English padhna kaise sikhe
Blog

इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें 2023 – (English padhna kaise sikhe) Best जानकारी

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नये post पर. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की English padhna kaise sikhe के बारे में.

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है English एक ऐसी भाषा है जो दुनिया भर में लोगों द्वारा बोली और समझी जाती है. जिस व्यक्ति को इंग्लिश बोलना और समझना आता है वह किसी भी जगह बिना परेशानी के घूम सकता है. दूसरी ओर, जिस व्यक्ति को engish बोलना नहीं आता उस व्यक्ति को बोहत से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यही कारण है कि आज के समय में बच्चों के माता-पिता भी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें english medium के स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. और अपने देखा भी होगा की आज के बच्चे अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग खूब करते हैं.

यदि आप किसी बढ़ि कंपनी में इंटरव्यू देने जाते है तो वहा आपको इंग्लिश में बोलना पढता है, यदि आपको इंग्लिश बोलना नहीं आता तो वह कंपनी आपको जॉब नहीं देगी. ऐसे में आपको इंग्लिश बोलने और मामझने का ज्ञान होना चाहिए. तो आज के post में हम इसी विषय पर बात करेंगे की english padhna kaise sikhe. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और समझें

खर्च हो रहे है तो अख़बार पढ़ें. जो आपको 5 रूपे मे मिल जायेगा. अगर यह भी बोहत है तो लाइब्रेरी जाओ वहा तरह तरह के अख़बार पढ़ने को मिल जायेंगे.

यदि सचमे english पढ़ना सीखना चाहते हो तो नियमित रूप से अख़बार पढ़ने की आदत डाल ले.

अगर मेरी मानें तो अख़बार खरीद कर पढ़ना ही सही रहेगा. क्यूंकि इससे आपको शब्दों को समझने और याद रखने मे काफ़ी समय मिल जायेगा.

sarkari result kaise dekhe

अंग्रेजी में लिखने का अभ्यास करें ( English padhna kaise sikhe )

English Padhna Kaise Sikhe

अगर आप शब्दों को लिखने की प्रैक्टिस करेंगे तो आपका उच्चारण सुधारेगा और आप लिखने मे भी माहीर होजाएंगे. शब्दों को लिखते समय आपको उसका सही मतलब समझने में भी मदद मिलेगी.

अगर आप ऐसे ही प्रैक्टिस करते रहेंगे तो आपके अंग्रेजी में बोलने, लिखने और पढ़ने में सुधार देखेंगे. इसे नियमित रूप से प्रैक्टिस करने के लिये कॉपी या नोटबुक एक अच्छा साथी हो सकता है. इसे हमेशा अपने साथ रखे और नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें.

इंग्लिश डिक्शनरी हमेशा अपने पास रखें

अगर आप किसी इंग्लिश शब्द को समझने मे असमर्थ है तो ऐसे मे हिंदी-अंग्रेज़ी डिक्शनरी सात रखना आपके लिये फायदेमाध हो सकता है. इसकी मदत से आप उस शब्द का मतलब खोज सकते है.

लेकिन हमेशा हिंदी-अंग्रेज़ी डिक्शनरी साथ मे लेकर घूमना थोड़ा मुश्किल कम है 😅, इसलिए आप apps का इस्तेमाल कर सकते हो. आज के समय मे आपको playstore पर ऐसी कई सारी apps देखने को मिल जाएंगी.

इंग्लिश फिल्मे देखे :

इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश फिल्में देखना एक अच्छा तरीका है.

फिल्मे आपको इंग्लिश बोलने और समझने मे मदत कर सकती है. लेकिन आपको एक बात का ध्यान देना है. जबभी आप फ़िल्म देखे तो उसके कैप्शन निचे दिखाई देना चाहिए. कैरेक्टर जो भी बोलता है वह निचे लिखकर दिखाया जाता है.

दोस्तों आज के इस पोस्ट मे बस इतना ही.

आज अपने क्या सीखा :

1.इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें ( English padhna kaise sikhe)

दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हमने इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें ( English padhna kaise sikhe) से जुडी खास जानकारी आपके सात शेयर किया है. उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट से आपको इंग्लिश पढ़ने मे थोड़ी बोहत मदत मिली होगी. आपको यह पोस्ट कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें….. ✍️

English padhna kaise sikhe
FAQ: सवाल और जवाब

इंग्लिश पढ़ना कैसे स्टार्ट करें?

अंग्रेजी के ग्रामर और वोकेबलरी की किताब पढ़े
ऐप की मदद से इंग्लिश पढ़ना सीखें
English Spelling के नियम को समझें
अपने अंग्रेजी समझने के स्तर का रीडिंग मैटेरियल पढ़े
Reading Comprehension का इस्तेमाल करें

मैं पढ़ने से इंग्लिश कैसे सीख सकता हूं?

बड़े पैमाने पर पढ़ें लेकिन उस शब्दावली/व्याकरण को हाइलाइट करें जिसे आप नहीं समझते हैं या जिसे आप सीखना चाहते हैं

घर बैठे इंग्लिश कैसे सीख सकते हैं?

अंग्रेजी में बोलने को अपनी आदत बनाएं
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जरूर करें (Use Technology)
सुनना भी तो जरूरी है (Listen Carefully)
पढ़ते वक्त आवाज ऊंची रखो (Read Aloud)
कुछ नया सीखे और रोज सीखें
अंग्रेजी फिल्में देखनी जरूरी है (Hollywood Movies)

मोबाइल पर इंग्लिश कैसे सीखते हैं?

मोबाइल फोन से इंग्लिश कैसे सीखे
मोबाइल फोन के भाषा को इंग्लिश में सेट करें …
इंग्लिश सिखाने वाला मोबाइल ऐप डाउनलोड करें …
मोबाइल में इंग्लिश ई बुक पढ़ें …
सोशल मीडिया पर इंग्लिश में बातचीत करें …
यूट्यूब वीडियो देखते समय इंग्लिश सबटाइटल का उपयोग करें

इंग्लिश में मुश्किल शब्द कैसे पढ़े जाते हैं?

तो जब आपको समझने के लिए एक कठिन शब्द का सामना करना पड़ता है, तो तुरंत उसके पर्यायवाची शब्द खोजें और वे इसे आसान बना देंगे क्योंकि आप जानते हैं कि आप इस शब्द को किसके साथ बदल सकते हैं

मुझे इंग्लिश नहीं आता है क्या करूं?

अंग्रेजी किताब पढ़ें: अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो आप अपनी पसंद की अंग्रेजी की किताब पढ़ें. इसके लिए ध्यान रखें कि कोई ऐसी किताब पढ़ें जिसे आप मन लगाकर पढ़ सकें. शुरुआत में अगर हो सके तो बच्चों की इंग्लिश की किताब पढ़ें. इसके बाद धीरे-धीरे अपने लेवल और पसंद की अंग्रेजी की किताबें पढ़ें

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़ी मुश्किल से लिखा है, copy मत करो भाई 😅