेल्पलाइन नंबर  :

अगर आपका मोबाइल चोरी होजाता है तो सबसे पहले अपने नजदीकी पोलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करना है.

अगर आप police station जाना नहीं चाहते तो आप इस Helpline Number 14422 पर call करके भी अपने मोबाइल चोरी होनेका शिकायत दर्ज करा सकते है.

आज हमने इस पोस्ट में switch off phone ki location kaise pata kare, imei no se mobile kaise khoje, imei number kaise nikale, और google find my device app download और install के तरीके, मोबाइल चोरी पर हेल्पलाइन नंबर जैसी बातो पर जानकारी बताया है.

imei no se mobile kaise khoje, imei no se mobile kaise khoje 2023, imei no se mobile kaise khoje in hindi, switch off phone ki location kaise pata kare, switch off phone ki location kaise pata kare 2023, switch off phone ki location kaise pata kare in hindi,

सवाल और जवाब 

क्या स्विच ऑफ फोन को ट्रैक किया जा सकता है?

बंद फोन को ट्रैक करना मुश्किल होता है क्योंकि यह सेल टावरों को सिग्नल भेजना बंद कर देता है। हालांकि, सेवा प्रदाता या इंटरनेट प्रदाता वापस चालू होने के बाद अंतिम स्थान दिखा सकता है

स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ढूंढे app?

दरअसल, Google Play Store पर एक App ऐसा भी है जो स्‍व‍िच ऑफ फोन होने के बाद भी लोकेशन को भेजता रहता है। हम जिस ऐप के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम Track it EVEN if it is off है। इसे Hammer Security ने डेवलप किया है। इस मोबाइल ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

क्या मेरा फोन मेरी लोकेशन ट्रैक करता है?

Google केवल उस प्रत्येक उपकरण का स्थान इतिहास प्राप्त करता है, जिसमें आप साइन इन हैं और आपने स्थान रिपोर्टिंग चालू की हुई है। आप प्रत्येक उस डिवाइस के लिए स्थान रिपोर्टिंग सेटिंग बदल सकते हैं जिसमें आप साइन इन हैं और यह सीमित कर सकते हैं कि स्थान इतिहास में शामिल करने के लिए कौन से डिवाइस स्थान डेटा उपलब्ध कराते हैं.


Spread the love : )

Leave a Comment