Adsence approval kaise le 2024
Blog

[2024] Adsence Approval Kaise le? (सिर्फ 1 दिन में)

Adsence Approval Kaise le : हेल्लो दोस्तों! स्वागत है आपका. आज हम इस पोस्ट में Google adsence approval kaise le से जुडी जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहे है. जिसकी मदत से आप अपने वेबसाइट को बोहत जल्दी google का adsence approval ले कर monitize कर सकते है. इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े.

दोस्त Google adsense ka approval Kaise le इसे जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आखिर Google adsense क्या होता है यदि आपको इसके बारे मे नहीं पता तो हम निचे इसके बारे में बताएँगे.

Google adsense Kya Hai ?

Google adsense Kya Hai : Google AdSense एक ad network है जिसे वेबसाइट के मालिकों को द्वारा अपनी वेबसाइट या sites पर Ad दिखाने और उन Ads पर click या impression के जरिये पैसे कमाने की अनुमति देता है. AdSense एक free और इस्तेमाल करने में आसान प्लेटफॉर्म है जो हजारों वेबसाइटों पर इस्तेमाल किया जाता है.

जब आप इस service को यानि adsence को अपनी website पर लगाते है तो google आपके द्वारा चुने गए ads को आपके दिखाना शुरू कर देता है. ऐसे में अगर कोई यूजर आपकी site पर visit करता है और किसी ad पर क्लिक करता है तो उसके क्लिक के बदले में adsence आपको कुछ पैसे देता है. उम्मीद है की यहाँ तक आप समाज गए होंगे.

Google AdSense Approval कैसे मिलता हैं ?

Google AdSense Approval कैसे मिलता हैं : आप भी यही सोंच कर यहाँ आये है ना की आखिर ये google adsence ka approval kab milta hai. चलिए बताते है जब आप अपना एक खुद का वेबसाइट बनाकर उसमे कुछ यानि लग भाग 15 – 20 पोस्ट लिख कर Google adsence के अप्रूवल के लिए भेजते है, इसके बाद आपकी इस request को adsence team द्वारा चेक किया जाता है अगर उस team को आपकी website यूजर के लिए उपयुक्त लगती है तो आपकी वेबसाइट को aprove कर दिया जायेगा.

Google Adsence approv कैसे करें ( Adsence approval kaise le )

Adsence approval kaise le 2024
Adsence approval kaise le 2024

मुझे समाज नहीं आता की लोगों को एडसेंस अप्रूवल लेने में इतना वक़्त क्यों लगता है. सच कहे तो यह बोहत आसान है लेकिन जो इस फील्ड में अभी अभी आये है उनके लिए ये थोड़ा मुश्किल हो सकता है क्यूंकि वह सही नॉलेज के ना होने के कारण कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते है जिसके कारण उनका एडसेंस अप्रूव नहीं हो पता. यदि आप मेरे द्वारा निचे दिये गए स्टेटस को सही तरीके से फॉलो करते है तो 100% आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा.

एक अच्छी वेबसाइट बनाएं

Google Adsense अप्रूवल पाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए। अगर आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आपको ऐडसेंस से अप्रूवल नहीं मिल सकता इसलिए एक अच्छी वेबसाइट बनाएं। यदि आप नहीं जानते कि वेबसाइट कैसे बनाई जाती है तो मुझे इस पाते पर [email protected] पर ईमेल करें और मैं आपके लिए बहुत कम लागत पर एक सामान्य वेबसाइट बनाऊंगा जिससे आपको ऐडसेंस अप्रूव कराने में मदत मिलेगी.

Mobile se blog kaise banaye

एक अच्छा डोमेन और होस्टिंग खरीदें

क अच्छा डोमेन और होस्टिंग आपकी वेबसाइट को सफल बनाने के लिए आवश्यक हैं। एक अच्छा डोमेन आपके व्यवसाय की पहचान करेगा और आपके लक्षित दर्शकों को आकर्षित करने में मदद करेगा। एक अच्छी होस्टिंग आपके वेबसाइट को तेज़ और सुरक्षित रखेगी।

दोस्तों! यदि आप अपने site पर बोहत जल्द रिजल्ट देखना चाहते है तो आपको एक डोमेन और होस्टिंग खरीदने की सलाह दूंगा. आपको ये तो पता ही होगा की यह domain and hosting क्या है यदि नहीं पता तो कोई बात नहीं हम बताते है domain आपके वेबसाइट का नाम है जैसे मेरे वेबसाइट का नाम desijankari.com है उसी तरह hosting एक सर्वर है जो आपके वेबसाइट को तेज़ बनाती है और आपके data को सुरक्षित रखती है. Domain और होस्टिंग का खर्चा आपको ज्यादा से ज्यादा 3 से 4 हजार में होजायेगा. ये सिर्फ एक साल का प्लान है उसके बाद आपको रिन्यूअल कराना होगा.

तीन पेज अवश्य बनाएं

वेबसाइट बनाने के बाद सबसे पहले आपको तीन या चार page बनाने होंगे. जिसमे About us, Contact, और privacy policy, और आप चाहे तो कोई अन्य page बना सकते हैं. आपके वेबसाइट पर ये pages होना बोहत जरुरी हैं, इसके बिना आप जितना भी कोशिश करें आपका एडसेंस अप्रूव नहीं होगा.

इन तीनो pages की वजह से आपका site यूजर और google के के नजर में आपके site के प्रति एक अच्छा प्रभाव गिरेगा. और यदि कोई visitor आप से contact करना चाहे तो वह आपके contact us page से contact कर सकता हैं.

