इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें 2023 – (English padhna kaise sikhe) Best जानकारी

Spread the love : )

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नये post पर. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की English padhna kaise sikhe के बारे में.

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है English एक ऐसी भाषा है जो दुनिया भर में लोगों द्वारा बोली और समझी जाती है. जिस व्यक्ति को इंग्लिश बोलना और समझना आता है वह किसी भी जगह बिना परेशानी के घूम सकता है. दूसरी ओर, जिस व्यक्ति को engish बोलना नहीं आता उस व्यक्ति को बोहत से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

यही कारण है कि आज के समय में बच्चों के माता-पिता भी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें english medium के स्कूलों में पढ़ा रहे हैं. और अपने देखा भी होगा की आज के बच्चे अंग्रेजी शब्दों का प्रयोग खूब करते हैं.

यदि आप किसी बढ़ि कंपनी में इंटरव्यू देने जाते है तो वहा आपको इंग्लिश में बोलना पढता है, यदि आपको इंग्लिश बोलना नहीं आता तो वह कंपनी आपको जॉब नहीं देगी. ऐसे में आपको इंग्लिश बोलने और मामझने का ज्ञान होना चाहिए. तो आज के post में हम इसी विषय पर बात करेंगे की english padhna kaise sikhe. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और समझें

English padhna kaise sikhe
English padhna kaise sikhe

यह भी पढ़ें :

( सिंपल तरीका ) व्हाट्सप्प पर लॉक कैसे लगाए 2023

जानिए लेटेस्ट मूवीज कैसे देखते है ( Latest movie kaise dekhe 2023)

गूगल का मतलब क्या होता है 2023 – Google ka matlab kya hota hai

इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें ( English padhna kaise sikhe)

इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें ( English padhna kaise sikhe) : आज के समय में ऐसे बोहत से लोग है जो english padhna नहीं जानते. इस वजह से उन्हें हार जगह कुछ परेशानियों का सामना करना पढ़ता है और दूसरों की मदत लेनी पडती है. भारत देश में अंग्रेजी का ज्यादातर इस्तेमाल मेट्रो सिटीस में होता है. ऐसे में यहां इंग्लिश के ज्ञान के बिना जीवन कुछ जगहों पर बहुत मुश्किल हो जाती है.

जैसे की, नौकरी प्राप्त करने में, या फिर किसी जगह सफर करने में, या फिर व्यापारमें और ऐसी कई जगहों पर आपको मुश्किलों का सामना करना पढ़ सकता है. इसलिए आपको कमसे कम इंग्लिश padhna आना चाहिए.

अगर आप भी इन परेशानियों का सामना कर रहे है और पूरी लगन से english padhna kaise sikhe के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिये ही है.

इंग्लिश पढ़ने और लिखने में जल्दबाजी न करें.

English सिखने में थोड़ा बोहत time लगता है. अगर आप जल्दबाजी करेंगे तो ठीक तरीके से समाज नहीं पाएंगे और आप पढ़ने में गलतियां कर बैटेंगे. इसलिए धीरज रखे और नियमित टाइम से अभ्यास करें और अपने भाषा कौशल को सुधारें.

शब्दों का मतलब समझना बोहत जरुरी होता है. चाहे वह किसी भी भाषा का हो. इसकेलिए आप Google translator का उपयोग कर सकते है या फिर English to हिंदी ग्रामर बुक का भी इस्तेमाल कर सकते है. इससे आपको उन शब्दों को समझने में आसानी होगी.

छोटे छोटे शब्दों से शुरुआत करें.

जब मैं स्कूल में पढता था तब मुझे भी इंग्लिश पढ़ना नहीं आता था, सोंचता था की इन abcd को यह लोग कैसे पढ़ रहे है. क्योंकि जो शब्द गलत जगहों पर बिखरे हुए थे, उनमें मुझे सिर्फ abcd ही नजर आता था.

मैं जब भी अंग्रेजी की परीक्षा लिखता था तो उसमें मुझे 0 अंक मिलते थे. कभी-कभी मैं अपने दोस्तों के पेपर कॉपी कर लेता था. लेकिन एक दिन हमारे स्कूल में एक नयी अध्यापिका आए जिन्होंने मुझे इस समस्या का समाधान बताया. इस बात को हुए 17 साल हो चुके हैं और मुझे उनका नाम आज भी याद है.

