mobile se blog kaise banaye
Blog

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये 2023 (Mobile se blog kaise banaye) Best jankari

Hello friends, आज के इस post में हम बात करेंगे, Mobile se blog kaise banaye और पैसे कैसे कमाए ? बोहत से ऐसे लोग सोंचते है की Blog computer या laptop में बनाई जाती है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो अपने mobile से ब्लॉग बनाकर के अच्छा पैसा कमा रहे है.

Mobile se blog kaise banaye 2023 बोहत से ऐसे लोग है जो सोंचते है की blog computer या laptop पर बनाई जाती है. क्युकी हमारे पास तो सिर्फ मोबाइल है और मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कैसे कर सकते है. लेकिन ऐसा नहीं है. Blog mobile पर भी बनाया जा सकता है. आप अभी जो ब्लॉग देख रहे हो ये मोबाइल से ही बनाया गया है. मेरे पास इतना पैसा है नहीं जिसके मदत से computer या laptop लेकर bloging करू. अपने expiriance से बता रहा हु कर सकते है.

अभी के time में देखा जाये थो, ऐसे लाखो blogers है जो सिर्फ अपने mobile से blogging करते है. और इससे वह अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है. इसमें कुछ बड़े blogers और कुछ मेरे जैसे छोटे blogers है. क्यों की पैसे कमाने की कोई limit नहीं होती. हर कोई अपने हिसाब से काम कर के पैसे कमा सकता है. ( Strategic Digital Marketing Approaches )

अब आप शायद ये सोंच रहे होंगे की इसके लिए coding सीखना जरुरी होगा. आपके जानकारी के लिए बतादे की coding सिर्फ google ke free platform “Bloger” पर use होती है. अब google kuch free में देरहा है थो कुछ थो ऐसा करेगा ही.

अगर आप थोड़ी हिम्मत जुटाकर wordpress पर जाते हो थो वह आपके मुश्किलें हल होजाएंगी. आपको यहाँ coding की जरुरत नहीं पड़ेगी वह कहते है न ” हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है.” इसके लिए आपको छोटा सा investment करना होगा. इसके बाद आप आसानी से blogging शुरू कर सकते है. बिना कोई दिक्कत के.

अब शुरू होता है मोबाइल से ब्लॉग बनानाब्लॉगिंग सीखना या ब्लॉगिंग करना. शुरुवात किसी की भी अच्छी नहीं होती. (“कठिन है काम तो हिम्मत से काम ले ऐ दिल बिगाड़ काम न मुश्किल समझ के मुश्किल को”) अगर आप इसमें अच्छे से मेहनत कर के काम करते हो थो आपकी एक पहचान के साथ साथ पैसा भी मिलेगा.

क्या आप तैयार है, इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी step by step दी गयी है. जिसे पढ़कर आप अपना मोबाइल से ब्लॉग बना सकते है ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है और ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते है.

क्या मोबाइल से ब्लॉग बनाकर, मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकते है ?

mobile se blog kaise banaye
mobile se blog kaise banaye

इस प्रश्न का सही जवाब है हां. जी हां दोस्तों बिलकुल कर सकते है. और बोहत ही अच्छे से कर सकते है. Ex:- मेरा ही ब्लॉग लेलो इससे अच्छा example और क्या हो सकता है. इसको बनाये हुए 20,या 25 ( 29 sep 2022 आज का दिन ) दिन हुए है. और इसे मैं अपने मोबाइल से ही कर रहा हूँ.

मैं ने इसमें 5 पोस्ट डालकर adsence के लिए apply किया था. Apply करने के ठीक 16 दिन को मेरा adsence approve होगया. तब तक मेरे 8 पोस्ट होचुके थे. जैसा की आप देख सकते हो ads show होरहे है. कमाई की बात करे थो अभी डेली के 2, 3 डॉलर है. अगर मैं कर सकता हु थो आप क्यों नहीं.

Adsence का approve होना यह हर किसी के लिए एक जैसा नहीं रहता. कभी किसी का जल्दी होजाता है और किसी का देर. यह आपका website kaise दीखता है उस पर आधार है.

अब सवाल यह आता है की आपको मोबाइल से blog बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत पड़ेगी.

मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए ? 2023

Mobile se blog kaise banaye )किसी भी काम को शुरू करने के लिए उसके अपने tools होते है. उसी तरह bloging शुरू करने के लिए भी. कुछ इस प्रकार :-

  • एक बढ़िया सा mobile
  • Internet connection
  • Domain
  • Hosting
  • Blog platform
  • Topic

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बतादूँ की, आप domain और hosting free में भी लेसकते है. Infinityfree.net नाम का website है जहा आप फ्री hosting लेसकते है. लेकिन free की चीजे थो free ही होती है. यहाँ आपको कोई customer support नहीं मिकेगा.