सही तरीके से पोस्ट लिखे

दोस्तों! कंटेंट ही आपके blog को सफल बनाने में मदत करता है इसलिये आपको अपने कंटेंट पे ज्यादा ध्यान देना चाहिए. मुझे अपने blog पर 8 पोस्ट पर एडसेंस का approval मिलगया था इसकी वजह सही तरीके से पोस्ट लिखना था. अभी AI का ज़माना है और आप ये सोंच रहे है की AI की मदत से कंटेंट लिख कर पोस्ट करदेंगे तो इससे आपके blog को आगे चलकर खतरा हो सकता है.

यदि आपको कंटेंट लिखना नहीं आता तो आप मुझे email करें. मैं आपके लिए बोहत ही कम दम में कंटेंट लिख कर देदूंगा. लेकिन किसी और के ऊपर डिपेंड होने से अच्छा है की आप खुद इसका अभ्यास करें.

पोस्ट ऐसा लिखे जिसको लोगों की जरूरत हो और वह गूगल पर सर्च कर रहे हो, पोस्ट मे Featured इमेज का उपयोग किया गया हो, पोस्ट मे पैराग्राफ ज्यादा लंबा न करें, पोस्ट मे सही जानकारी दी गई हो बस इतना ही करें।

आप पोस्ट ऐसा लिखो की वह यूजर के जरुरत को पूरा कर सके. ऐसा नहीं है की जो आपको समाज आया वही सवाल पर अपने कंटेंट लिख दिया और पब्लिश करदिया ऐसा नहीं चलेगा. Ex: अभी मैं यह पोस्ट लिख रहा हु जिसका title है ” Adsence approval kaise le ” इसे लिखने का मुख्य उद्देश्य इसे लोग search कर रहे है.

एक और बात आपके कंटेंट में सब सही जानकारी होनी चाहिए. अगर आप कुछभी उल्टा सीधा लिख कर पोस्ट करोगे तो वह कंटेंट Spam के निचे आजायेगा और आपका पोस्ट कभी rank नहीं करेगा.

 ट्रैफिक की चिंता न करें

अब बोहत से लोग ये सोंच रहे होते है की “यार मेरे blog पर ट्रैफिक नहीं आरहा है अब क्या करूँ”. अगर आप भी यही सोंच रखते है तो मैं 100% कह सकता हूं की आप 1-2 महीने से ज्यादा नहीं ठीक पाओगे. इसके आलावा कुछ लोग ऐसे भी सोंचते है के मेरे blog पर ट्रैफिक नहीं है इसलिये मेरा एडसेंस अब अप्रूव नहीं होगा. आपको क्या लगता है क्या ये सही है, नहीं ये सही नहीं है.

Google ने ये कभी नहीं कहा है की आपके वेबसाइट पर हम इतना ट्रैफिक रहने पर ही एडसेंस का अप्रूवल देंगे वरना नहीं देंगे. Example मेरा ही site लेलो मेरे site पर उस समय “0” ट्रैफिक था लेकिन फिर भी एडसेंस का अप्रूवल मिलगया क्यूंकि कंटेंट में दम था. इसलिये ट्रैफिक के पीछे मत भागो नियमित टाइम से कंटेंट लिखो और पब्लिश करो एक दिन ऐसा आयेगा की ट्रैफिक तुम्हारे रोकने पर भी नहीं रुकेगा .( मज़ाक है 😜 ) वक़्त लगता है लेकिन मेहनत करते रहना चाहिए.

इमेज का साइज़ अवश्य घटाएं

यदि आप google adsence का approval लेना चाहते है तो आपको इस बात का भी खास ध्यान देना चाहिए. Starting में नये ब्लॉगर अक्सर ये गलती कर बैठते है वह picture को जैसा है वैसे ही uploade कर देते है इससे आपकी site पर लोड गिरेगा और आपका site बोहत slow open होगा. इसकी वजह आपके द्वारा अपलोड किये गए पिक्चर का size बड़ा है.

इससे जो व्यक्ति उस blog पोस्ट को पढ़ने आया था वह तुरंत आपके पेज से बाहर आजायेगा और दूसरे पोस्ट देखने लगेगा. इसलिये आपको हमेशा अपने blog के featured image को किसी webtool से या किसी एप्लीकेशन की मदत से उस image का size compress कर देना चाहिए. अगर मेरी बात करें तो मैं अपने इमेज को 50kb के अंदर ही रखने की कोशिश करता हूं.

 Robot.txt का सही उपयोग करें

Google adsence को approve करवाने के लिए आपका blog पोस्ट google में index होना बोहत जरुरी होता हैं. इसके लिए आपको Robot.txt फ़ाइल को सही तरीके से set करना होता हैं. इसकी मदत से google को यह पता चलता हैं की आपके कौनसे page में क्या हैं और किस page पर क्रॉलर को भेजना हैं यह बताता हैं.

यदि आप इसे गलत तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो आपको एडसेंस का अप्रूवल लेने में थोड़ा दिक्कत हो सकता हैं. इसलिये आप यह सुनिश्चित करें कि आपकी साइट का सही हिस्सा Google में इंडेक्स हो रहा है या नहीं. अगर हो रहा हैं तो आपको AdSense का अप्रूवल मिलने में कोई समस्या नहीं आएगी.

निष्कर्ष

दोस्तों! उम्मीद हैं की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा. जिसमे हमने Google AdSense Approve कैसे करें? से जुडी सभी इम्पोर्टेन्ट जानकारी आपके साथ शेयर किया हैं. यदि आपके मन में इससे जुड़े कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. और इसे अपने दोस्तों और उन लोगो के साथ शेयर कीजिये जो ब्लॉगर बनना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं. धन्यवाद

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बड़ी मुश्किल से लिखा है, copy मत करो भाई 😅