मैडम ने क्या बताया : मैडम ने जो बताया वह मुझे ठीक से याद नहीं है, 😅 लेकिन उन्होंने छोटे छोटे शब्दों से शुरुआत करने के लिये कहा था यह मुझे अच्छे से याद है उदाहरण के लिये :

s + a = साS + i = सी siM + e = मे
l + a = लाr + i = री b + e = बे
m + a = माD + i = दी, डी n + e = ने
n + a = नाm + i = मिd + e = दे, डे
b + a = बाp + i = पि l + e = ले
t + a = ताn + i = नी s + e = से
h + a = हाb + i = भी, बईr + e = रे
r + a = राc + i = सि Z + e = ज़े
k + a = काq + i = क़ि h + e = हे,
g + a = गाj + i = जि k + e = के
English padhna kaise sikhe

इस तरह आप कुछ और अक्षर लेकर भी शब्द बना सकते है. जैसे प्यार = p (प) + y (य) + aa (आ) + r (र) = pyaar

अब इससे ज्यादा समजा नहीं सकता 😅

English की किताबें पढ़ें :

यदि आपको ऊपर बताई गयी जानकारी समाज आयी है, तो आप किताबें पढ़ना शुरू करें, वह भी नियमित रूप से, इसतरह आप कुछ ही दिनों मे इंग्लिश पढ़ना और लिखना सीख जायेंगे.

अपने अभी अभी इंग्लिश पढ़ना शुरू किया है इसलिए आपको शुरुआत मे थोड़ी परेशानी होगी लेकिन इससे आपके पढ़ने के तरीके मे बोहत सुधार आएगा.

अगर आपको कोई शब्द पढ़ने मे तकलीफ होरही है तो उस शब्द को Google translat मे enter करें और उसके, बगल मे आपको एक स्पीकर का ऑप्शन दिखेगा उसपर click करें. इससे उस शब्द को कैसे पढ़ा जाता है इसका अंदाज मिलता है.

किताबें पढ़ना बोहोत ही बोरिंग कम लगता है 😅, लेकिन इंग्लिश सीखने के लिये यह बोहत ही कम का हतियार है. अगर आप चाहे तो नॉवेल्स , स्टोरी के किताबें भी पढ़ सकते हैं जो बाजार मे आसानी से मिल जाती है.

इंग्लिश अखबार पढ़ें:

अगर किताबे पढ़ना बोरिंग लग रहा है और पैसे भी खर्च हो रहे है तो अख़बार पढ़ें. जो आपको 5 रूपे मे मिल जायेगा. अगर यह भी बोहत है तो लाइब्रेरी जाओ वहा तरह तरह के अख़बार पढ़ने को मिल जायेंगे.

यदि सचमे english पढ़ना सीखना चाहते हो तो नियमित रूप से अख़बार पढ़ने की आदत डाल ले.

अगर मेरी मानें तो अख़बार खरीद कर पढ़ना ही सही रहेगा. क्यूंकि इससे आपको शब्दों को समझने और याद रखने मे काफ़ी समय मिल जायेगा.

अंग्रेजी में लिखने का अभ्यास करें

अगर आप शब्दों को लिखने की प्रैक्टिस करेंगे तो आपका उच्चारण सुधारेगा और आप लिखने मे भी माहीर होजाएंगे. शब्दों को लिखते समय आपको उसका सही मतलब समझने में भी मदद मिलेगी.

अगर आप ऐसे ही प्रैक्टिस करते रहेंगे तो आपके अंग्रेजी में बोलने, लिखने और पढ़ने में सुधार देखेंगे. इसे नियमित रूप से प्रैक्टिस करने के लिये कॉपी या नोटबुक एक अच्छा साथी हो सकता है. इसे हमेशा अपने साथ रखे और नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें.

इंग्लिश डिक्शनरी हमेशा अपने पास रखें

अगर आप किसी इंग्लिश शब्द को समझने मे असमर्थ है तो ऐसे मे हिंदी-अंग्रेज़ी डिक्शनरी सात रखना आपके लिये फायदेमाध हो सकता है. इसकी मदत से आप उस शब्द का मतलब खोज सकते है.