अब हम उन जरुरी चीजों के बारे में बात करते है जिसमे हमारा टॉपिक है. मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए 2022

Mobile se blog kaise banaye ?

1.एक बढ़िया सा Mobile

Mobile यह वह चीज है जिसकी मदत से आप internet से connect हो सकते है. किसी के पास computer या laptop हो या ना हो मोबाइल हर एक इंसान के पास देखने को मिलता है.

बढ़िया mobile इसका मतलब यह नहीं है की आप कोई भी डब्बा phone use करेंगे और काम होजायेगा. और ऐसा भी नहीं है. की आपके पास एक बहुत महंगा मोबाइल ही हो. आपके पास जोभी मोबाइल हो जिसमे इंटरनेट अच्छे से चल सके. मोबाइल का display कॉम से कॉम 5 inch हो जिससे आप आसानी से mobile पर ब्लॉग बना सके.

जिस तरह अभी मैं अपने मोबाइल से ब्लॉगिंग कर रहा हु. अगर आपके पास computer या laptop है थो और भी अच्छी बात है. लेकिन आज हम यहाँ मोबाइल से mobile se blog kaise banaye के बारे में बात कर रहे है.

2. Internet connection

Internet connection जिसकी मदत से आप अपने device को connect कर सकते हो. और blogging करने के लिए आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. इसका मतलब यह नहीं की आप wifi लेलो.

3. Domain

किसी भी website की पहचान उसकी domain से ही होती है. और ब्लॉग बनाने के लिए सबसे जरुरी भी होती है.  आप जबभी अपने ब्लॉग के बारे में किसी को बता ते है यही domain का naam लेते है.

सबसे पहले आपको अपने blog का नाम select करना है. उसके बाद उस नाम पर domain लेना होता है. यह domain खरीदना पड़ता है. फ्री में भी मिलता है लेकिन आप जानते है फ्री का क्या होता है. Domain आपको 1000 रुपे के अंदर मिल जायेगा. इसको हर साल renewal करवाना पड़ता है. जब भी आपको इतने ही पैसे देने होंगे.

Domains में भी कई प्रकार होते है जैसे .Com, .in, .net, .org, .Xyz, और भी बोहत कुछ है, इसमें सबसे बेहतर. com को माना जाता है. और यह international भी है.

4. Hosting

hosting websites को Internet मे जगह देने की सेवा प्रदान करता है. इसकी वजह से किसी एक व्यक्ति या organization के website को पूरी दुनिया मे Internet के ज़रिए access किया जा सकता है. Web hosting की सेवा हमे बहुत सारे companies प्रदान करते हैं जैसे Hostinger, Hostgator, Godaddy, Bluehost, etc. मेरा यह website hostinger पर है क्यों की यह शुरुवात करने के लिए सस्ता भी है.

5.Blog platform

जहा आप अपने mobile से blog बनाकर bloging करते है उसे ही blog platform कहा जाता है. Market के ऐसी कई सरे platforms है. जहा तक मुझे लगता है उन सभी प्लेटफार्म में से यह 2 सबसे बेहतर है.

1.Blogger


Google ने ही “Blogger” बनाया है। जो बिल्कुल फ्री है. यहां आप एक भी रुपया खर्च किए बिना ब्लॉग बना सकते हैं.

लेकिन आपको Blogger पर कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए आपको कोडिंग सीखनी होगी। जब आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने के बारे में सोचते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है।


(mobile se blog kaise banaye) mobile se blog kaise banaye

2.Wordpress

WordPress blog या website बनाने का सबसे बडा platform है. जितने भी मौजूदा websites या blogs है.उनमे से ज्यादातर इस platform से ही बनाये गए है.

वर्डप्रेस की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यहां कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं है. उसके बिना आप यहाँ पर आसानी से Blog बना सकते हैं. यहां आपको सारी सुविधाएं मिलती हैं. जो ब्लॉगर पर नहीं मिलता है.

अगर आप सिर्फ सीखने के लिए ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आप ब्लॉगर को आजमा सकते हैं. अगर आप पैसे कमाने के मकसद से आते हैं तो आपको वर्डप्रेस का इस्तेमाल करना चाहिए. आप इसे अपने मोबाइल से कहीं भी और कभी भी use कर सकते हैं.

6. Topic

मोबाइल से ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए ब्लॉग टॉपिक का होना बहुत जरूरी है। आपको पहले से सोचना होगा कि आप अपने ब्लॉग पर क्या लिख ​​रहे हैं. इस टॉपिक को ब्लॉगिंग की दुनिया में Niche कहा जाता है.

