Sofia Ansari Income: जानिए कितना पैसा कमाती है यह स्टार्स रील्स बनाकर ? जानकर आपके होश उड़ जायेंगे
Sofia Ansari Income: आपको यह जानकर हायरनी होगी sofia ansari की इनकम के बारे में सुनकर. जि हाँ आप सोंच भी नहीं सकते की यह कंटेंट क्रिएटर इंस्टाग्राम में रील्स अपलोड करके लाखो रूपे कमा रही हैं.
अगर आप रील्स देखने के शौकीन हैं तो कभी ना कभी स्क्रॉल करते वक्त आपकी नजर Sofia Ansari के वीडियो पर पड़ी होगी। जी हां, ये वही कंटेंट क्रिएटर हैं जो अपने बोल्ड अंदाज से युवाओं के होश उड़ा देती हैं. क्या आप जानते हैं Sofia Ansari Ki Income Kitni Hai ? अगर आप नहीं जानते तो आइए हम आपको बताते हैं.

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो आप भी इतने पैसे कमा सकते हैं। इससे क्या होगा कि बड़े ब्रांड के विज्ञापनदाता आपसे संपर्क करेंगे और आपसे उनके ब्रांड पर विज्ञापन बनाने के लिए कहेंगे। इस विज्ञापन के बदले में आप एक वीडियो के लिए 1.25 लाख रुपये से 2.50 लाख रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। .
लेकिन इसमें कोई फिक्स रेट नहीं है, ये ब्रांड्स और फॉलोअर्स के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकता है। अगर सोफिया अंसारी की बात करें तो सोफिया के इस समय इंस्टाग्राम पर 9.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस वजह से उनकी कमाई लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है.
Sofia Ansari Income : कितना कमाती है सोफ़िया अंसारी ?

सोफिया अंसारी एक मशहूर कंटेंट क्रिएटर हैं, वह एक एक्ट्रेस भी हैं, इसके अलावा वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। जिनके टिकटॉक पर 5.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स थे। टिक टॉक के बन होने के बाद इंस्टाग्राम ने वो जगह हासिल कर ली है. और अब सोफिया अंसारी के इंस्टाग्राम पर 9.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
सोफिया अंसारी के मशहूर होने के कारण उन्हें हाल ही में रवनीत सिंह के साथ दो पंजाबी गानों बिलो टाउन और समर और सिमर कौर के साथ चश्मा प्यार का में देखा गया था।
जानकारी के मुताबिक सोफिया का जन्म 30 अप्रैल 1996 को भारत के गुजरात में हुआ था। जैसा कि हमने ऊपर बताया, वह एक कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ( sofia ansari income ) सोफिया अंसारी हर साल 80-90 लाख रुपये कमाती हैं। सोफिया अंसारी की अब तक की पूरी संपत्ति पर नजर डालें तो इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये है।
उम्मीदहैं की आपको इस पोस्ट में sofia ansari ki income के बारे में जानकारी मिली होगी. हो सके तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये. और ऐसे ही मजेदार ख़बरों के लिए बने हमारे site से बने रहे धन्यवाद!
यहभी पढ़े :