WinZo App से पैसे कैसे कमाए | WinZo App se paise kaise kamaye 2023

WinZo App se paise kaise kamaye: दोस्तों! क्या आप अपना कीमती समय सोशल मीडिया पर ऐसे ही बिताते हैं? या पैसे कमाने वाले ऐप के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

समझदार हो आप, टाइटल देखकर समाज गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं.  जी हां दोस्तों इस पैसे कमाने वाले App  का नाम है WinZo App.  आज हम आपको बताएंगे कि WinZo app Se Paise Kaise Kamaye.  और इससे पैसे कमाने के क्या-क्या तरीके हैं ?  इसे पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

यदि आप वास्तव में पैसा कमाने के लिए तैयार हैं तो आपको इस लेख के अंत तक बने रहना होगा और बताए गए सभी चरणों का पालन करना होगा तभी आप इस winzo app से पैसे कमा सकते हैं.

WinZo App Se Paise Kaise Kamaye – WinZo से पैसा कैसे कमाए ?

WinZo App se paise kaise kamaye,
WinZo App se paise kaise kamaye

WinZo App se paise kaise kamaye: WinZo App से पैसे कमाने के कई तरीके हैं. Ex: आप स्पिन, विश्व युद्ध जैसे अन्य तरीकों का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक असली ऐप है. आप इसका इस्तेमाल बिना किसी चिंता के पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं.

WinZo App क्या हैं | WinZo App kya hai ?

WinZO, भारत का पहला और सबसे बड़ा Real Money Gaming platform है.  जहां आप गेम खेल सकते हैं और उसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं.  WinZo पर कई तरह के गेम उपलब्ध हैं जैसे यहाँ आपको क्रिकेट, लूडो मिलते हैं और इसी तरह इस ऐप में आपको 100+ से भी ज्यादा गेम मिलते हैं.  इन Games को जीतकर आप आराम से पैसे कमा सकते हैं और जीते हुए पैसे को निकाल भी सकते हैं.

WinZo App में कई तरह के कॉन्टेस्ट चलते हैं. जिनमें आप भाग ले सकते हो और साथ में ही इस एप्लीकेशन में Best Fantasy Game भी खेल सकते हैं. अगर आपकी किस्मत अच्छी हो तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा लाखों रूपये भी एक दिन में कमा सकते हैं. इस app से कमाए गए पैसो को अपने बैंक अकाउंट में Transfer कर सकते हैं.

WinZo App से पैसा कैसे कमाए | Earn Money From WinZo App

WinZo App se paise kaise kamaye : इस ऐप से पैसे कमाना बहुत ही आसान है.  लेकिन इससे पहले आपको WinZo ऐप डाउनलोड करना होगा और साइन अप करना होगा.  तो आइए जानते हैं WinZo ऐप को डाउनलोड और सिंगअप कैसे करें.

WinZo App कैसे इनस्टॉल करें (How to Install WinZo App)

WinZo App se paise kaise kamaye

दोस्तों! आपकी जानकारी के लिए बतादे की WinZo Gold App आपको Play Store पर नहीं मिलेगा लेकिन आप इसे ब्राउज़र के माध्यम से इंस्टॉल कर सकते हैं. WinZo App को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें

  • सबसे पहले Google में Winzogame सर्च करें और WinZo App की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  • या फिर आप official website के link पर click कर सकते हैं.
  • अब यहां आपको GET Download के ऑप्शन पर क्लिक करना है और Winzo App को डाउनलोड करना है.
  • जब WinZo App डाउनलोड हो जाए तब आप इसे अपने मोबाइल में Install कर लें.

WinZo App पर Register कैसे करे ?

  1. सबसे पहले WinZo App को खोले
  2. अब अपने पसंदीदा भाषा चुने और Continue करे.
  3. अब अपना mobile number डाले और send code पर click करें.
  4. इसके बाद आपके mobile पर एक otp आएगा, जो अपने आप Verify हो जाएगा.
  5. Avtar और नाम की जानकारी दे.
  6. Complete Profile पर क्लिक करे.
  7. अब आप WinZo App में Register हो जाएंगे

WinZo App से पैसा कैसे कमाएं – Winzo App Se Paise Kaise Kamaye

WinZo App se paise kaise kamaye

जब आप इस App पर खुद को Register करते हैं तो अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आप WinZo App से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

WinZo App से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं. WinZo App से आप किन किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं इसकी जानकारी हमने आपको नीचे दी है.