ऐसे बोहत से Niche है जिसपर आप काम कर सकते है. जैसे Tech, Make Money, Fitness, Sports, Travel, Education, Entertainment, etc. इनमे से आप किसी भी “niche” select कर सकते है. जिसमे आप को ज्यादा रूचि हो.

mobile se blog kaise banaye

Mobile se blog kaise banaye | मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये ? 2023

अगर आप बिना पैसे खर्च किए Blogging करना चाहते हैं तो आप Blogger पर जा सकते हैं.  आप ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं. मेरा सुझाव होगा कि आप वर्डप्रेस पर जाएं.

अगर आप ब्लॉगर पर मोबाइल से काम करते हैं तो चीजें थोड़ी मुश्किल हो जाती हैं. इसमें ब्लॉग्गिंग के लिए कोडिंग की आवश्यकता होती है. और मोबाइल से कोडिंग का काम करना इतना आसान नहीं है.

आइए अब जानते हैं कि मोबाइल से ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाया जाता है

Blogger” पर ब्लॉग बनाने का तरीका

यहाँ मैं आपको स्टेप by स्टेप बताऊंगा की blogger पर blog कैसे बनाया जाता है.

Blogger की official website पर जाये

सबसे पहले आपको ब्लॉगर की आधिकारिक वेबसाइट www.blogspot.com पर जाना होगा. जिसके लिए ब्राउजर ओपन करें और इस URL को सर्च करें.

Gmail id से singup kijiye

आपके पास पहले से ही Gmail id है थो यहाँ पर आपको login पर click करना है, यह simple तरीका है. Click करने के बाद कुछ इसतरह से आयेगा.

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये

यहाँ आपको अपनी id select करना है.

Blog का नाम लिखे

यहाँ आपको अपने ब्लॉग का नाम सेलेक्ट करना होता है.

अपने blog का नाम लिखकर next करदेना है

Url का नाम select कीजिये.

यहाँ आपको अपने ब्लॉग का url select करना होता है. याद रखे आपका blog का नाम और url same होना चाहिए.

यहाँ आप देख सकते है मैंने Desijankary लिखा है असल में मुझे यहाँ Desijankari लिखना था. आप ये गलती न करे.

Display का नाम रखे

आपके अपना नाम देना है यह वह नाम है जो सभी ब्लॉग पोस्ट के नीचे ब्लॉग राइटर के रूप में दिखता है.

Mobile se blog kaise banaye

इसके बाद आपको next करदेना है.

अब आपका blog तैयार है

अब आपका Blog बनकर तैयार है. आप इसे अपने तरीके से customize कर सकते है.

आपका ब्लॉग कैसे दीखता है check करनेके लिए view blog पर click करना है जो left side सबसे निचे होगा.

अब चलिए wordpress की तरफ चलते है.

WordPress पर मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये ?

चलिए मान लेते हैं, कि आपने अपना खुद का Blog niche चुन लिया है और Hosting और Domain भी ले लिया है,  अगला, अपने डोमेन को होस्टिंग से जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण है.

अगर आपने Hostinger से एक प्रीमियम होस्टिंग प्लान खरीदा है, तो आपके पास एक फ्री डोमेन भी होना चाहिए. आपको इसे होस्टिंग से कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं है।  यह पहले से conncted रहता है.

अगर आपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म से अपना डोमेन और होस्टिंग लिया है तो इन दोनों को आपस में कनेक्ट करना होगा.


आसान तरीका यह है कि domain के default nameserver को हटाकर उसे hosting के nameserver में बदल दें, जिसके लिए आप अपनी hosting में log in करना है. वहा आपको nameserver में जाना है यहाँ आपको 2 boxe दिखेंगे.

उन दोनो  nameservers को आपको कॉपी करलेना है. जहा से अपने डोमेन लिया वहा आपको लॉगिन करना है. Nameservers में जाना है. उस कोड को पेस्ट करना है. जो आप ने hostinger से कॉपी किया था. इसके बढ़ आपकी डोमेन होस्टिंग से कनेक्ट होजायेगी कभी कभी इसमें 24 hrs का टाइम भी लग सकता है.

जब आपकी होस्टिंग डोमेन से कनेक्ट हो जाएगी तो उसका मैसेज आपकी ईमेल आईडी पर आएगा जिसके बाद आप मोबाइल से ब्लॉग बनाने का काम शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको होस्टिंग में लॉग इन करना होगा और वर्डप्रेस इनस्टॉल करना होगा.

WordPress कैसे इनस्टॉल करे मोबाइल से ?

जब आपकी hosting domain से connect हो जाएगी तो उसका message आपकी email id पर आएगा. जिसके बाद आप mobile से blog बनाने का काम शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको hosting में log in करना होगा और wordpress install करना होगा.

आप hosting में log in करें और सबसे पहले MySQL database पर click करें और एक data बनाएं जो सरल हो बस database का नाम दें डेटा बनाया जाएगा.