लेकिन हमेशा हिंदी-अंग्रेज़ी डिक्शनरी साथ मे लेकर घूमना थोड़ा मुश्किल कम है 😅, इसलिए आप apps का इस्तेमाल कर सकते हो. आज के समय मे आपको playstore पर ऐसी कई सारी apps देखने को मिल जाएंगी.

इंग्लिश फिल्मे देखे :

इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश फिल्में देखना एक अच्छा तरीका है.

फिल्मे आपको इंग्लिश बोलने और समझने मे मदत कर सकती है. लेकिन आपको एक बात का ध्यान देना है. जबभी आप फ़िल्म देखे तो उसके कैप्शन निचे दिखाई देना चाहिए. कैरेक्टर जो भी बोलता है वह निचे लिखकर दिखाया जाता है.

दोस्तों आज के इस पोस्ट मे बस इतना ही.

आज अपने क्या सीखा :

1.इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें ( English padhna kaise sikhe)

2.

दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हमने इंग्लिश पढ़ना कैसे सीखें ( English padhna kaise sikhe) से जुडी खास जानकारी आपके सात शेयर किया है. उम्मीद करता हूं की इस पोस्ट से आपको इंग्लिश पढ़ने मे थोड़ी बोहत मदत मिली होगी. आपको यह पोस्ट कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें….. ✍️

FAQ: सवाल और जवाब 

इंग्लिश पढ़ना कैसे स्टार्ट करें?

अंग्रेजी के ग्रामर और वोकेबलरी की किताब पढ़े
ऐप की मदद से इंग्लिश पढ़ना सीखें
English Spelling के नियम को समझें
अपने अंग्रेजी समझने के स्तर का रीडिंग मैटेरियल पढ़े
Reading Comprehension का इस्तेमाल करें

मैं पढ़ने से इंग्लिश कैसे सीख सकता हूं?

बड़े पैमाने पर पढ़ें लेकिन उस शब्दावली/व्याकरण को हाइलाइट करें जिसे आप नहीं समझते हैं या जिसे आप सीखना चाहते हैं

घर बैठे इंग्लिश कैसे सीख सकते हैं?

अंग्रेजी में बोलने को अपनी आदत बनाएं
टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जरूर करें (Use Technology)
सुनना भी तो जरूरी है (Listen Carefully)
पढ़ते वक्त आवाज ऊंची रखो (Read Aloud)
कुछ नया सीखे और रोज सीखें
अंग्रेजी फिल्में देखनी जरूरी है (Hollywood Movies)

मोबाइल पर इंग्लिश कैसे सीखते हैं?

मोबाइल फोन से इंग्लिश कैसे सीखे
मोबाइल फोन के भाषा को इंग्लिश में सेट करें …
इंग्लिश सिखाने वाला मोबाइल ऐप डाउनलोड करें …
मोबाइल में इंग्लिश ई बुक पढ़ें …
सोशल मीडिया पर इंग्लिश में बातचीत करें …
यूट्यूब वीडियो देखते समय इंग्लिश सबटाइटल का उपयोग करें

इंग्लिश में मुश्किल शब्द कैसे पढ़े जाते हैं?

तो जब आपको समझने के लिए एक कठिन शब्द का सामना करना पड़ता है, तो तुरंत उसके पर्यायवाची शब्द खोजें और वे इसे आसान बना देंगे क्योंकि आप जानते हैं कि आप इस शब्द को किसके साथ बदल सकते हैं

मुझे इंग्लिश नहीं आता है क्या करूं?

अंग्रेजी किताब पढ़ें: अगर आपको किताबें पढ़ने का शौक है तो आप अपनी पसंद की अंग्रेजी की किताब पढ़ें. इसके लिए ध्यान रखें कि कोई ऐसी किताब पढ़ें जिसे आप मन लगाकर पढ़ सकें. शुरुआत में अगर हो सके तो बच्चों की इंग्लिश की किताब पढ़ें. इसके बाद धीरे-धीरे अपने लेवल और पसंद की अंग्रेजी की किताबें पढ़ें


Spread the love : )

Leave a Comment