Game खेलकर पैसा कमाए :

अब अगर आप WinZo पर Sign Up करते हैं तो आप WinZo पर कई तरह के Game खेल सकते हैं और इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं.

WinZo app पर Popular Game कुछ इस प्रकार है
  • Free Fire,
  • Knife Up,
  • Memory Mania,
  • Space Warrior,
  • Fruit Samurai,
  • Cricket,
  • Carom,
  • Crazy Quiz,
  • Bubble Shooter और भी बहुत सारे आपको इसमें Game मिल जाते है

Spin To Win से पैसा कमाए:

जब आप WinZo App खोलते हैं तो आपको Wheel of spin To Win दिखाई देता है. अगर आप इसे घूमते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं.

दोस्तों WinZo App से आप रोज spin करके 2 रुपये से 1000 रुपये तक कमा सकते हैं.

WinZo App Refer से पैसा कमाए :

इस तरीके का इस्तेमाल कई लोग करते हैं.  इसमें आपको WinZo App का रेफर करना है.  जब आप इस ऐप को रेफर करते हैं, तो आपके द्वारा एक लिंक दिया जाता है.

जब भी कोई आपके लिंक से WinZo App डाउनलोड करता है तो आपको 100 रुपये मिलते हैं.

इस तरह अगर आपके दिए गए लिंक से 20 लोग WinZo App डाउनलोड करते हैं तो आप आसानी से 2000 रुपये कमा लेंगे.

एक बात का ध्यान रखें जब आपके लिंक से 25 लोग डाउनलोड करेंगे तभी आप उस पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.  अगर ऐसा नहीं होता है तो आप इस पैसे को नहीं निकाल सकते हैं.

WinZo App से पैसे कैसे निकले ?

WinZo App से जीते गए पैसों को आप अपने UPI ID, Paytm या सीधे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं.

प्रत्येक खिलाड़ी के लिए न्यूनतम निकासी राशि रुपये है. 3/- हैं.


ऐप में कैश ऐड करने के लिए मिनिमम कैश अमाउंट 10/- रुपये है.

Winzo का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

WinZo App पर दिखाई देने वाले सभी खेल ऐसे हैं जो खिलाडी के कौशल पर निर्भर करता हैं. और यह app ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन का हिस्सा हैं. यह सुरक्षित सोशल गेमिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफार्म पर दिखाई देने वाली सभी खेल निष्पक्ष हैं.

सवाल और जवाब 

क्या WinZo App Free हैं?

Winzo Daily Puzzle को रोज़ जितने के लिए Simply आपको गूगल पर “Winzo daily puzzle today answer” सर्च मारना है. जिसके बाद आप किसी वेबसाइट पर जाकर daily puzzle के answer को देख सकते है और उसका जबाब देकर Win भी कर सकते हैं.

क्या हमें Winzo ऐप से असली पैसे मिल सकते हैं?

WinZO सबसे बड़ा स्थानीय भाषा का ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप असली पैसा कमा सकते हैं । श्रेणियों में 70+ खेलों के साथ, आप किसी भी समय कहीं से भी गेम खेलते हुए वास्तविक नकद कमा सकते हैं

विंजो एप से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

जब आप WinZo App को खोलते है तो आपको Spin To Win का Wheel दिखाई देता है। जिसे आप घूमते है तो आपको इससे पैसे मिलते है। अब Spin To Win से आपको 2 रुपए से 1000 रुपए तक कमा सकते है

WinZO में minimum withdrawal amount कितनी होती है?

WinZO में minimum withdrawal amount Rs. 3/- होती है

Winzo पर कितने प्रकार के Game Available है?

Winzo Gaming पर आपको बहुत सारे Game खेलने को मिल जाएंगे जिनमे से 15 Primary गेम है – Space Warrior, Tank War, Arena Fighters, Basket Ball, Bubble Shooter, Candy Match, Carrom, Crazy Quiz, Cricket, Fruit Samurai, Knife Up, Memory Mania, Mine Runner, Penalty Shoot, Rapid Shoot, Snake Rush है

Leave a Comment