यहां आपको अपना कुछ डेटा जैसे अपना यूजरनेम और पासवर्ड और अपनी कुछ डिटेल्स देनी होंगी, यह सब पूरा करने के बाद आपको इंस्टॉल का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

यहां वर्डप्रेस इनस्टॉल होने में कुछ समय लग सकता है. जब यह इनस्टॉल हो जाता है तो आपके मोबाइल से ब्लॉग बनाने का काम पूरा हो जाता है.

आप अपने डोमेन के बगल में wp-admin दर्ज करके अपने वर्डप्रेस लॉगिन की खोज करके भी अपने वर्डप्रेस लॉगिन पेज तक पहुंच सकते हैं.

इस तरह आपका ब्लॉग WordPress पर बन गया है. अब आपको उसे Customize करके उसे और बेहतर बनाना है. जिसके लिए सबसे पहले आपको इस Blog पर एक Theme लगानी होगी.

थो इस रारह आप अपने मोबाइल से ब्लॉग बना सकते है. नेक्स्ट पोस्ट में हम बात करेंगे की mobile से blogging कैसे करे.

यह भी पढ़े :

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये | Mobile Se Blog Kaise Banaye 2023?Step 1. Blogger वेबसाइट पर जायें …
Step 2. Create Your Blog पर कि्लक करें …
Step 3. www.blogger.com Login करें …
Step 4. अपने ब्लॉग का नाम डाले …
Step 5. अपने ब्लॉग का URL नाम डाले? …
Step 6. ब्लॉग राइटर (Admin) का नाम डालें …
Step 7. ब्लॉग बनकर तैयार है

FAQ: Q&A

क्या मैं मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकता हूं?ब्लॉगर मोबाइल ऐप आपको अपने ब्लॉग पोस्ट पोस्ट करने, संपादित करने, सहेजने और देखने की अनुमति देता है। Android 5.0 और उसके बाद वाले वर्शन वाला कोई भी व्यक्ति ऐप डाउनलोड कर सकता है। महत्वपूर्ण: ब्लॉगर मोबाइल ऐप के साथ पोस्ट करने के लिए, आपके पास पहले से एक Google खाता और कंप्यूटर से बनाया गया ब्लॉग होना चाहिए।

फ्री ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए?विज्ञापनों से कमाई: कमाई के लिए अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखाएं अगर आप ब्लॉग प्रकाशक हैं, तो विज्ञापन दिखाना ऑनलाइन कॉन्टेंट से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हो सकता है. विज्ञापन देने वाले आपके दर्शकों तक पहुंचने के लिए पैसे चुकाने को तैयार रहते हैं.

Top India Best Hindi Blog and BloggersGayni Pandit. इस Blog के Founder Mayur K है जिन्होंने Blogging के जरिये Motivational ज्ञान को हिंदी भाषा में प्रदान करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। …
Deepawali. …
Achhi Khabar. …
Hindi ki Duniya. …
Catch How. …
Hindi me. …
My Big Guide. …
1Hindi.

क्या ब्लॉग लिखना आसान है?एक ब्लॉग शुरू करना कठिन लग सकता है, मैं इसे यथासंभव सुगम बनाने के लिए आपको हर कदम पर चलने जा रहा हूं। यह प्रक्रिया वास्तव में काफी आसान है , और आपके ब्लॉग को जानने से पहले ही आप उसे तैयार कर लेंगे। इस चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका में, आपको एक ब्लॉग शुरू करने के लिए आवश्यक सभी मार्गदर्शन और उपकरण मिलेंगे

गूगल नंबर वन ब्लॉगर कौन है?भारत के नंबर वन ब्लॉगर सौरभ जोशी ने रचा इतिहास, बने पहले भारतीय

4 COMMENTS

  1. Hi, Sir.
    Main Bhi Blogging Karna Chahta Hun, Per Mere Pass Laptop Nahi Hai. Jab Maine Apka Ye Post Padha To Mere Samagh Me Aaya Ki Mobile Se Bhi Blogging Kiya Ja Sakta Hai Or Paise Kamaye Ja Sakte Hai. Ab Mere Pass Bhi Ek Blog Hai (Hindify.Net) Jise Main Mobile Se Hi Run Karta Hun.

  2. बहुत ही अच्छी ब्लॉग पोस्ट है! यह पोस्ट मेरी धारणा को बदल दी है, मुझे यह सिखने में भी मदद कर रही है कि मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये।

    आपकी जेन्यून आर्टिकल ने मेरी समझ को बढ़ाया है कि यह संभव है और किसी के लिए भी अच्छी आय का स्रोत बना सकता है। जिससे हर कोई मोबाइल से ब्लॉग बनाकर काम कर सकता है। इसके लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद !

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़ी मुश्किल से लिखा है, copy मत करो भाई 😅